मंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ तहसील के गांव शेरगढ़ की समस्याओं को लेकर शिवसेना ने जनपद सीईओ को दिया आवेदन

सीतामऊ तहसील के गांव शेरगढ़ की समस्याओं को लेकर शिवसेना ने जनपद सीईओ को दिया आवेदन
सीतामऊ । शेरगढ़ ग्रामवासियों को लेकर शिवसेना द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराकर जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु सिंह को आवेदन दिया गया सुनील शर्मा शिवसेना राज्य प्रमुख एवम श्री मति श्यामा देवी नायक प्रदेश महिला उप राज्य प्रमुख की अगुवाई में गांव शेरगढ़ की कई महिला एवम ग्राम वासी जनपद कार्यालय पहुंचे जहा सड़क, पानी, नाली,साफ सफाई को लेकर ग्रामवासी आक्रोशित थे जिसको लेकर शिवसेनिक ग्राम वासी पहुंचे जनपद कार्यालय जहा सीओ द्वारा 15 दिन का आश्वाशन दिया गया प्रमुख मांग पूरी कर दी जाएगीबिजली कटौती बिजली की समस्या को लेकर भी सीतामऊ एवम लदुना बिलजी ऑफिस भी शिवसेनिक ग्राम वासी पहुंचे जहा ग्रामीणों ने बताया गांव में 10 दिन से लाइट नहीं हे केबल भी जल चुकी है और एक ट्रांसफार्मर पर 100 से अधिक मीटर लगाए हुए हे जिसको लेकर सुनील जी शर्मा ने बिजली अधिकारी अमित सिंह से बात करी जिन्होंने 24 घंटे में समाधान को लेकर बात हुई और लोड को लेकर एक और ट्रांसफार्मर बड़ाने की बात कही l
इस मौके पर शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा, महिला राज्य उप प्रमुख श्यामा देवी नायक, उज्जैन संभाग आईटी सेल प्रमुख शैलेंद्र विश्वकर्मा , हेमंत शर्मा साथ ही शेरगढ़ के शिवसेना कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।



