समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 16 मार्च 2023

पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 15 मार्च 2023, एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत बरखेडामीणा में 11 अगस्त 2022 को कुंए में डूबने से बालक चेतन की मृत्यु हो जाने पर मृतक चेतन के वारिस पिता मुकेश एवं माता देवकन्याबाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
==============================
आंगनवाडी सहायिका के पद की अनन्तिम सूची जारी
नीमच 15 मार्च 2023, महिला एवं बाल विकास परियोजना नीमच शहरी जिला नीमच के रिक्त पद आंगनवाडी, सहायिका की अनन्तिम सूची वार्ड क्रं.20 केन्द्र क्रं.32 व वार्ड क्रं.4 केन्द्र क्रं.6 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए खण्डस्तरीय चयन समिति की बैठक एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसके वार्ड क्रं.20 केन्द्र क्रं.32 की सहायिका एंव वर्ड क्रं.4 केन्द्र क्रं.6 की अनन्तिम सूची जारी की गई है।
जिस किसी को चयन सूची पर कोई आपत्ति हो,तो वे अपनी लिखित आपत्ति मय दस्तावेज के कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एंव बाल विकास परियोजना नीमच शहरी कक्ष क्रं.38(कलेक्टोरेट परिसर कक्ष नीमच) में सात दिवस में प्रात:11 से शाम 6 बजे तक अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। इस के पश्चात कोई आपत्ति स्वीकार नही की जावेगी। यदि आपत्ति प्राप्त नही होती है, तो इस सूची को अन्तिम सूची मानकर नियुक्ति आदेश जारी कर दिये जायेगें। सूची का अवलोकन नगरपालिका, एसडीएम कार्यालय नीमच एवं संबंधित आंगनवाडी केन्द्र पर किया जा सकता है।
==============================
आईटीआई जावद में प्लेसमेंट ड्राईव 17 मार्च को
नीमच 15 मार्च 2023, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जावद में 17 मार्च 2023 को प्लेसमेंट केम्पस ड्राईव प्रातः11 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मेसर्स इप्का लेबोरेटरीज प्रा.लि.रतलाम एवं एम/एस टेनेको एयर इंडिया लिमिटेड पीथमपुर की कम्पनियां सम्मिलित हो रही है। इस प्लेसमेंट ड्राईव में 12वीं पास एवं सभी ट्रेड के आईटीआई उतीर्ण 18 से 35 वर्ष आयु सीमा के प्रशिक्षणार्थी बायोडाटा एवं आवश्यक दस्तावेजो के साथ शामिल हो सकते है। संस्था में उपस्थित होकर दी गई, लिंक एवं क्यूआर कोड द्वारा पंजीयन कर सकते है। अधिकाधिक आवेदक केम्पस प्लेसमेंट में शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। https://forms.gle/P8kRRzZgDXnGsxwn7 पर पंजीयन किया जा सकता है।
==============================
मोहम्मद अल्ताफ को पीएम स्वनिधि योजना से मिला सहारा
नीमच 15 मार्च 2023, पीएम स्वनिधि योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण पाकर अपना स्वंय का फल फ्रूट विक्रय का व्यवसाय कर बं.नं.-32 नीमच निवासी मोहम्मद अल्ताफ पिता हकीम काफी खुश है। इस योजना से कोरोना के संकटकाल मे मोहम्मद अल्ताफ को काफी सहारा मिला है। नगरपालिका परिषद नीमच के माध्यम से पीएम स्वनिधि शहरी पथ विक्रेता योजना के तहत लॅाकडाउन मे क्रमश:10 हजार, रूपये का एसबीआई बैंक दशहरा मैदान नीमच से ऋण लेकर मोहम्मद अल्ताफ ने फल, फ्रुट विक्रय का काम प्रारम्भ किया। उसका यह काम चल निकला और इससे उसे अपने परिवार के भरण पोषण में काफी मदद मिली।अल्ताफ ने 10 हजार रूपये का ऋण चुका दिया, तो उसे 20 हजार व 50 हजार रूपये का ऋण पुन: मिल गया ।
मोहम्मद अल्ताफ खुश है, कि तो पीएम स्वनिधि पथ पर विक्रेता योजना से उसे काफी मदद मिली। इस योजना में ऋण लेकर उसने फल, फ्रूट विक्रय कार्य को परिवार का भरण पोषण का जरिया बना लिया है। मो.अल्ताफ इस मदद के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए, उनका आभार व्यक्त कर रहा है।
==============================
जावद में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट के समाधान संबंधी बैठक सम्पन्न
नीमच 15 मार्च 2023, उपखंड जावद में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीईओ जनपद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद, जावद, सिंगोली, अठाना, सरवानिया महाराज, डिकेन, रतनगढ़, नयागांव एवं सभी पंचायत सचिवों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल समस्या के समाधान तथा लाडली बहना योजना में किए जाने वाले ईकेवाईसी एवं आधार लिंकिंग के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, नगर परिषद अध्यक्ष अठाना श्रीमती रिंकू जैन, नगर परिषद अध्यक्ष नयागांव श्री मुकेश जाट, नगर परिषद अध्यक्ष रतनगढ़ एवं सिंगोली उपस्थित थे।
==============================
एनएसडीसी द्वारा इंटरनेशनल जॉब फेयर आयोजित
नीमच 15 मार्च 2023, नेशनल स्कील डेवल्पमेन्ट कारर्पोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को नेशनल स्कील डेवल्पमेन्ट कारपोरेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल जॉब फेयर द्वारा ओवरसीज प्लेसमेंट का अवसर प्रदान किया जा रहा है। हाईब्रिड मॉडल पर ऑनलाईन-आफलाईन आयोजित यह जॉब फेयर के विभिन्न चरणों में रहेगा। जिले के अंतर्गत युवाओं को इंटरनेशनल जॉब फेयर में भाग लेने के लिए कौशल महोत्सव पोर्टल पर 19 मार्च 2023 तक आवश्यक रूप से पंजीकृत करवाने का आगृह किया गया है। जिससे, कि अधिकाधिक संख्या में युवा लाभाविंत हो सके। पंयजीन के लिए
https://kaushalmahotsav.nsdcdigital.org/international/Candidate/Candidate-Registration
पर पंजयीन करवाया जा सकता है।
==============================
भूमि अधिग्रहण के संबंध में दावे आपत्तियां आमंत्रित
नीमच 15 मार्च 2023,कलेक्टर एवं जिला भूअर्जन अधिकारी नीमच व्दारा मनासा तहसील अंतर्गत मनासा भाटखेडी बायपास निर्माण से प्रभावित होने वाली मनासा तहसील के ग्राम परोत पिपलिया स्थित भूमि सर्वे नम्बर 229/1 रकबा 0.040 हेक्टेयर निजी भूमि आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति के तहत अधिग्रहण की जाना है। ग्राम परोत पिपलिया के भूमि स्वामी राजेश पिता मुन्नालाल सराह निवासी मनासा की सर्वे नम्बर 229/1/1 रकबा 0.020 एवं भूमि स्वामी सुनील पिता मुन्नालाल सराह निवासी मनासा की भूमि सर्वे नम्बर 229/1/2 रबका 0.020 हेक्टेयर इस तरह कुल रकबा 0.040 हेक्टेयर भूमि लोक निर्माण विभाग संभाग नीमच के पक्ष में क्रय करने पर विचार किया जा रहा है।
अत: समस्त प्रभावित भूमिधारकों को सूचित किया है, कि क्रय की जाने वाली भूमि के स्वत्व के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो, तो वह इस सूचना के प्रकाशन से 15 दिवस की समय सीमा में कलेक्टर न्यायालय नीमच में आधार सहित अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। समय सीमा के पश्चात प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।
==============================
कोंग्रेस नेता भानुप्रताप सिंह की महत्वपूर्ण मांग –
नीमच की बहुआयामी प्रगीति के लिए विकास प्राधिकरण का हो गठन – भानुप्रताप सिंह।।
रतलाम सहित अन्य स्थानों पर गठित हुए विकास प्राधिकरण लेकिन नीमच विधायक की ढिलाई से नही मिल रहा नीमच को लाभ । —
नीमच । नीमच जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने भाजपा सरकार और क्षेत्रीय विधायक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की जन्म स्थली , राज्य के सीमावर्ती ऐतिहासिक शहर और जिला मुख्यालय नीमच के चहुँमुखी विकास की महती सम्भावनाओं एवं आवश्यकताओं की लगातार घोर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नीमच के सालों से ठिठके पड़े विकास को पुनः गति देकर समय की माँग के अनुरूप आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता से नीमच विकास प्राधिकरण के गठन की माँग की है ।
— यहाँ जारी एक बयान में श्री राठौड़ ने कहा कि , आजादी के पहले से ही नीमच की स्वयंसिद्ध महत्ता को देखते हुए अंग्रेजों ने यहां छावनी की स्थापना की थी । स्वतंत्रता संग्राम में भी नीमच का ऐतिहासिक योगदान सर्वज्ञात है ।यहाँ निहित विकास की अपार सम्भावनाओं , क्षमताओं और जन – अपेक्षाओं को साकार करने के लिहाज से नगरपालिका स्तर का निकाय प्रभावी सिद्ध नहीं हो सकता है इस हकीकत को अपने समय में काँग्रेस सरकार के तत्कालीन मंत्री और दिग्गज नेता सीताराम जी जाजू ने सबसे पहले ही समझ लिया था ।
— श्री राठौड़ ने कहाँ की जाजूजी ने नीमच के चहुँमुखी सुव्यवस्थित विकास का जज़्बा दिखाते हुए आबादी के मान से पात्रता नहीं होने के बावजूद शासन के नियमों में बदलाव करवाते हुए वर्ष 1956 में ही नीमच सुधार न्यास का गठन करवा दिया था । काँग्रेस सरकार की ओर से नीमच को उस समय के मान से मिली असाधरण उपलब्धि से नीमच के विकास का स्वरूप किस तरह निखरा , आवासीय कॉलोनियां और लोगों को हजारों भूखंड आवंटन , स्टेडियम , तरणताल , गोमाबाईं नेत्रालय , एलआईसी , टेलीफोन एक्सचेंज , बस स्टैंड , हुडको की आवासीय योजनाएँ , शैक्षणिक तथा औद्योगिक विकास के अनेकानेक अनूठे कार्य कैसे साकार हुए है यह सभी के सामने है ।
— श्री राठौड़ ने कहा कि , तत्कालीन भाजपा सरकार के रहते नीमच सुधार न्यास में नियुक्त पदाधिकारियों के माध्यम से कितने बड़े पैमाने पर भूखंड आवंटनों में पक्षपात और घोटाले हुए और इसी कारण नीमच सुधार न्यास को भंग करना पड़ा था । इसके बाद सालों से भाजपा के दुष्कर्मो का खामियाज़ा नीमच को भुगतना पड़ रहा है । न्यास के भंग होने के बाद नीमच के विकास की अवधारणा , गति एवं संभावनाओं को कैसा विकट ग्रहण लग गया है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है । यह शहर और आवाम सालों से किस प्रकार विकास के मापदंडों में पिछड़ रही है यह भी सभी जानते हैं ।
— खासकर आवास एवं मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया को शहर में लकवा ही मार गया है । आवासी सुविधा के लिए प्रायवेट कॉलोनाइजरों पर निर्भरता से भूखंडों के दाम आसमान छू रहे हैं । नीमच नगर पालिका के नियम और क्षमता अपर्याप्त हैं अतः जरूरत के बावजूद आवासीय क्षेत्रों के विस्तार एवं अन्य कई विकास सम्बन्धी प्रभावी कार्य नहीं हो पा रहे हैं । श्री राठौर ने कहा कि नीमच के जिला मुख्यालय बनने के बाद से ही आवश्यकताएं उत्तरोत्तर बहुमुखी स्वरूप में लगातार फैलती ही जा रही है । आबादी और आबादी क्षेत्र का भी फैलाव होता जा रहा है ।
— श्री राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश में सुधार न्यास भंग करने के नियम के बाद कई नगरों में निवेश एवं विस्तार की संभावनाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए नगर पालिका अथवा नगर निगम की क्षमताएं अपर्याप्त लगती रही थी । इस तथ्य को समझते हुए संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने समय रहते प्रभावी पहल की थी । इसके परिणाम स्वरूप सितंबर 2010 में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम , सिंगरौली , कटनी एवं अमरकंटक में विकास प्राधिकरण गठित कर दिए थे । ऐसी ही आवश्यकता जिला मुख्यालय नीमच में भी बिल्कुल स्पष्ट रूप से सामने रही है ।
— श्री राठौर ने कहा कि विकासोन्मुख जन अपेक्षाओं और आवश्यकताओं सुस्पष्टता के बावजूद भी हमारे क्षेत्र के विधायक और भाजपा के जिम्मेदार नेताओं ने शहर हित के प्रति तत्कालीन कांग्रेस सरकार और सीताराम जी जाजू जैसा समर्पित योगदान करने में भारी चूक की है ।ध्यान दें कि वर्ष 2003 से अभी तक नीमच क्षेत्र में भाजपा के ही विधायक हैं और बीच में डेढ़ वर्ष की समयावधि के अलावा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा की ही सरकार रही और अभी भी है । कमी रही है तो नीमच के जनप्रतिनिधि की ओर से जो नीमच के हितों के मद्देनजर सही ढंग से पैरवी नहीं कर पाए हैं ।
— श्री राठौड़ ने कहा कि नीमच जिला मुख्यालय होने के साथ यहाँ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के रेंज मुख्यालय , एशिया की सबसे बड़ी अफीम एवं अल्कालायड फैक्ट्री , देश की अग्रणी कृषि उपज मंडी , नीमच के आसपास सीमेंट और सौर ऊर्जा केंद्रों का भारी विस्तार और भविष्य की औद्योगिक विकास की संभावनाओं के मद्देनजर आवश्यकताओं के अनुरूप चहुँमुखी विकास के विस्तृत प्रारूप को साकार करने प्रबल आवश्यकता है और इसके लिए नीमच नगरपालिका स्तर के निकाय पूरी तरह से अपर्याप्त तथा असक्षम है ।
— श्री राठौर ने कहा कि , नीमच के भावी स्वरूप को समय की माँग के अनुरूप अत्याधुनिक आकर देने और भविष्य के दृष्टिगत जन अपेक्षाओं को साकार करने के लिए अब यह बहुत जरूरी है कि नीमच विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए । श्री राठौर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दो दशकों से चले आ रहे हैं नीमच की घोर उपेक्षा के सिलसिले को अब खत्म करें और क्षेत्र तथा जनता की मांग को ध्यान देते हुए अविलम्ब नीमच विकास प्राधिकरण गठन किया जाए । श्री राठौड़ ने नीमच के विधायक से भी अपील की है कि अकर्मण्यता त्याग कर अब विकास प्राधिकरण के लिए सार्थक प्रयास करें ।
==============================