बिहारअंतर्राष्ट्रीयअपराधकार्रवाईरेलवे

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन चैन छिनैतों को रेलवे सुरक्षा बल  ने किया गिरफ्तार

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन चैन छिनैतों को रेलवे सुरक्षा बल  ने किया गिरफ्तार

 

 

 

डेहरी (रोहतास):– बिहार

 

 

 

गुरुवार को आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के सहायक उपनिरीक्षक हरेराम कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी अनिल प्रसाद,आरक्षी आर के सिंह, आरक्षी आर के सुब्रमण्यम तथा जीआरपी डेहरी ऑन सोन के अधिकारी व स्टाफ के संयुक्त टीम के द्वारा डेहरी ऑन सोन स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 06 पर अंतरराज्यीय गिरोह के 03 सदस्य (1) इस्माइल मंडल, उम्र 32 वर्ष, पिता शेर अली मंडल, ग्राम ब्यारसिंग, तालडीह पोल, थाना –कैनी, जिला– 24 परगना (पश्चिम बंगाल) (2) रिजाउल सरदार उम्र–44 वर्ष, पिता यूसुफ सरदार, ग्राम– ब्यारसिंग, तालडीह पोल, थाना –कैनी, जिला 24 परगना (पश्चिम बंगाल) (3) राजेश लस्कर उम्र 24 वर्ष, पिता आफत लस्कर, ग्राम हरदा, थाना बरईपुर, जिला 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया उनके पास से एक कोलगेट ट्यूब जिसमें 03 सोने का चेन वजन करीब 8 ग्राम 5 ग्राम एवं 6 ग्राम कुल 19 ग्राम, एक घड़ी एवं 15 सो ₹40 नगद बरामद हुआ बरामद सामान के संबंध में पूछताछ करने पर उपरोक्त तीनों अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि हम लोग 5- 6 दिन से डेहरी ऑन सोन स्टेशन के पास ही होटल में कमरा लेकर रहते थे एवं ट्रेनों के समय में स्टेशन पर आकर यात्रा करने के बहाने भीड़ का फायदा उठाकर महिला यात्रियों के गले से सोने की चेन नोच लेते थे, जिसे कॉलगेट पेस्ट के ट्यूब में छुपाकर रख देते थे । उपरोक्त सभी अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई वास्ते रेल पी पी डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}