धर्म संस्कृतिगरोठमंदसौर जिला
सुर्योदय से पूर्व माता शीतला कि पुजा अर्चना कर मनाया शीतला सप्तमी पर्व
खड़ावदा । गांव में शीतला सप्तमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मां शीतला माता मंदिर में देर रात 12 बजे बाद से ही मां शीतला माता पूजन की धूमधाम थी । बड़ी संख्या में महिलाओं के पूजने का सिलसिला सुर्योदय से पूर्व से ही शुरू हो गया जो सुबह 12 बजे तक चला। महिलाओं द्वारा मां शीतला के मंगल गीत गाते हुए मां शीतला माता जी की पूजा अर्चना की और ढोकले की महा प्रसादी प्रसादी का नैवेद्य लगाकर सबके शीतल और निरोग रहने कि प्रार्थना कि। शीतलामाता जी के मंदिर पर रात्रि 08 बजे महा आरती का आयोजन किया गया।