मंदसौरमध्यप्रदेश

दिव्यांग कर्मचारी मनोहर पोरवाल से नपं सुवासरा सीएमओ द्वारा नाले की करवाई सफाई, पोरवाल समाज व नागरिकों ने जताया रोष

***************************

 मंत्री डंग से सीएमओ राठौर एवं कर्मचारी माली को तत्काल निलंबित कि मांग कि

सीतामऊ / सुवासरा। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के गृह नगर सुवासरा नगर पंचायत परिषद द्वारा दिव्यांग मनोहर पोरवाल कर्मचारी से नाले की सफाई करवाने का अनोखा कारनामा सामने आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत परिषद सुवासरा में पदस्थ सीएमओ संजय सिंह राठौर एवं लेखापाल गोपाल माली द्वारा रेलवे नाले के गंदगी की साफ-सफाई आंखों से दिव्यांग मनोहर पोरवाल मन्ना जी से करवाने का आदेश देकर साफ सफाई करवाई गई। साफ सफाई करते हुए मनोहर पोरवाल मन्ना जी का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सुवासरा नगर पंचायत परिषद चर्चा का विषय बन गई। जन चर्चा में कहा जा रहा है कि परिषद में दूसरे कर्मचारियों से नाले की सफाई नहीं करवाते हुए एक आंखों से दिव्यांग कर्मचारी से नाले की सफाई आखिरकार सीएमओ एवं लेखापाल द्वारा करवाकर एक आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग व्यक्ति से आखिरकार किस बात का बदला लिया जा रहा है।

यह बात जैसे-जैसे नगर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पोरवाल समाज में पहुंची पोरवाल समाज के पदाधिकारियों सहित नगर क्षेत्र के नागरिकों ने परिषद के इस आदेश की निंदा की तथा नगर परिषद के सीएमओ संजय सिंह राठौर और लेखापाल गोपाल माली को तत्काल निलंबन को लेकर मांग उठने लगी ।

युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल ने जताया रोष –

जैसे जानकारी पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पोरवाल को लगी उन्होंने तत्काल सीएमओ से चर्चा कर दिव्यांग से नाले की सफाई करवाने पर आपत्ति जताते हुए रोष व्यक्त किया। वही मामला बढ़ता गया और समाज के लोगों द्वारा कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को वस्तु स्थिति से अवगत करा कर दोनों अधिकारी कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई।

पोरवाल समाज सुवासरा व नागरिकों ने दिया कार्यवाही को लेकर ज्ञापन –

वही पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री पीरुलाल डपकरा के नेतृत्व में युवा संगठन पदाधिकारी पूरनमल चौधरी, पवन मुन्या, सावन काला, हरीश सेठिया,राजमल उदिया, राजेश पोरवाल, कृष्णकांत फरक्या, अभीषेक डपकरा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनील मांदलिया पोरवाल समाज सहित विभिन्न समाज जनों ने तहसीलदार सुवासरा को ज्ञापन देकर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की गई।ज्ञापन का वाचन राजेश गुप्ता चचू भाई द्वारा किया गया तथा आभार अशोक धनोतिया द्वारा माना गया।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त कर कलेक्टर को लिखा पत्र-

 वही कार्रवाई को लेकर पोरवाल समाज के महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल एवं पदाधिकारियों द्वारा मंदसौर जिला कलेक्टर को सुवासरा नगर परिषद द्वारा दिव्यांग मनीष पोरवाल से नाले की सफाई को लेकर अधिकारी और कर्मचारी पर हटाए जाने की कार्रवाई मांग की गई।

कैबिनेट मंत्री श्री डंग से कर्मचारियों अधिकारी दोनों पर तत्काल कार्रवाई कि मांग कि-

जन चर्चाओं और सोशल मीडिया के अनुसार नगर परिषद सीएमओ राठौर एवं लेखापाल गोपाल माली को निलंबित नहीं करने पर जगह जगह प्रशासनिक अधिकारियों को पोरवाल समाज द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। वही सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधी के रुप में क्षेत्रीय विधायक तथा कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के प्रति पोरवाल समाज को आक्रोश व्यक्त करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}