अपराधमध्यप्रदेशरीवा

बैंक में इंटरव्यू के बहाने महिला को बंधक बनाकर लूटा, ड्राइवर को भी पीटा

////////////////

 

घटना को अंजाम देने के बाद 25 लाख की कार सहित मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार 

✍🏻 विकास तिवारी

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर 25 लाख की कार सहित मोबाइल वा अन्य सामान लेकर आरोपित फरार हो गए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर के पास मौजूद टीवीएस एजेंसी के समीप की बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। सिविल लाइन थाना पहुंचे फरियादी से पूरे मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार जानकारी ले रहे हैं। वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच और अपराधियों की पता तलाशी के लिए रवाना हो चुकी है।

बंधन बैंक में धोखे से बुलाया गया था

बताया जा रहा है कि बंधन बैंक में इंटरव्यू के लिए महिला को धोखे से बुलाया गया था। जैसे ही महिला अपने कार चालक के साथ इंटरव्यू देने पहुंची। उसी समय आरोपितों ने महिला और उसके कार चालक को बंधक बना लिया और दोनों के साथ जमकर मारपीट भी की गई। जिसके बाद बदमाश कार सहित अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए। विन्ध्या श्रीवास्तव ने बताया कि मैं इंटरव्यू देने पहुंची। वहां पहुंचते ही उन सभी को देखकर मुझे शक हो गया। जिसके बाद जैसे ही मैं वहां से जाने लगी वैसे ही आरोपितों ने मुझे बंधक बना लिया।

मेरे मुंह को टेप से बाध दिया था

आरोपितों ने मेरे मुंह को टेप से बांध दिया और साथ ही बाहर वेटिंग रूम में मेरा इंतजार कर रहे मेरे ड्राइवर को भी पीटकर बांध दिया। बदमाश 8 की संख्या में थे जो घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। वे मेरा फ़ोन लेकर मुझसे मेरे अकाउंट की डिटेल और निजी जानकारियां मांग रहे थे। उनके हाथ में बड़े-बड़े धारदार चाकू थे। जिन्हें दिखाकर वो लगातार धमकी भी दे रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित की गई।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित की गई

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि इंटरव्यू लेने वाले ठग आरोपितों पर जैसे ही विन्ध्या श्रीवास्तव को शक हुआ वे वॉश रूम के बहाने वहां से निकलने का प्रयास करने लगीं, लेकिन वे वहां से सुरक्षित निकल पातीं इसके पहले ही आरोपितों ने उन्हें बंधक बनाकर उनकी सोने की चेन, दो अंगूठियां और उनकी कार लेकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर पूरे मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटना की जानकारी होते ही तत्काल चारों दिशाओं की सीमाओं पर चेकिंग लगा दी है। साथ ही पूरे मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपितों का पता लगाने के लिए हमारी अलग-अलग टीमें अलग-अलग दिशाओं में रवाना की गई है।

इन्होंने क्या कहा

लूट की घटना प्रकाश में आई है, अलग-अलग टीमों का गठन कर अपराधियों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

-विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक, रीवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}