नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 25 मार्च 2023

********************

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का नीमच हेलीपेड पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आगवानी कर आत्‍मीय स्‍वागत किया

नीमच 24 मार्च 2023, मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान का शुक्रवार 24 मार्च को अपरान्‍ह में नीमच हेलीपेड पहुचने पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आगवानी कर उनका आत्‍मीय स्‍वागत किया। इस अवसर पर हेलीपेड पर मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का सूक्ष्‍म, लघु, मध्‍यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, संस्‍कृति ,पर्यटन धा‍र्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहारगरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा,     संभागायुक्‍त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिह, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला,  पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिह जाट, पूर्व विधायक श्री विज्‍जु बना, श्री लक्षमणसिह भाटी, श्री सत्‍तु गोयल आदि ने आत्‍म‍ीय स्‍वागत किया। मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान का हेलीपेड से मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल तक जगह-जगह विभिन्‍न संगठनों के व्‍दारा स्‍वागत किया गया

==========================

लाड़ली बहना योजना” महिलाओं की जिन्दगी बदलने का मिशन : मुख्यमंत्री श्री चौहान

25 मार्च से लिए जाएंगे योजना के आवेदन
मुख्यमंत्री ने योजना क्रियान्वयन के संबंध में मंत्रीगण, सांसद, विधायक और कलेक्टरों से की वर्चुअल चर्चा

नीमच 24 मार्च 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 25 मार्च से प्रदेश में मातृ शक्ति की सेवा का महायज्ञ आरंभ हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन प्राप्त करना आरंभ किया जाएगा। यह साधारण कार्य नहीं, अपितु महिलाओं की जिन्दगी बदलने का मिशन है। सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी योजना के क्रियान्वयन से मिशन मोड में अंतर्रात्मा से जुड़ें। योजना लागू करने की सफलता इसी में है कि हम बिना परेशानी और कठिनाई के महिलाओं के आवेदन प्राप्त करें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम और वार्ड में संवेदनशीलता के साथ आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जाए। जिला स्तर पर अग्रिम रूप से विस्तृत और माइक्रो प्लानिंग कर गतिविधियाँ क्रियान्वित की जाएँ। गाँव और वार्ड में लगने वाले शिविरों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

     नीमच के एनआईसी कक्ष में प्रदेश की पर्यटन संस्‍कृति एवं धर्मस्‍व मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल व अन्‍य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। 

     मुख्यमंत्री श्री चौहान समस्त मंत्रीगण, सांसद, विधायक और कमिश्नर-कलेक्टर्स से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन संबंधी वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के विरूद्ध एफआईआर कर कड़ी कार्यवाही करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ई-केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी करने के लिए पैसा माँगता है तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर कर कड़ी कार्यवाई की जाए। ई-केवाईसी के लिए बनाए गए केन्द्रों पर यह स्पष्ट लिखा जाए कि ई-केवाईसी नि:शुल्क होगा। इसके लिए किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, ई-केवाईसी करने का पैसा राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गाँव या वार्डों में नेटवर्क की समस्या के कारण ई-केवाईसी करने में कठिनाई हो, वहाँ की बहनों को जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था कर अन्य केन्द्रों पर ले जाकर ई-केवाईसी कराया जाए। योजना में शत-प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित करने के लिए पैम्फलेट का वितरण, लोक गीतों से और मुनादी करा कर प्रचार-प्रसार करें। अनंतिम सूची गाँव और वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पां की जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी मॉनिटरिंग : समस्या समाधान के लिए जारी होगा फोन नम्बर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या न आए, इसके लिए सतत् मॉनिटरिंग के साथ आवश्यक समन्वय के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा जा रहा है। महिला-बाल विकास विभाग की ओर से फोन नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर समस्या समाधान के लिए संपर्क किया जा सकेगा।

=============================

भगवान वही निवास करते है जहां बहन और बेटियों का सम्‍मान किया जाता है-मुख्‍यमंत्री 

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने नीमच में राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 

दो लाख से अधिक युवाओं को हितलाभ वितरित किया

मुख्‍यमंत्री ने 1798 करोड की गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्‍यास किया

मुख्‍यमंत्री ने नीमच में भादवामाता कॉरिडोर बनाने की घोषणा की एवं 3 मेडिकल कॉलेजो का नामकरण किया

नीमच 24 मार्च 2023, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने शुक्रवार को नीमच में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक युवाओं को खुद का रोजगार स्‍थापित करने के लिए विभिन्‍न योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया। मुख्‍यमंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में कहा, कि मैने बचपन से बेटा और बेटी में भेदभाव होते देखा है यह भेदभाव परिवार एवं समाज व्‍दारा किया जाता है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भगवान भी वही निवास करते है यहां बहन और बेटी का सम्‍मान होता है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कई बार मॉं की कोख को कत्‍तखाना बना दिया जाता है। इन्‍ही सबको देखते हुए मैने लाडली लक्ष्‍मी योजना बनाई है। अब बेटी जन्‍म से ही लखपति होगी। अब तक 44 लाख 50 हजार लाडली लक्ष्‍मी बनाई जा चुकी है। लाडली लक्ष्‍मी बेटी जब मेडिकल एवं इंजिनियर कॉलेज में प्रवेश लेगी, तो उनकी फीस सरकार भरेगी। 

     मुख्‍यमंत्री ने उपस्थित लोगो को सम्‍बोधित करते हुए घोषणा की कि नीमच जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्‍था के केंद्र महामाया मां भादवामाता में जल्‍द ही भादवामाता कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने संभाग के तीन मेडिकल कॉलेजों का नामकरण किया। मुख्‍यमंत्री ने बताया, कि नीमच के मेडिकल कॉलेज का नाम अब से स्‍वर्गीय श्री विरेन्‍द्र कुमार सखलेचा होगा। वहीं मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम स्‍वर्गीय श्री सुन्‍दरलाल पटवा एवं रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम स्‍वर्गीय डॉ.लक्ष्‍मीनारायण पाण्‍डेय के नाम से होगा।  

मुख्‍यमंत्री ने 1798 करोड की गांधी सागर जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया

मुख्‍यमंत्री ने 1798 करोड की गांधी सागर जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास किया। इस योजना से 915 गांवों के 1.70 लाख परिवारों को हर घर नल से मिलेगा जल। मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने इस अवसर पर 255.78 करोड की लागत से नीमच में बनने वाले चिकित्‍सा महाविद्यालय भवन का शिलान्‍यास किया। साथ ही नवीन मण्‍डी प्रांगण डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण भी किया।

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोजगार दिवस कार्यक्रम में नीमच से मुरैना के हितग्राही फारूख खान, बैतूल के रोहित यादव, गुना के विवेक सोनी एवं  सतना के विरेन्‍द्र मिश्रा से वर्चुअल संवाद किया। 

   मुख्‍यमंत्री ने विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं में 2 लाख 31 हजार युवाओं को हितलाभ का वितरण किया :-मुख्‍यमंत्री ने दो लाख 31 हजार से अधिक युवाओं को हितलाभ का वितरण किया। इनमें सर्वाधिक स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1 लाख 81 हजार 193 युवाओं को 1,62,380 लाख का लोन दिया गया। उद्यम क्रांति योजना के तहत 13,514 युवाओं को 65,539 लाख रूपए का ऋण वितरण किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 2921 हितग्राहियों को 292 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10,107 को 27,170 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 18,993 को 5683 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 1277 को 1737 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 22 समूह को साढ़े 74 लाख और 703 समूह को 1325 लाख का क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया।     

          इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 1075 को 10553 लाख, संत रविदास स्व-रोजगार योजना में 436 को 1684 लाख, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 423 को 237 लाख, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना में 535 को 2018 लाख और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 558 युवाओं को 297 लाख रूपये से अधिक का ऋण वितरित किया।

   मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने 1798.05 करोड की गांधीसागर जल समूह प्रदाय योजना का शिलान्‍यास किया। इस योजना से 915 गांवों के 1.70 लाख परिवारों को हर घर नल से मिलेगा पानी।

मुख्‍यमंत्री ने नीमच में 255.78 करोड के नवीन मेडीकल कॉलेज भवन का शिलान्‍यास किया

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने 255.78 करोड लागत से नीमच में बनने वाले नवीन चिकित्‍सा महाविद्यालय भवन का शिलान्‍यास किया। नवीन चिकित्‍सा महाविद्यालय नीमच कनावटी में 9.745 हेक्‍टर भूमि पर बन रहा है। मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्‍य रूप से प्रशासनिक भवन, बालक, बालिका छात्रावास भवन, कार्मिशियल सेंटर, शव परीक्षण भवन, कर्मचारियों के लिए विभिन्‍न प्रकार के आवासीय भवन, बहुमंजलीय आवास, छात्रों के मनोरंजन के लिए कक्ष एवं 12 कक्षों का विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मेडीकल कॉलेज में एसबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटे उपलब्‍ध रहेगी। 

मुख्‍यमंत्री ने नवीन मंडी प्रांगण डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण किया

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान  ने नवनिर्मित कृषि उपज मंडी प्रांगण डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण किया। मण्‍डी प्रांगण के बनने से नीमच जिले के अतिरिक्त मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार, खण्डवा, देवास, हरदा इत्यादि जिलों के कृषकों को अपनी कृषि उपज विक्रय करने में काफी आसानी होगी एवं शहर की भीड़-भाड़ से दूर सीधे बायपास से नवीन मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु अपनी कृषि उपज ले जा सकेगे। 

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैने कल ही एक नई योजना मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है। इस योजना में प्रतिभाशाली युवाओं को प्रायवेट सेक्‍टर में काम सिखने भेजेंगे। इस योजना के तहत काम सिखने के दौरान युवाओं को 8 हजार रूपये महिना छा‍त्रवृति भी दी जावेगी। 

15 अगस्‍त तक सरकारी नौकरियों में एक लाख लोगों की भर्ती कर दी जाएगी

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि म.प्र.सरकार 15 अगस्‍त 2023 तक सरकारी नौकरियों में एक लाख युवाओं की भर्तीयां कर देगी। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि अब युवाओं को हर परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्‍क नहीं देना पडेगा, एक ही बार परीक्षा शुल्‍क देकर हर बार प्रतियोगी परिक्षाएं युवा दे सकेगे। श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को एक लाख से 50 लाख तक की लोन की गारंटी सरकार देगी। इस लोन से युवा अपना खुद का व्‍यवसाय कर सकेंगे। 

10 जून से महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये आएंगे

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना जिंदगी बदलने वाली योजना है। ऐसी योजना प्रदेश के अलावा दुनिया में कही नहीं बनी है। लाडली बहना योजना में महिलाओं को अब आय प्रमाण पत्र नहीं देना होगा, केवल फार्म में घोषणा करनी होगी कि उसकी आय सालाना 2.50 लाख रूपये से कम है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि योजना अंर्तगत ईकेवायसी बनाने के लिए ग्रामों में शिविर लगेंगे। 10 जून से महिलाओं के खातों में एक हजार रूपये की राशि जमा करा दी जावेगी। 

फसल नुकसान का मुआवजा दिया जावेगा

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि से नष्‍ट हुई हर प्रकार की फसलों के लिए प्रति हेक्‍टेयर 32 हजार रूपये के मान से किसानों को मुआवजा राशि दी जावेगी। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि डिफाल्‍टर हो चुके किसानों का ऋण भी सरकार चुकाएगी। इसके लिए ढाई हजार करोड रूपये का प्रावधान किया गया है।                  

      मुख्‍यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर बंगला बगीचा समस्‍या के समाधान के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण करने की बात कही और कहा कि जल्‍द ही नीमच में फोर लाईन सडक का निर्माण किया जायेगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम और अच्‍छा काम करना चाहते है। इसके लिए जनता हमें निरंतर सहयोग दे। 

      इसके पहले मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहनों एवं कन्‍याओं का पूजनकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्‍यमंत्री ने प्रतिकात्‍मक रूप से हितग्राहियों को ऋण राशि के चेक वितरित किए।मुख्‍यमंत्री ने विभिन्‍न विभागों के स्‍टॉलों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

     नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में अपने अध्‍यक्षीय उदबोधन में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि प्रदेश में अप्रैल 2020 से अब तक विभिन्‍न रोजगार दिवस कार्यक्रमों के माध्‍यम से तीस लाख 64 हजार 233 युवाओं को स्‍वरोजगार के अवसर प्रदान किये गये है। इन्‍दौर व पीथमपुर के बाद उज्‍जैन संभाग के नीमच जिले में 175 नये उद्योगो की शुरूआत हुई है। उन्होने जावद क्षैत्र में संचालित स्‍वस्‍थ्‍य जावद की पहल के बारे में बताते हुए कहा, कि स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण का दूसरा चरण प्रारम्‍भ किया गया है। उन्‍होने जापानी लेंग्‍वेज़ व शिक्षा के क्षैत्र में किये गये नवाचार के बारे में भी बताते हुए कहा, कि जावद की आंगनवाडियों को प्‍ले स्‍कूल के रूप में बदला गया है। 

    सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा कि मुख्‍यमंत्री जी ने प्रदेश की तस्‍वीर बदलने का काम किया है। महिलाओं के लिए महिला शसक्‍त को चरितार्थ किया है। सांसद श्री गुप्‍ता ने क्षेत्र में रेल्‍वे व सीआपीएफ परिसर में हुए विकास कार्यो के बारे में भी बताया । 

      विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने अपने स्‍वागत उदबोधन में नीमच शहर की बंगला–बगीचा समस्‍या के निराकरण के लिए विसंगतियों का समाधान करने, डूंगलावदा से भाटखेडा तक फोरलेन सडक स्‍वीकृत करने का भी आगृह मुख्‍यमंत्री जी से किया ।

    विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि गांधीसागर से पेयजल की योजना जिले में लाकर, मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने भागीरथ बनकर नीमच आये है। इस योजना से हर घर को नल से जल मिलेगा। उन्‍होने मनासा क्षैत्र की शेष रही 10 ग्राम पंचायतों को भी इस येाजना में शामिल करवाने की मांग मुख्‍यमंत्री जी से की। विधायक श्री मारू ने अतिवृष्टी, ओलावृष्‍टी से पीडित किसानों को हुए नुकसान का सर्वे करवाकर उन्‍हे मुआवजा दिलाने तथा आगामी अप्रेल तक डयू ऋण राशि जमा करवाने की किसानों को छूट दिलाने का आगृह भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार, ने किया तथा अंत में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। प्रारम्‍भ में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर, एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा  एवं विधायक श्री परिहार, श्री मारू  व जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्‍वागत किया । 

    इस अवसर पर प्रदेश की पर्यटन व संस्‍कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक गरोठ श्री देवीलाल धाकाड, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, राजस्‍थान के पूर्व मंत्री श्रीचन्‍द्र कृपलानी, पूर्व विधायक श्री विजेन्‍द्रसिंह मालाहेडा, जिला पंचायत  श्री सज्‍ज्‍नसिंह चौहान, नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडापूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, श्री पवन पाटीदार, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, उदयोग आयुक्‍त श्री पी नरहरि, संभागायुक्‍त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल, एसपी श्री सूरजकुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एसएस कनेश  व अन्‍य अधिकारी, जिले की जनपद पंचायतों के अध्‍यक्ष, नगरीय निकायों, के अध्‍यक्षगण, गणमान्‍य नागरिक, प्रिंट एंव इलेक्‍टूॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, हितग्राही एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन, शहरवासी, एंव महिलाए उपंस्थित थी।          

================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}