धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासुवासरा
शीतला सप्तमी पर नगर की मातृ शक्तियों ने पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की

===================
सुवासरा ।नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित 52 क्वार्टर के ठीक सामने शीतला माता मंदिर एवम मारुति नगर स्थित शीतला माता जी प्रांगण में कल दिनांक 14 मार्च वार मंगलवार को सुवासरा नगर की सभी मातृ शक्तियों के द्वारा शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर प्रातः 5 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक शीतला माता मंदिर प्रांगण में शीतला माता का व्रत करके यहां पर सभी मातृ शक्तियों के द्वारा पूजा अर्चना की गई वही सुवासरा नगर वासियों के सुख शांति बनी रहे व्यापार व्यवसाय अच्छा चले वही सभी मातृ शक्तियों ने अपने अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए नगर की सभी महिलाओं ने शीतला माता जी की पूजा अर्चना की ।