मौसम का पूर्वानुमान; 16 से 20 मार्च में एक बार फिर गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल

==============
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनांक 16 से 20 मार्च के दौरान एक दर्जन आकाशी बिजली हल्की से मध्यम बारिश था कहीं गए अचानक तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश 16-17 और 18 मार्च को लगभग सभी जिलों नीमच मंदसौर रतलाम उज्जैन धार खरगोन इंदौर खंडवा हरदा देवास राजगढ़ आदि में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं जगह पर जोरदार बारिश देखने को मिलेगी और जमीन सिस्टम से एमपी से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश होगी 16, 17 ,18 मार्च को एक मजबूत डब्लू डी भारत उत्तर भारत को प्रभावित करेगा जिसके कारण एक साथ एकता ही भारत में बारिश देखने को मिलेगी ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 16 से 20 मार्च के दौरान सकरी पश्चिम विक्रम में में गर्जन बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हैं । एक नया पश्चिम विक्षोभ राज्य में 16 मार्च को सक्रिय होने की संभावना है इसके प्रभाव से राज्य में 16 मार्च से 20 मार्च के दौरान मेघ गर्जन आकाशी बिजली हल्की से मध्यम बारिश वह कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दर्ज होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शिक्षकों को सलाह देते हुए कहा गया कि सरसों चना जीरा व अन्य रबी की फसलों की कटाई कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें कृषि उपज मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जींसों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके रवि की फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रसायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए की करें अचानक तेज हवाओं से सोलर पैनल को नुकसान होने से बचाव के उपाय करें।