मंदसौरमंदसौर जिला
सूर्य नगर में भव्य सेन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा क साथ सक्रिय एवं अग्रणी सेन बंधुओं का हुआ सम्मान

==========
मन्दसौर। सूर्य नगर (अफजलपुर) में सकल सेन समाज द्वारा निर्मित सेन मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सेन बन्धुओं ने भाग लिया। इस आयोजन में सेन समाज के सक्रिय एवं अग्रणी समाजजनों सहित अर्थदान एवं समयदान देने वाले सेन बंधुओं का दुपट्टा पहनाकर एवं तलाई वाले बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर जिला प्रभारी शंभुसेन राठौड़, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व वरिष्ठ नगर अध्यक्ष शांतिलाल गेहलोद, पूर्व नगर युवा अध्यक्ष अर्जुन सेन राठौड़ (छोटू), प्रहलाद परिहार, मनीष सेन राठौड़ (मोनू), अनिल परिहार, बद्रीलाल गेहलोद, हरिश परमार आदि उपस्थित थे।