भोपालमध्यप्रदेश

बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन का प्रांतीय सम्मेलन भोपाल में सम्पन्न

*******************

गरोठ– बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन का प्रांतीय सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें मन्दसौर जिले कि गरोठ ब्लाक कि 42 आंगनवाडी कार्यकर्ता,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका,ने बस के माध्यम से भोपाल पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता की।

सम्मेलन को प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वरी देवी, संरक्षक श्याम सोनावत ने संबोधित करते हुए लाडली बहना योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ता और मिनी कार्यकताओं में आ रही वेतन विसंगति को दूर कर वेतन बढ़ाये जाने कि मांग कि गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आमंत्रित किया गया था, मगर किन्हीं कारणों से नहीं आने पर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

गरोठ ब्लाक से संगठन उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला दिनेश सौलकी,ढाकनी वाले, सुश्री बिन्दु सोनी, पुष्पा फरक्या, दर्शना शर्मा,सुगन कुंवर, ललिता,राधा इंगोरिया, विष्णु वाटिका, ललिता परिहार, इन्दु नरवाल, संतोष धमानिया, विद्या गेहलोत, संगीता जोशी, पिंकी मीणा, मंजु बरखेड़ी, सुमित्रा ढाकनी, संतोष मेघवाल, मेहरबान कुणेचा,शौकत मसुरी, ममता गुर्जर,कला मेघवाल,राधा वेद आदि ने भोपाल पहुंचकर सम्मलेन में सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी समाजसेवी दिनेश सोलंकी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}