सीतामऊ जीनगर समाज बंधुओं ने सप्तमी होली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया

=====================
सीतामऊ – जीनगर समाज बंधुओ ने प्रतिवर्षानुसार भी सामाजिक परंपरा का निर्वहन करते हुए शीतला सप्तमी के अवसर पर होली खेलकर उत्साह पूर्वक एक दुसरो को रंग लगाकर,धूमधाम से मनाई, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग, महिलाओं ने श्री बाबा रामदेव जी मंदिर, जीनगर मोहल्ला में एकत्रित हो कर सीतामऊ जीनगर समाज के समस्त परिवारों के घर घर जा कर शीतला सप्तमी की प्रसाद ग्रहण कर सभी समाज जनों द्वारा पारंपरिक डोलची से पानी की होली खेली गई इन सभी परम्परा का आयोजन कर तालाब चोक से जीनगर पंचायत तक चल समारोह रहा जिसमे समाज के समस्त पुरुष महिला और बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, इस अवसर पर जीनगर समाज अध्यक्ष श्री संजय चौहान सीतामऊ नप.सभापति श्री विवेक सोनगरा, जीनगर समाज समिति के वरिष्ठगण,पदाधिकारीगण, धन्नालाल जीनगर,अमरचंद निर्माण, कोषाध्यक्ष नारायण चौहान,सुभाष साँखला, राधेश्याम चौहान , ओमप्रकाश चौहान, रमेश बोराना ,कृष्ण कुमार सिसोदिया, लालचंद चौहान,संतोष सोलंकी विश्राम चौहान, ओमप्रकाश सोनगरा, रमेशचंद्र सिसोदिया , प्रकाश सोलंकी ,दिनेश चौहान , पवन चौहान, रमेश चितारा रमेश बोराना,संतोष साखला, आदि समाजजन उपस्थित रहे।