कोटवारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

===============
शामगढ।मंदसौर जिले के शामगढ़ में मध्य प्रदेश कोटवार संघ के द्वारा अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर शामगढ़ तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया कोटवार संघ के द्वारा बताया गया है कि हमारी 2 सूत्री मांगे सरकार द्वारा कई समय से की जा रही है परंतु उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मध्य प्रदेश कोटवार संघ के आह्वान पर हमारे द्वारा 2 सूत्री मांगों को लेकर तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कोटवार संघ के द्वारा बताया गया है कि प्रथम मांग नियमितीकरण करना एवं दूसरी मांग पेमेंट को बढ़ाने को लेकर की गई उनके द्वारा बताया गया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे इसको लेकर आसपास क्षेत्र के कोटवार संगठन के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को सरकार के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा पूर्ण नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही गई।