रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 17 मार्च 2023

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

बाजना में 236 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ

रतलाम 16 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिले के बाजना में 236 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रत्येक वधु को योजना के तहत 55 हजार रूपए की सहायता प्रदान की गई। इसमें 38 हजार रूपए  वैवाहिक सामग्री प्रदान की गई। प्रत्येक कन्या को 11 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया।

बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केसुराम निनामा, सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामोर, जनपद अध्यक्ष श्री कैलाश मुनिया, उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र देवदा, श्री अंबाराम गरवाल, श्री प्रशांत अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री मनीष जैन, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री अल्फिया खान, उपसंचालक सामजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, तहसीलदार सुश्री रुपाली जैन, डॉ. विजय चारेल जिला पंचायत सदस्य शरद झोडिया, मोतीलाल निनामा, सुरेश सिंघाड़ उपस्थित रहे।

वैवाहिक आयोजन के दौरान कन्याओं और उनके माता-पिता उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी योजना के लिए धन्यवाद भी उन लोगों ने दिया जिस कारण से गरीब कमजोर वर्ग के माता-पिता को उनकी कन्या के विवाह की चिंता नहीं करनी पड़ी। अपनी कन्या के विवाह के लिए खर्च की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को भावी सुखद जीवन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

===============================

लाडली बिटिया का विवाह खुशी-खुशी संपन्न होने से खुश है भूराजी

रतलाम 16 मार्च 2023/ अपनी लाडली बिटिया गंगा का विवाह खुशी के साथ संपन्न हो जाने से खुश हैं भूराजी। जिले के बाजना में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजन संपन्न हुआ। शासन की इस योजना से 250 कन्याओं का विवाह खुशी के साथ संपन्न हुआ। सभी के मातापिताओं के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।

बाजना विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम तलाईखेड़ा के रहने वाले भूराजी गरीब आदिवासी हैं जो अपनी बिटिया के विवाह के लिए चिंतित थे। उनको पता था कि विवाह में काफी राशि की जरूरत होती है लेकिन बीघा जमीन के मालिक भूराजी के पास इतनी राशि नहीं थी। ऐसे में जब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन बाजना में होने तथा विवाह के लिए कन्याओं का पंजीयन हुआ तो भूराजी की लाडली बिटिया गंगा का भी नाम पंजीबद्ध हो गया।

गुरुवार को योजना के तहत गंगा का विवाह साआनंद संपन्न हुआ। लाडली बिटिया को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत  55हजार रूपए की सहायता प्रदान की गई जिसमें 38 हजार रूपए की सामग्री मिली और बाकी राशि का चेक वधू के नाम प्रदान किया गया। अपनी बेटी के हाथ पीले हो जाने और खुशी-खुशी विवाह संपन्न हो जाने से खुश भूराजी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद देता है।

===============================

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 16 मार्च 2023/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत 18 मार्च को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री गहलोत 18 मार्च को दोपहर 1:30 बजे रतलाम आकर रतलाम महू नीमच रोड कृषि उपज मंडी के समीप आयुष्मान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के शुभारंभ में सम्मिलित होंगे। श्री गहलोत 1:50 बजे ग्राम सरवड मे विधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना के निवास पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि देंगे। राज्यपाल श्री गहलोत इसी दिन दोपहर 2:20 बजे नागदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

===============================

सीजनल इन्फ्लूएंजा की रोकथाम व उपचार प्रबंधन के संबंध में एडवायजरी जारी

रतलाम 16 मार्च 2023/ सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1एन1/एच3एन2) वायरस इन्फ्लूएंजा ए का सब टाइप है। डब्ल्यू.एच.ओं. के अनुसार (एच1एन1/एच3एन2) इन्फ्लूएंजा पंक्षियों एवं दूसरें जानवरों से म्यूटेन्ट होकर इंसानों में फैलते हैं। वर्तमान में बुखार और सर्दी, खॉसी के मामलों में  बढोतरी हुई है, लोगों को थकान एवं कमजोरी से उबरने में 2 सप्ताह से ज्यादा का समय लग रहा है। वर्तमान में मौसम के बदलाव के कारण स्वाईन फ्लू सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1 एन1/ एच3एन2) मरीजों की स्क्रीनिंग निदान उपचार व रोकथाम हेतु दिशा- निर्देशों का कडाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी चिकित्‍सकों को अलर्ट रहने के ‍निर्देश जारी किए  गए हैं।

लक्षण :- अचानक खॉसी और खराश के साथ 100.4 डिग्री फारेनहाईट बुखार अन्य लक्षण-मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द, थकान, उल्टी और दस्त (बच्चों में अधिक) भरी या बहती हुई नाक आदि सामान्‍य लक्षण हैं। सांस लेने में तकलीफ, खून की उल्टी, परिवर्तित मानसिक स्थिति, थकान व कम दूध पीना (नवजात व छोटेबच्चों में), झटकें आना, मूत्र उत्पादन में कमी, 72 घंटो में प्रारंभिक लक्षणों का बने रहने या बिगडना, मधुमेह, क्रोनिक किडनी रोग आदि पुरानी रोगो की स्थितियों का बिगड जाना विशेष जटिल लक्षण हैं।

बचाव:- संक्रमण से बचाव के लिए मास्‍क पहनें और भीडभाड वाली जगहों पर जाने से बचें। छींकते और खांसते समय मुंह को रूमाल अथवा कपडे से ढकें, तरल पदार्थ पीऐं। अपने हाथों से मुह और नाक को ना छुएं। बुखार और बदन दर्द होने पर पेरासीटामॉल लें। हाथ ना मिलाऐं और संपर्क अभिवादनों का उपयोग ना करें। सार्वजनिक जगहों पर ना थूकें। डॉक्‍टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक्‍स एवं अन्‍य दवाईयां ना लें। दूसरों के साथ बैठकर भोजन ना करें।

सीएमएचओ ने बताया कि जिला स्तर, ब्लॉक स्तर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर होने वाली मासिक एवं साप्ताहिक बैठकों में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच3एन2) के रोकथाम एवं उपचार संबधित जानकारी से अवगत कराया  जा रहा है। सीजनल इन्फ्लूएंजा (एच1एन1/एच3एन2) की जॉच हेतु जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड बनाये गये है जिनमें मरीजों को भर्ती कर उपचारित किया जावेगा। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज मे भी आईसोलेशन वार्ड बनाये गये है। संदिग्ध मरीजों की जॉच हेतु आई.डी.एस.पी.शाखा को सूचना दी जा सकती है।

===============================

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

गुरुवार को लगभग 10,000 ईकेवाईसी की गई

3000 से अधिक महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए गए

रतलाम 16 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में शासकीय अमला जी जान से कार्य में जुटा है। प्रत्येक सीएससी सेंटर को सक्रिय किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने सीएससी सेंटर्स के निरीक्षण भी गुरुवार को किए।

गुरुवार को जिले में ईकेवाईसी पर सर्वाधिक जोर दिया गया। इस दिवस 9936 ईकेवाईसी की गई। बताया गया है कि 16 मार्च की अवधि में लाडली बहना योजना के लिए 1 लाख 44 हजार 154 महिलाओं के लिए ईकेवाईसी पूर्ण की जा चुकी थी। अभी 1 लाख 12 हजार 285 ईकेवाईसी और की जाना है। योजना का लाभ देने के लिए जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं हैं उनके बैंक खाते भी खुलवाए जा रहे हैं। गुरुवार को 3170 महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए गए।

योजना में शासन द्वारा सीधे महिलाओं के बैंक खातों में राशि अंतरित की जाएगी, इसलिए महिलाओं के बैंक खातों को डीबीटी इनेबल होना आवश्यक है। जिन महिलाओं के बैंक खाते डीवीडी इनेबल नहीं है उनके लिए कार्य किया जा रहा है। 16 मार्च को 3343 महिलाओं के बैंक खातों को डीबीटी इनेबल करवाया गया। अभी 1 लाख 79 हजार 342 महिलाओं के बैंक खातों को डीबीटी इनेबल कराया जाना बाकी है जिसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है।

===============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
19:54