भोपाल जिले के इस्लाम नगर गांव का नाम बदलकर किया जगदीशपुर

===========================
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक और जगह का नाम बदल दिया गया है. गुरुवार दोपहर शिवराज सरकार की तरफ से राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भोपाल जिले के इस्लाम नगर गांव का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर जगदीशपुर कर दिया गया है. इस स्थान का नाम बदलने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. प्रदेश में लगातार कई स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं।
भोपाल के इस्लाम नगर गांव का नाम पहले जगदीशपुर ही था। इतिहासकार ऐसे बताते है कि भारत में शासन करने के दौरान मुगलों ने जगदीशपुर का नाम बदलकर इस्लाम नगर कर दिया था। पिछले तीन दशक से गांव का नाम बदलने की मांग की जा रही थी।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का इस्लाम नगर गांव अब जगदीशपुर कहलाएगा। इस संबंध में गुरुवार को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया कि इस्लाम नगर गांव का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया गया है। स्थानीय लोग इस्लाम नगर गांव का नाम बदलने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके कारण भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री से चर्चा भी की थी। मुगलों ने बदलकर इस्लाम नगर कर दिया था नाम
भोपाल के इस्लाम नगर गांव का नाम पहले जगदीशपुर ही था। इतिहासकार बताते हैं कि भारत में शासन करने के दौरान मुगलों ने जगदीशपुर का नाम बदलकर इस्लाम नगर कर दिया था। पिछले तीन दशक से गांव का नाम बदलने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्र की अनापत्ति के बाद राज्य सरकार ने नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी।