मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 17 मार्च 2023

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी ने लाड़ली बहना योजना हेतु महिलाओं की ईकेवायसी करवाने में मदद की
मन्दसौर। 16 मार्च को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा विशेष कैम्प आयोजित कर लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु क्षेत्र की महिलाओं को ईकेवायसी करवाने में सहयोग प्रदान किया तथा महिलाओं को योजना की जानकारी दी।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण के लालाभाई अजमेरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु यह महत्वपूर्ण योजना महिलाओं हेतु शुरू की जा रही है जिसका अधिक से अधिक महिलाएं लाभ ले इस हेतु उनकी मदद की जा रही है।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था के अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, जन्नत बी, सलमा बी, यास्मिन बी, सरपंच प्रतिनिधि मुबारिक भाई, फिरोज लाला भाई, तैयब भाई, सलमा, अब्दुल, गफूर भाई आदि उपस्थित थे।
लालाभाई अजमेरी

================================

भारतीय खाद्य निगम की 51वी अखिल भारतीय इन्टर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
पहले दिन हेडक्वार्टर दिल्ली व वेस्ट जोन ने जीत दर्ज की, औंकार ने जड़ा शतक

मन्दसौर। भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के द्वारा मंदसौर के नूतन क्रिकेट स्टेडियम में जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 16 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही है। इस 51वीं अखिल भारतीय इंटर में भारतीय खाद्य निगम की सभी जोन की टीमें भाग लेंगी जिसमे ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन, साउथ जोन, हेडक्वार्टर और नॉर्थ ईस्ट जोन शामिल होगी। उक्त प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे है।
16 मार्च 2023 को उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथी वेस्ट जोन मुम्बई सी.जी.एम. श्री कमल शेख साहेब, विशेष अतिथि पूर्व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एफ. सी आई श्री मदनलाल राठौर , वेस्ट जोन मुम्बई जी.एम. श्री एल चतरू नायक थे। अध्यक्षता आई ए एस महाप्रबंधक मध्य प्रदेश श्री विशेष गढ़पाल एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिती के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव मंदसौर, जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग विजेन्द्र देवड़ा ने की।अतिथियों ने खिलाड़ियों परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान  ग्राउण्ड में फ्लेग मार्च भी निकला व खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई।
श्री अनिल कुम्हार मंडल प्रबंधक इंदौर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया आज का पहला मैच हेडक्वार्टर दिल्ली और ईस्टजोन कलकत्ता के बीच खेला गया। जिसमें ईस्ट जोन कलकत्ता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये जिसमें अनुजकुमार सिंह ने 34 रन बनाये तथा आकाश ने 2 विकेट लिये। जवाब में हेडक्वार्टर दिल्ली ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये। जिसमें उमंग शर्मा ने 53 रन बनाये तथा करनलाल व दीपक ने 2-2 विकेट लिये। इस रोमांचक मैच में हेडक्वार्टर दिल्ली ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच वेस्ट जोन और नार्थ ईस्ट जोन के बीच खेला गया। जिसमें वेस्ट जोन ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर शानदार 243 रन बनाये जिसमें औंकार गौरव ने 105 रन की शतकीय पारी खेली जिसका साथ सांकेत ने देते हुए 63 रन का योगदान दिया। जवाब में नार्थ इस्ट जोन 115 रन पर ही आलऑउट हो गई। वेस्ट जोन ने 128 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
दोनों मैच के अम्पायर अरविन्द कुमार उज्जैन, विजेन्द्र परिहार भोपाल, मोहम्मद इरफान भोपाल, स्कोरर नवीन खोखर मंदसौर रहे।
आज प्रातः 10 बजे वेस्ट जोन व साउथ जोन के बीच पहला मैच होगा। दूसरा मैच दोप. 2 बजे हेडक्वार्टर व नार्थ जोन के बीच नूतन स्टेडियम में होगा।
मोहम्मद परवेज
आयोजन सचिव
================================
बाबा रामदेव के आशीर्वाद से देश व प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, 600 किमी प्रतिज्ञा पदयात्रा में शामिल हुए पदयात्रियों का सम्मान कर भेंट किए प्रतीक चिन्ह
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मोदी हटाओ, राहुल गांधी लाओ, देश बचाओ संकल्प के साथ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र द्वारा मल्हारगढ़ से बाबा रामदेवरा रुनिजा राजस्थान तक 600 किलोमीटर प्रतिज्ञा पदयात्रा के सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को पदयात्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया व उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरुप तस्वीर भेंट की।  उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने मल्हारगढ़ बाबा रामदेव मंदिर से 16 अगस्त 2022 से यह पैदल यात्रा निकाली थी, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शामिल हुए थे। यह यात्रा 2 सितम्बर 2022 को 600 किलोमीटर दूर रामदेवरा रुनिजा तक पहंुची थी, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए थे। गुरुवार को सभी पदयात्रियों का सम्मान समारोह भैंसाखेड़ा डेम स्थिति भैंसासरी माताजी मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल ने कहा बाबा रामदेवजी के आशीर्वाद से देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी ओर मल्हारगढ़ विधानसभा में भी कांग्रेस जितेगी। मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा तपस्या कभी व्यर्थ नही जाती है, मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पैदल-पैदल 600 किलोमीटर की पदयात्रा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो तपस्या की है, उसका फल आने वाले चुनाव में मिलेगा। नीमच मंडी व जनपद के पूर्व अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर ने कहा मल्हारगढ़ विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता अपार मेहनत करते है और इस मेहनत का फल निश्चित मिलेगा। जिला संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य ओमसिंह भाटी, कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा आदि ने विचार रखे। इस अवसर पर कांग्रेस नेतागण सोमिल नाहटा, प्रकाश राठौर, मंगेश संघई, चन्द्रशेखर पालीवाल, रुपल संचेती, कर्मवीरसिंह भाटी, जगदीश फौजी, भोपालसिंह सोलंकी, कमल परसिंधिया, धर्मेन्द्र धनगर, वीरेन्द्र राणावत, सय्यद मन्सूरी, अजय राणावत, बालेश्वर पाटीदार, मनजीतसिंह मनी, चंचलेश व्यास, बंशीलाल पाटीदार, जाहिर पठान, रंगलाल धनगर, शुभम कुमावत, दिनेश राठौर, सुरेश पाटीदार, शीतलसिंह बोराणा, किशोर गोयल, अशोक खिंची, गोविन्दसिंह लदूना, भगतराम डाबी, विनोदसिंह, तुलसीराम पाटीदार, विनोद पटेल, अनिल बोराना, गफ्फारभाई, युसूफ मेव, अनिल पोरवाल, मलिक कुरेशी, पंकज बोराना, गणपतलाल पंवार, गोपाल रांका, राजेश भारती, सुनील पाटीदार, जसपालसिंह आंजना, दिनेश कारपेंटर, दिलीप पाटीदार, मानसिंह चोहान, मनोहर सोनी, ईशु धनगर, संदीप सलोद, अर्जुन गुर्जर, निर्मल राठौर, गोपाल पाटीदार, रामप्रसाद राठौर, श्यामा बेरागी, हेमन्त शर्मा, अशांशु संचेती, बद्रीलाल धनगर, सुरेश भाटी, भरत पाटीदार, अनिल पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार, कन्हैयालाल गुर्जर, आनन्द हुपेले, प्रीतपालसिंह शक्तावत, नागूसिंह शक्तावत, श्रीपालसिंह शक्तावत, भारतसिंह, श्याम सोनी, मोहित, रमेश पाटीदार, परशुराम पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, रामेश्वर राठौर, विजेश मालेचा, महेश डांगी, अर्जुन गुर्जर, दिलीप यादव, नीतिन विजयवर्गीय, रामप्रसाद फरक्या, श्यामलाल लकुम, विजयसिंह चिपलाना, ईशु धनगर, कृष्णकान्त माली, अजीत लाला, राहुल कीथिरिया, दशरथ सरगरा, प्रहलाद धमधारा, सुन्दरलाल परिहार, सत्यनारायण, रमेश गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, दिनेश पाटीदार, बाबू मेवाती, रामचन्द्र करुण, गोर्धनलाल अहिरवार, मनोहर सोनी, भूपेन्द्र महावर, कंवरलाल वर्मा, इशरत शेख, रफीक मन्सूरी, मजीद खान, श्याम जाट, राकेश सेन, रघु गुर्जर, सईद भाई, रईस मन्सूरी, प्रहलाद पंवार, सुन्दर बडगोत, अकरम मन्सूरी, अल्ताफ रंगरेज, नरेश जजवानी, कमलेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, हरिप्रसाद माली, बगदीराम दायमा, विनोदसिंह चोहान, पवन पाटीदार, राजेन्द्रसिंह, बंशीलाल गुर्जर, लक्ष्मीनारायण कारपेंटर, ओमप्रकाश नाई, अमृतराम हाबरिया, आजाद पठान, भेरु कुमावत, शोकत मन्सूरी, चर्तुभुज रायकवार, रामलक्ष्मण धाकड़, लालचन्द सैनी, राधेश्याम सूर्यवंशी, जुझारसिंह कामलिया, उदयसिंह बोराना, विजय पाटीदार रजनीश, भंवर राठौर, कचरुलाल कचनारा, अरविन्द सोनी, बहादूरसिंह गुर्जर, देवीलाल पाटीदार, महेश सेन, धूलसिंह राजपूत, कमलेश पाटीदार, रामेश्वर गुर्जर, पंकज बुमनिया, अनिल मालवीय, रमेश मालवीय, अजय लकुम, गोपाल जोकचन्द्र, सुनील जोकचन्द्र, अजय जोकचन्द्र, राजेश मालवीय, नन्दराम मालवीय, अफसर मन्सूरी, सहित बड़ी संख्या में  कांग्रेसजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन पार्षद बाबू मन्सूरी ने किया। आभार धर्मेन्द्र धनगर ने माना।
================================
सकल पंच वसीठा धोबी समाज का होली मिलन समारोह 18 मार्च को
मंदसौर। सकल पंच वसीठा धोबी का होली मिलन समारोह श्रीराम मंदिर पशुपतिनाथ प्रांगण मंदसौर में दिनाँक 18 मार्च 2023 शनिवार दोपहर 2 बजे आयोजित होगा। जहां पर महिलाओं का सामुहिक गणगौर चल समारोह दशपुर कुंज से प्रारंभ होगा जो विभिन्न मार्गो से होता हआ श्रीराम मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में पहुंचेगा। उसके बाद समाजजनों का सामुहिक भोज शाम 5.30 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें धोबी समाज के समस्त समाजजन सपरिवार सादर आमंत्रित हैं
================================
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की मल्हारगढ में कार्यवाही, चार संस्थानों से सेम्पल
मंदसौर। 16 मार्च गुरूवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए जिले के मल्हारगढ में स्थित चार खाद्य संस्थानों से गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें अब राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेंगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुरूवार को मल्हारगढ में निरीक्षण के दौरान सांवलिया दूध डेयरी मल्हारगढ से दूध, सांची दूग्ध सहकारी समिति बरखेडा देवडूंगरी मल्हारगढ से दूध, चैधरी मिल्क सेन्टर से दूध और सोलंकी किराना स्टोर्स चंदवासा मल्हारगढ से पापड का नमूना लिया गया जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

बी एस जामोद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मंदसौर

================================
17 मार्च को दच्छा माता पूजन एवं कथा का होगा आयोजन

मन्दसौर। चैत्र बदी 10 दच्छामाता पूजन शुक्रवार दिनांक 17 मार्च 2023 को प्रातः 6 से सायं 6 बजे तक महादेव चबुतरा कालका माता रोड़, ब्रह्मणेश्वर घाट पशुपतिनाथ रोड़ तथा यश बालाजी संजीत रोड़, मंदसौर पर शास्त्रोक्त विधि से पूजन सम्पन्न कराई जायेगी। तथा नल राजा दम्पत्ति रानी की कथा पंडित श्रीधर व्यास द्वारा सुनाई जावेगी। दस तार व दस गठान का डोरा भी दिया जायेगा। माताएं बहने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा एवं पूजन का लाभ ले।

पं. श्रीधर व्यास

================================
20 मार्च को नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री जैन  पदभार ग्रहण करेगे
मंदसौर। आगामी 20 मार्च सोमवार को मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री विपिन जैन समारोह पूर्वक पदभार ग्रहण करेगे। गांधी चैराहा मंदसौर पर सुबह 11 बजे आयोजित भव्य समारोह में पूर्व मंत्री एवं इंदौर, उज्जैन संभाग प्रभारी श्री सज्जनसिंहजी वर्मा सहित मंदसौर जिला प्रभारी श्री मुजीब कुरेशी एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण पदभार ग्रहण समारोह में भागीदारी करेगे।
मंदसौर जिले के समस्त ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो, मोर्चा संगठनो, विभागो, प्रकोष्ठो के अध्यक्षो, मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो से सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आगामी 20 मार्च सोमवार को आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में भागीदारी करे।

================================

मंदसौर की प्राचीन पहचान है लाख की चूड़ियां

कई परिवार तीन पीढ़ियों से चूड़ी निर्माण के माध्यम से आत्मनिर्भर बने

मंदसौर 16 मार्च 23/ लाख की चूड़ियां बरसों से मंदसौर की पहचान है। नयापुरा रोड बरगुंडा गली के कई परिवार 3 पीढ़ियों से चूड़ी निर्माण में लगे हैं। इस माध्यम से वे ना केवल आत्मनिर्भर हो चुके बल्कि कई सहयोगियों को भी रोजगार दिला रहे। मंदसौर में लाख से बनी चूड़ियों की डिमांड मालवांचल समेत राजस्थान, गुजरात जैसे कई राज्यों में है। इसका रॉ मटेरियल अहमदाबाद और रायपुर से आता है। वैसे लाख की इन चूड़ियों का इतिहास सिंधु घाटी सभ्यता के वक्त से माना जाता है और उस दौर में मोहन जोदड़ो (सिंध, पाकिस्तान) की खुदाई से नृत्य करती युवती (डांसिंग गर्ल) की जो मूर्ति मिली थी, उसने भी हाथ चूड़ियां पहन रखी हैं। इस प्रकार इन चूड़ियों का इतिहास हमारी सभ्यता में हजारों वर्ष पुराना है।

मंदसौर की यही पहचान अब निरंतर विस्तार ले रही है। मंदसौर की बात करें तो चूड़ी निर्माण कार्य में 100 से अधिक परिवार संलग्न हैं। जो न केवल शहर में विक्रय करते बल्कि अंचल के मल्हारगढ़, भानपुरा, गरोठ, दलौदा, सुवासरा, शामगढ़ तहसीलों व आसपास के जिलों व राज्यों में भी व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं। चूड़ी निर्माण करने वाले श्री धनराज लक्षकार कहते हैं। समाज का एक बड़ा तबका चूड़ी निर्माण कार्य से जुड़ा है। इसके अलावा कई नौकरीपेशा भी हैं। समाज के ही श्री पूनमचंद पिता मुन्नालाल की तो अपनी अलग पहचान है, वे धोती-कुर्ता, काली टोपी पहनकर मंदसौर के गली-मोहल्लों में चूड़ी की पेटी लेकर घूमा करते थे। समाज जन लाख की सामग्री बाजार से लाते और पक्का रंग लाकर निर्माण प्रक्रिया में जुटे रहते हैं। हालांकि समय के साथ निर्माण सामग्री में आने वाला कोयला व सह उत्पाद भी महंगे हुए हैं, लेकिन आज भी इसकी खरीदारी बढ़ती जा रही है। हर मांगलिक कार्य में लाख की चूड़ियां पहनने की परंपरा प्राचीन समय से ही रही है। जैसे करवाचौथ, गणगौर, हरतालिका तीज, माताजी पूजन इत्यादी। लाख की इन चूड़ियों की खासियत है कि इनकी बनावट मन को लुभाती है और इनका आकर्षक कलर, डिजाइन व्यक्ति को इनकी ओर आकर्षित करती हैं। यही वजह है कि समय के साथ लाख की चूड़ी के इस व्यापार में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल रही है। 

वेद, महाभारत, शिवपुराण जैसे प्राचीन ग्रंथों में भी है लाख का उल्लेख मिलता है। लाख की चूड़ियां बनाना ऐसी विधा है जिसके निर्माण में पुरुष और महिलाओं दोनों की जरुरत होती है। आज भी लाख की चूड़ियां बनाने में सदियों पुरानी तकनीक का ही उपयोग हो रहा। इस तरह मंदसौर में कई ऐसे परिवार हैं जो लाख की चूड़ियों की निर्माण विधि, व्यवसाय को जीवित रखे हुए हैं और इस उत्पाद को मंदसौर की पहचान बनाने में सरकार की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना एवं प्रशासन का प्रयास सराहनीय भूमिका निर्वहन कर रहा है। 

================================

समग्र आईडी की ईकेवासी नि:शुल्‍क करवाएं

मंदसौर 16 मार्च 23/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र ईकेवासी कराने के लिए राशन दुकान, एमपी ऑनलाईन, सीएससी कियोस्‍क एवं स्‍वयं के द्वारा समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर ईकेवासी कर सकते है। ईकेवासी के लिए निम्‍म दस्‍तावेज समग्र नंबर, आधार कार्ड एवं समग्र से लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जावे। किसी प्रकार की सहायता के लिए 0755-2700800 पर कॉल करें। समग्र ईकेवासी पूर्णत: नि:शुल्‍क है। 

================================

जिन जिलों में विमानतल/हवाई पट्टी बनाई जा सकती हैं, वहाँ प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें : राज्य मंत्री श्री परमार

विमानन विभाग की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई 

मंदसौर 16 मार्च 23/ स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में आज विमानन विभाग की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश में हवाई यातायात के विकास संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा है कि जिन जिलों में हवाई पट्टियाँ/ विमानतल बनाए जा सकते हैं, वहां प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें।

सचिव विमानन श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि 52 जिलों में से 30 जिलो में विमानतल/हवाई पटिटयाँ उपलब्ध हैं। इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहों (छतरपुर) तथा जबलपुर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अड्डे हैं। प्रदेश स्थित 13 शासकीय हवाई पट्टी रतलाम, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, उमरिया, रीवा, शिवपुरी, सागर, गुना, सिवनी और दतिया को पायलट प्रशिक्षण, एयरो स्पोटर्स तथा अन्य उड्डयन गतिविधियाँ संचालित करने तथा एयरक्रॉफ्ट रिसाइकिलिंग के लिए निर्धारित वार्षिक शुल्क पर वैमानिक संस्थाओं को आवंटित की गई हैं। इससे प्रतिवर्ष लगभग 1 करोड़ 60 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त होता है। इन संस्थाओं में प्रतिवर्ष लगभग 200 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करते है, जिससे रोजगार के अवसर भी मिलते है। इसके अतिरिक्त शासकीय हवाई पटिटयों को एन्युटी मॉडल पर विकसित और विस्तार करने की योजना भी प्रक्रियाधीन है। श्री पोरवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (आर.सी.एस) में ग्वालियर से बैंगलौर, कोलकाता, जम्मू, तथा हैदराबाद रूट पर एवं जबलपुर से बिलासपुर रूट हवाई सेवाएँ संचालित हो रही है। साथ ही राज्य शासन आर.सी.एस के तहत अन्य स्थानों को भी वायु सेवा से जोड़ने के लिये प्रयासरत हैं। इन्दौर विमानतल को कस्टम नोटिफाईड एयरपोर्ट घोषित किया गया है। इन्दौर विमानतल से अंतराष्ट्रीय कार्गो सेवा भी वर्तमान में चालू है। प्रदेश के औदयोगिक क्षेत्र सिंगरौली में नवीन हवाई पट्टी की स्वीकृति जारी कर दी गई है, जिसका कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही स्थानीय निकायों को हवाई पार्किंग/लेण्डिंग सुविधा मिलना प्रारंभ हो जायेगी। ग्वालियर में वर्तमान में निर्मित एवं संचालित विमानतल के विस्तार एवं विकास हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 57.952 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। उज्जैन में 27 सितंबर 2022 को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में उज्जैन हवाईपट्टी पर बड़े विमानों की लेण्डिग सुविधाएँ उपलब्ध कराने हवाई पट्टी का विकास और विस्तार की परियोजना स्वीकृत करने का संकल्प पारित किया गया था, जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

रीवा के आस-पास काफी किलोमीटर के दायरे में कोई भी विमानतल उपलब्ध एवं संचालित नहीं है। रीवा में हवाई सेवाओं की अपार संभावनाएँ हैं। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित एवं विस्तार करने के बाद बोइंग आदि जैसे बढ़े विमानों की आवाजाही सुलभ हो सकेगी। इससे रीवा शहर प्रदेश एवं देश के बड़े तथा प्रदेश से सटे उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों से जुड़ सकेगा। प्राधिकरण द्वारा रीवा हवाई पट्टी को उड़ान योजना में विकसित करने हेतु चिन्हित किया गया है। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने प्रथम चरण में वर्तमान में उपलब्ध लगभग 61.945 एकड़ शासकीय भूमि प्राधिकरण को उपलब्ध की गई है। साथ ही 290 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध करने संबंधी आदेश जारी कर दिये गये हैं। समिति सदस्य विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल, श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री घनश्याम सिंह एवं श्री राकेश मावई तथा आयुक्त विमानन श्री चंद्रमौली शुक्ल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

================================

भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

20 मार्च तक होगा आयोजन

मंदसौर 16 मार्च 23/ सचिव भारतीय खाद्य निगम ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम क्षैत्रीय खेलकूद प्रोत्‍साहन समिति द्वारा नूतन क्रिकेट स्‍टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह 20 मार्च तक 51वीं अखिल भारतीय इन्‍टर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय खाद्य निगम की सभी जोन की टीम भाग लेंगी। इसमें इस्‍टजोन, वेस्‍टजोन, नार्थजोन, साउथजोन, हेडक्‍वार्टर ओर ना‍र्थ ईस्‍ट फंट ईस्‍ट शामिल होगी। 

================================

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का कार्य करने में मंदसौर प्रदेश में प्रथम 

योजना के प्रति बहनों का उत्साह प्रशंसनीय

मंदसौर 16 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति बहनों का उत्साह प्रशंसनीय है। बहनों के सशक्तिकरण की दृष्टि से यह अति महत्वपूर्ण योजना है। विभागीय अधिकारी और जिला स्तर पर पदस्थ प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी योजना से जुड़ी प्रक्रियाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज समत्व भवन के मंथन कक्ष में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन से जुड़ी आवश्यक तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र बहनों का ई-केवायसी से जुड़ा कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिलों में कार्य को गति मिली है। मंदसौर, उज्जैन, राजगढ़, बालाघाट और इंदौर इस कार्य में प्रदेश के 5 शीर्ष जिलों में शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का औपचारिक शुभारंभ कर चुके हैं। योजना में 25 मार्च से आवेदन भरवाने का काम शुरू होगा। आगामी 10 जून से पात्र बहनों को प्रति माह 1000 रूपए मिलना प्रारंभ हो जायेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जिससे महिलाओं को आवेदन की पूर्ति में कठिनाई न हो। आवेदन भरने के लिये वार्ड और ग्राम में ही औपचारिक कार्यवाही पूर्ण करवाई जाएगी। जन-प्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और सामाजिक कार्यकर्ता बहनों के हित में सक्रिय भूमिका निभा कर योजना के क्रियान्वयन में सहयोग देंगे।

================================

मंदसौर में शिवना शुद्धिकरण को लेकर एक बार फिर अव्यवस्थित बेतरतीब और और दूरदर्शिता वाली योजना का क्रियान्वयन हो चुका है
उक्त बात
नेता प्रतिपक्ष
रफत पयामी ने इस  प्रेस वक्तव्य के माध्यम से बताया कि मंदसौर में शिवना शुद्धिकरण को लेकर मंदसौर का हर नागरिक जागरुक है और यथा समय शिवना शुद्धिकरण के लिए मंदसौर की सामाजिक संस्थाओं आम जनों ने कांग्रेस जनों ने इसलिए हमेशा शिवना शुद्धिकरण में भागीदारी की है
की मंदसौर की जीवनदायिनी नदी शिवना शुद्ध हो  आज जब केंद्र सरकार से ₹28 करोड  शिवना शुद्धिकरण के लिए मंजूर हो कर आए हैं
और उस योजना का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है
तब बहुत सारे सवाल दिमाग में आ रहे हैं
इस कार्य के लिए पीआईयू को एजेंसी बनाया गया है सवाल यह है कि एजेंसी किसी को भी बनाए
योजना तकनीकी रूप से सही नहीं होने पर  इसका खामियाजा मंदसौर शहर के नागरिकों को ही भुगतना पड़ेगा
क्योंकि शिवना मंदसौर की जीवनदायिनी है और इस नदी में गंदे पानी का मिलना मंदसौर के लोगों को लिए एक बहुत ही हानिकारक है वर्तमान में शिवना शुद्धिकरण को लेकर जो एक सीवरेज लाइन डाली जा रही है उसमें तकनीकी रूप से बहुत सारी कमियां हैं
जैसे कि ₹28 करोड की यह कुल राशि इस मद में मिली है जिसमें कि 4 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाली जा रही है जिसमें कुल 1 मीटर के पाइप डाले जा रहे हैं जो कि अपर्याप्त हैं
================================

पूरे शहर का गंदा पानी उस 1 मीटर के छोटे गैलन के पाइप से कैसे निकलेगा

जब बाढ़ का पानी आएगा तो क्या पाइप चौक नहीं होंगे

क्या नगरपालिका 20 फीट गहरी और 4 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन को साफ कर पाएगी

पाइप लाइन में कितने नालों का पानी आएगा योजना ड्राइंग में कुल 11 नाले दर्शाए गए हैं जबकि मंदसौर शहर में कुल 25 नाले हैं इस संबंध में जब नगरपालिका के पार्षदों की ओर अध्यक्षों की एक मीटिंग पीआईयू अधिकारी के साथ की गई तब इन सारे सवालों का जवाब भी संतोषप्रद नहीं दे पाए
नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने कहा कि हमारी चिंता इस बात को है कि जिस तरीके से
काला भाटा की योजना फेल हो गई जिस तरीके से चंबल की योजना तकनीकी रूप से सफल नहीं हो पाई
अमृत वन में जो टंकियां बनाई गई थी उसमें से टंकीया फ्लॉप हो गई
मंदसौर शहर के लोग पानी की समस्या से यथावत जूझ रहे हैं एक बार फिर 28 करोड़ की एक बड़ी राशि वाली योजना फेल होने की स्थिति में है इस संबंध में मंदसौर के जिम्मेदार लोगों को ध्यान देना चाहिए वरना आने वाले समय में पुनः समाजसेवी संस्थाओं को आम जनों को शिवना शुद्धिकरण के लिए तगारीयां ही उठानी है
इस संबंध में जिम्मेदारों को आगे आकर योजना की कमियों को दूर करके मंदसौर के हित में कार्य करना चाहिये

================================
बड़ेसाथ ओसवाल समाज की गोठ का आयोजन 19 मार्च को
युवा इकाई द्वारा ढूंढ एवं महिला इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

मन्दसौर। बड़ेसाथ ओसवाल समाज मंदसौर द्वारा रंग तेरस पर्व पर समाज की सामूहिक गोठ का आयोजन 19 मार्च रविवार को शाम 4 बजे से जैन महाविद्यालय महू-नीमच रोड़, मंदसौर पर होगा। इस दिन समाज की युवा इकाई द्वारा ढूंढ का आयोजन भी किया जाएगा तथा महिला इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
उक्त बात बड़ेसाथ ओसवाल समाज महामंत्री विजय सुराणा ने बड़ेसाथ ओसवाल युवा इकाई द्वारा रंगतेरस को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप कही। सह कोषाध्यक्ष राजू भाई संचेती ने कहा कि समाज का युवा समाज की रीढ़ होता हैं। और ओसवाल समाज के युवा अपने कर्तव्य का अच्छी तरह पालन कर रहे है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे युवा इकाई उपाध्यक्ष जयेश डांगी ने बताया कि रंग तेरस पर युवा इकाई द्वारा ढूंढ रखी गई है जिसमें 30 मार्च 2022 से 17 मार्च 2023 के मध्य नवागत शिशु बालक-बालिकाओ का जन्म हुआ हो उन सभी का स्वागत सम्मान ढूंढ के आयोजन के साथ किया जाएगा। उक्त अवधि के बीच जिन भी परिवारों में बालक/बालिका का जन्म हुआ है वह अपना नाम युवा इकाई के उपाध्यक्ष जयेश डांगी मो.नं. 7000921731 पर दिनांक 17 मार्च तक लिखा सकते है।  इस दिन युवा जोड़ो अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को सदस्यता लेना आवश्यक होगा।
मेडिकल टेस्ट में मिलेगी समाज सदस्य को 20 प्रतिशत छूट-श्री डांगी ने बताया कि युवा इकाई द्वारा समाज के सभी घरों में महावीर संजीवनी कार्ड भी वितरित किये जायेंगे। इस कार्ड के माध्यम से मंदसौर नगर के प्रमुख लैब व डायग्नोसीस सेंटर पर  बड़ेसाथ ओसवाल समाज के परिवार के सदस्यों को जांच पर 20 प्रतिशत छूट प्राप्त होगी।
बैठक में युवा इकाई के परामर्शदाता अंकित कीमती, कपिल भंडारी, प्रतीक चण्डालिया, अजीत खटोड़, अप्रेश भण्डारी, महामंत्री कमलेश सालेचा, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मुरड़िया, पिंकेश चौरड़िया, गौरव नाहर, जयंत चौधरी, आयुष मारू, दिशांत डांगी, मंगलम डोसी, भाविक संचेती, दीपक लोढ़ा, अंशुल जैन, प्रणय धाकड़, यश नाहर, संयम मुरड़िया, अर्पित मुरड़िया, अपूर्व डोसी, यश बाफना, प्रशांत जैन, राहुल तलेरा आदि उपस्थित थे। संचालन युवा इकाई उपाध्यक्ष जयेश डांगी ने किया एवं आभार महामंत्री कमलेश सालेचा ने माना।
================================
ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे रखकर डोडाचूरा तस्करी करने वाले आरोपी को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1 लाख रूपये का जुर्माना

मंदसौर।  माननीय विषेष न्यायधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी सुमित कुमार उर्फ सतीष पिता जोगेन्द्रपाल सिख 25 साल नि0 नफरी कालोनी नवा शहर जिला एसबीएस पंजाब को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुये धारा 8/15 सी एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 23.12.2018 को थाना पिपलियामंडी पर पदस्थ सउनि विजय पुरोहित को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मंदसौर तरफ से हाईवे रोड से एक टाटा मिनी ट्रक में दो व्यक्ति पषु आहार के कटटो के नीचे डोडाचूरा के कटटे भरकर लेकर आ रहे है जो नीमच चित्तौड होते हुए पंजाब तरफ जावेगे यदि तत्काल नाकाबंदी की जावे तो सफलता मिल सकती है उक्त सूचना पर विष्वास कर रवाना होकर मीनाक्षी ढाबे व ब्रिज के बीच व पिपलियामंडी हाईवे ब्रिज के वहां नाकावंदी कर उक्त मिनी ट्रक को रोककर उसमें बैठै व्यक्तियों से नाम पता पूछते उन्होंने अपने नाम सतीष उर्फ सुमित कुमार पिता जोगेन्द्रपाल सिख तथा दूसरे ने अपना नाम निषानसिंह पिता भुटटा सिंह लुधियाना पंजाब का रहने वाला बताया दोनों आरोपियों ने मिनी ट्रक में पषु आहार के 300 कटटों के नीचे तीन काले रंग के कटटो में 78 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया गया था। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया। बाद थाना वापसी पर थाना पिपलियामंडी पर अप0क्र0 398/2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया।  थाना पिपलियामंडी पुलिस द्वारा प्रकरण में संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा किया गया।

================================

उपभोक्ताजागरूकतापरव्याख्यानकाआयोजन

मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत उपभोक्ता संरक्षण एवं अधिकार विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री पवन शर्मा एवं श्री रॉकी सिंह यादव उपस्थित थे। विशेष वक्ता के रूप में विशेष लोक अभियोजक एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह चौहान उपस्थित थे।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने विषय की प्रासंगिकता से विद्यार्थियों कोअवगत कराते हुए स्वागत उद्बोधन दिया।

विशेष वक्ता केरूप में श्री भगवान सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सदैव जागृत रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने उपभोक्ता फोरम के चुनिंदा प्रकरणों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।

इस अवसर पर संकाय की अतिथि विद्वान डॉ. निवृत्ति दुबे द्वारा शोधकार्य के रूप में झाबुआ जिले के ट्राईबल कम्युनिटी पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. कविश पाटीदार ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.आर. नलवाया ने माना ।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.सी. गुप्ता, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. एस.के. तिवारी, डॉ.आर.सी.डाड, प्रो. योगेश पटेल, डॉ. गोरा मुवेल एवं प्रो. उष्मीता निगम सहित वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

================================

 

रीक्षा के दौरान स्टूडेंट के मोबाईल चोरी करने वाले आरोपियों को हुआ 6-6 माह का कारावास 

मंदसौर।  माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान निकिता वार्ष्णेय साहब द्वारा आरोपीगण 01) शाहरूख कोका पिता साबिर कोका उम्र 20 साल नि0 मुल्तानपुरा मंदसौर 02) अंकलेष चौहान पिता राधेष्याम चौहान 21 साल नि0 मयूरी कालोनी संजीत नाका मंदसौर को अपराध में दोषी पाते हुये 6-6 माह का कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन सहा0 मीडिया सेल प्रभारी/एडीपीओ बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 31.07.2016 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मै पीजी कॉलेज मंदसौर में पढाई करता हूं। उक्त दिनांक को दिन में करीब 15ः00 से 18ः00 बजे पीजी कॉलेज में सेमेस्टर के एग्जाम होने से अपना व सहपाठी मितेष पंजाबी, कृष्श्णा सोलंकी ने अपने अपने मोबाईल सहपाठी माया प्रजापति की टीव्हीएस स्कूटी की डिक्की में रखकर लॉक कर दिये थे तथा सभी परीक्षा देने के लिए परीक्षा कक्ष में गये थे परीक्षा होने के बाद बापस सभी आये और स्कूटी की डिक्की में देखा तो डिक्की में सभी के मोबाईल नही थे जिन्हें अज्ञात व्यक्ति ने चुराया था पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान के दौरान चोरी करने वाले आरोपीगण को ज्ञात कर गिरफतार कर पूछताछ करने पर उनसे चोरी के मोबाईल जप्त किये तथा सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजय वसुनिया द्वारा किया गया।

================================

जिला राजपूत समाज का होली मिलन समारोह 19 मार्च को
 मंदसौर । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला राजपूत समाज संगठन ट्रस्ट का वार्षिक होली मिलन समारोह एवं अधिवेशन 19 मार्च को दोपहर 2:00 अभिनंदन रोड स्थित पद्मावती रिसोर्ट पर रखा गया है जिसमें  पूरे जिले के समाजजन भाग लेंगे इस अवसर पर जिलेभर से समाज के प्रतिभावान छात्र ,छात्राओं को उनकी योग्यता अनुसार पुरस्कृत किया जाएगा तथा जो जनप्रतिनिधि  वर्ष 2022-23 में सरपंच, जनपद प्रतिनिधि, जिला पंचायत प्रतिनिधि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद  चुन कर आये है । उनका भी सम्मान समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया जावेगा । वार्षिक अधिवेशन में समाज की संपूर्ण गतिविधियां की जानकारी आय और व्यय के ब्यौरे सहित दी जावेगी  ।नव निर्माणाधीन एमआईटी कॉलेज के सामने बालिका छात्रावास के निर्माण एवं आगे की गतिविधियों पर भी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला जाएगा समाज के अध्यक्ष रघुनाथसिंह कांचरिया ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ने अधिक से अधिक समाज जनों को समारोह में भाग लेने की अपील की है उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता राजेंद्र सिंह राणा ने दी है।

================================

मंदसौर विश्वविद्यालय में दोदिवसीय वार्षिक समारोहस्पंदन’ 17 मार्च से

मंदसौर, 15 मार्च, 2023 स्पंदन 223 का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव मंदसौर विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहाहै जो 17 से 18 मार्च, 2023 तक आयोजित होगा।कुलाधिपति और मप्र के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र नाहटा और कुलपति (ब्रिगेडियर) डॉ. भरत सिंह रावत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रमके उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. चंदर सोबती होंगे और आईपीएस अधिकारी डॉ वरुण कपूर विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा दूसरे दिन कमांडेंट एमसीटीई लेफ्टिनेंट जनरल के एच गवास मुख्य अतिथि, पूर्वआईपीएस अधिकारी और मेवाड़ विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर आनंद वर्धन शुक्ला सम्मानित अतिथि, और भेल  के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक जगदीश तनवानी विशिष्ट अतिथि होंगे। स्पंदन 2023 समारोह एक तकनीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य छात्रों को उनकी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए एक ज्ञानवर्धक मंच प्रदान करना। साथ ही उनके पेशेवर ज्ञान और कौशल को बढ़ाना। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों एवं तकनीकी, औद्योगिक और कॉर्पोरेट विशेषज्ञों के बीच एक आपसी समवय बनता है। जिससे दोनों ही लाभान्वित होते हैं। विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलते हैं तो उद्योगों को पेशेवर मानव संसाधन।

इस समारोह में गैरतकनीकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं जैसे आइडियाथॉन, हैकाथॉन, रोबोरेस, डिकोडिंग, लघु फिल्म, कचरे से निर्माण, पूर्ण वार्ता, कागज प्रस्तुतियां, कनेक्शन (मजेदार घटना), विपणन और बिक्री, कविता लेखन और सस्वर पाठ, खेल, नृत्य, गायन जैसी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित कि जाएँगी।विजेताओं को कई रोमांचक पुरस्कारों और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
स्पंदन 2023 में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार हो रहा है जिसका विषय है ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन में उभरते प्रतिमान’। प्रख्यात वैज्ञानिक, प्रमुख उद्योगपति और प्रतिष्ठित अनुसंधान स्नातक के विशिष्ट प्रोफेसर डेटा विज्ञान, क्वांटम, ब्लॉक चेन, प्रबंधन, नेटवर्क और साइबर सुरक्षा, क्लाउड रोबोटिक्स, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रानिक हाइलाइट, ईवी तकनीक, वैकल्पिक विद्युत निर्माण, स्वास्थ्य देखभाल, कार्यात्मक व्यंजन और न्यूट्रास्युटिकल, फोरेंसिक विज्ञान और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विमर्श होगा|  

================================================================

सेन समाज जिलाध्यक्ष के अतिरिक्त सभी कार्यकारिणी भंग
पूर्व पदाधिकारी अपने पदों का उपयोग नहीं करें- शंभुसेन राठौड़

मन्दसौर। सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शंभुसेन राठौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मंदसौर जिला सेन समाज के चुनाव हुए लगभग 1 माह होने आया है, इस चुनाव में श्री जितेन्द्र गेहलोद को जिलाध्यक्ष समाज के द्वारा बनाया गया है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद जिले के एवं नगर के सभी समाजबंधुओं के पद समाप्त हो चुके है लेकिन कुछ पदाधिकारी अभी भी पदों का उपयोग कर रहे है जो नहीं होना चाहिये।
श्री राठौड़ ने सभी पूर्व पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि जब तक नये पद की घोषणा नहीं हो जाती तब तक अपने पूर्व पदों को उपयोग नहीं करे। जरूरत पड़ने पर पद के पूर्व लिखकर  का उपयोग करे तथा समाज में शिष्टाचार, सामंजस्य एवं एकता का वातावरण निर्माण करने में अपना योगदान दे।
पूर्व पदाधिकारियों से इसकी अपील सेन समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद, पूर्व युवा अध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व वरिष्ठ नगर अध्यक्ष शांतिलाल गेहलोद, पूर्व वरिष्ठ नगर अध्यक्ष प्रहलाद परिहार (बंटू भाई) पूर्व नगर युवा अध्यक्ष अर्जुनसेन राठौड़ (छोटू भाई), ओमप्रकाश खिची, श्याम कुमार गेहलोद, डॉ. राजेश बोराना, मनीष सेन राठौर, अनिल परिहार, बद्रीलाल गेहलोद, हरिश परमार आदि ने की है।
================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}