
==…=================
आलोट। स्थानीय जांगड़ा पोरवाल समाज धर्मशाला पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की बैठक आयोजित कि गई जिसमें आगामी 18 मार्च2023 राजा टोडरमलजी की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। संगठन की बैठक दिलीप मुजावदिया मेडिकल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में राजा टोडरमल जी की जयंती धूमधाम से मनाने एवं चल समारोह में भव्यतापूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया स्वागत भाषण तहसील अध्यक्ष एडवोकेट राजेश मंडवारिया ने दिया ।
राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र काला ने बताया की कार्यक्रम भव्य किया जावे नगर अध्यक्ष अमित काला जिलाउपाध्यक्ष विठ्ठल मोदी पवन मेहता दिलीप मांदलिया आशीष काला राजेश भैसोटा सुरेश मांदलिया मनोज काला पंकज चौधरी गौरव झंडी पंकज काला राहुल पोरवाल आयुष पोरवाल विष्णु पोरवाल राजेश झंडी दिलीप काला सौरभ गुप्ता और भी कई युवा उपस्थित थे संचालन गौरव भैसोटा ने किया और आभार जिलाध्यक्ष कमल गुप्ता ने माना।