समाचार रालतम मध्य प्रदेश से 15 मार्च 2023

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजन 15 मार्च को
रतलाम 14 मार्च 2023/ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस आयोजन जनपद पंचायत सभागृह सैलाना में होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि प्रातः 11:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत प्राप्त अधिकारों के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रदर्शनी आयोजित होगी।
============================
नामांतरण कार्य में जिला प्रदेश मे तीसरी रैंक पर
रतलाम 14 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिले में राजस्व कार्यों में तेजी लाई गई है। कलेक्टर द्वारा की जा रही नियमित मॉनिटरिंग से रतलाम जिला अविवादित बटवारा कार्यों में प्रदेश में नौवें स्थान पर है, वही नामांतरण प्रकरणों के निपटारे में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
नामांतरण प्रकरणों की जानकारी में बताया गया है कि चालू राजस्व वर्ष में कुल पंजीकृत नामांतरण प्रकरणों की संख्या 26449 है, इनमें से 23978 प्रकरणों का निपटारा कर जिले में 90. 66% कार्य करके प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चालू राजस्व वर्ष में जिले के जावरा तहसीलदार न्यायालय में सर्वाधिक प्रकरण 3178 पंजीकृत हुए, इनमें से 2781 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
============================
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 54 आवेदनों पर निराकरण के संबंध में निर्देश जारी
रतलाम 14 मार्च 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री संजीव केशव पांडे, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़ ने 54 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के संबंध में निर्देश जारी किए
जनसुनवाई में सादरपुरा निवासी करणसिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा अपने परिचित को 55 हजार रुपए उधार दिए गए थे जिसका भुगतान वर्ष 2016 में किया जाना था परन्तु आज दिनांक तक रुपयों की अदायगी नहीं की गई है तथा आनाकानी की जा रही है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया गया था परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। अतः भुगतान कराए जाने की कृपा करें। आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है।
विक्रम नगर विकास समिति की ओर से दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि विक्रम नगर वार्ड 29 में विगत 10 वर्षों से सडकों का डामरीकरण नहीं किया गया है जिससे सडक काफी जर्जर हो चुकी है तथा आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। इस कालोनी में सीवर लाईन प्रोजेक्ट के तहत भी कार्य नहीं किया गया है। आवेदन ई.ई. पीडब्ल्यूडी को निराकरण के लिए भेजा गया है।
सुतारों का वास निवासी शानू ने आवेदन में बताया कि प्रार्थिया के दो बच्चे निजी स्कूल में अध्ययनरत हैं। लाक डाउन के समय उनके बच्चों की फीस जमा नहीं कराए जाने के कारण स्कूल संचालक द्वारा बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया है औ बकाया फीस की मांग की जा रही है। प्रार्थिया की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाया जाए। आवेदन डीईओ को निराकरण हेतु भेजा गया है।
ग्राम दिवेल निवासी निलोफर खां ने बताया कि प्रार्थिया के पति की बिजली का करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु 26 मार्च 2022 को हो गई थी। प्रार्थिया के दो बच्चे हैं जिनका लालन-पालन करने में काफी पेरशानी आ रही है। अतः संबल योजना अन्तर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। आवेदन जनपद पंचायत सीईओ को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया है।
विनोबा नगर कालोनी निवासी अर्चना सिंधे ने आवेदन में बताया कि प्रार्थिया के पास गीबी रेखा का कूपन नहीं होने से उनके बच्चों का स्कूल में दाखिला नहीं हो पा रहा है, गरीबी रेखा का कूपन बनाया जाए। आवेदन आयुक्त नगर निगम को भेजा गया है।
============================
अविवादित बंटवारे के जिले में चालू राजस्व वर्ष में 3357 प्रकरण पंजीबद्ध हुए इनमें से 2748 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया
सीमांकन में जिला को 13 वी रैंक
रतलाम 14 मार्च 2023/ रतलाम जिले में सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में भी तेजी लाई गई है। चालू राजस्व वर्ष में 92 प्रतिशत सीमांकन प्रकरणों का निपटारा करके जिले में प्रदेश में 13 वी रैंक प्राप्त की है। जिले के उपखंड अधिकारी जावरा, आलोट द्वारा शत-प्रतिशत सीमांकन प्रकरणों का निपटारा चालू राजस्व वर्ष में किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार न्यायालय जावरा द्वारा 99.20 प्रतिशत तथा नए तहसीलदार जावरा द्वारा 98.91 प्रतिशत निराकरण किया गया है।
============================
पीएम श्री स्कूलो के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बदलाव होगा
संसदीय क्षेत्र की स्कूलों का अपग्रेड होना ऐतिहासिक कदम : सांसद गुमानसिंह डामोंर
प्रदेश में 641 और संसदीय क्षैत्र में 52 पीएम श्री स्कूलों की सौगात
संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का सांसद डामोर ने किया धन्यवाद ज्ञापित
रतलाम 14 मार्च 2023/ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देंश में शिक्षक दिवस के अवसर पर 14500 स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में अपग्रेड किया जावेगा इसमें जहां मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 641 पीएम श्री स्कूलों के रूप में अपग्रेड किया जावेगा। वही रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में 52 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है।
सांसद श्री डामोर ने बताया कि सदीय क्षेत्र के आलीराजपुर जिले में शासकीय उ.मा.वि आम्बुआ, उ.मावित्र आलीराजपुर बस स्टेंड, उ.मा.वि. बरझर, काल्यावाव, छकतला, माध्यमिक विद्यालय वालपुर, उमावि बडी जुवारी, बोरी को पीएम श्री स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है । वहीं झाबुआ जिले मं शासकीय उमावि भगोर, माध्यमिक स्कूल संदला, कन्या उमावि झाबुआ, हाईस्कूल चैनपुरा, उमावि नौगांवा, मेघनगर, झकनावदा, माध्यमिक शाला बनी, कन्या उमावि पारा रामा, रोटला रामा, बन रानापुर, हाईस्कूल बेडावा, एनएमएस. हेडावा, कन्याउमावि थांदला को पीमश्री स्कूल के रूप मे अपग्रेड किया जावेगा। रतलाम जिले में जीएमएस लुणी, हाईस्कूल कोठडी ताल, जीएमएस आरापंथ, कन्या शिक्षा परिसर बाजना, शास.उमावि रिंगनोद, नान्दलेटा, मावि. मउखेडी, हाईस्कूल कनेरी, मावि सिमलावदा, कन्या उमावि सैलाना को पीएम श्री स्कूल के रूप में अपग्रेड किया गया है।
सांसद श्री डामोर ने बताना कि लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा इन सभी स्कूलों को भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशों के क्रम में पीएम श्री विद्यालयों को सर्वसुविधा सम्पन्न, उन्नत विद्यालय के परिणित किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है । जिलों के चयनित विद्यालयों में निर्देशानुसार तीन सदस्यों की टीम बनाकर प्रत्येक चयनित स्कूल में दिये गये पेरा मीटर पर निरीक्षण की कार्यवाही प्रारंभ की जाकर उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यकताओं का आकलन किया जारहा है।
श्री डामोर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2022 के मौके पर पीएम श्री स्कूलों का ऐलान किया. देशभर में पीएम श्री स्कूल खोले जारहे है । इन्हें प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम श्री योजना के तहत विकसित किया जाएगा। पीएम मोदी ने भी बताया है कि बताया कि ये काम चरणबद्ध तरीके से होगा। पहले फेज में 14,500 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के रूप में विकसित और अपग्रेड किया जाएगा।सवाल है कि आखिर इन स्कूलों में ऐसा क्या खास होगा जो इन्हें अन्य स्कूलों से अलग बनाएगा?
श्री डामोर ने बताया कि सरकार मौजूदा स्कूलों को डेवलप और अपग्रेड करके पीएम श्री बनाने जा रही है। 27,360 करोड़ रुपये से देशभर के कुल 14,597 स्कूलों को डेवलप किया जाएगा, पायलट प्रोजेक्ट इसी साल शुरू होगा। पीएम श्री स्कूलों की खासिय यह है कि ये आदर्श विद्यालय यानी मॉडल स्कूल होंगे जो पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीतिके अनुरूप होंगे. इन्हें केंद्र से फंडिंग मिलेगी। पीएम श्री स्कूलों को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाएगा। स्कूलों की बिल्डिंग को भी अपग्रेड किया जाएगा। इन्हें मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुरूप ढाला जाएगा। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम तो होंगे ही, साथ ही कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इनमें एनईपी के तहत प्ले स्कूल की भी होंगे, वहीं इन पीएम श्री स्कूलों में क्लास 3 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी. 20 लाख स्टूडेंट्स पढ़ेंगे। इन स्कूलों के लिए कुल 60 मानक तय किए गए हैं।
ये स्कूल विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़े जाएंगे. यह केंद्र स्कूल, शिक्षक, विद्यार्थी सबकी परफॉर्मेंस की समीक्षा करेगा। इन स्कूलों में पढ़ने पढ़ाने, सीखने सिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक्सपेरिमेंटल, ट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टीक यानी ऑलराउंड डेवलपमेंट इंटीग्रेटेड मेथड (जिसमें इनडोर, आउटडोर हर तरह की एक्टिविटी होगी) अपनाए जाएंगे। इन स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड लागू होगा। यानी इस तरीके से पढ़ाया जाएगा कि बच्चों में नई चीजें सीखने और खोज करने की क्षमता विकसित हो सके. न कि रटने की. खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग होगी।
श्री डामोर के अनुसार सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, खेल की सुविधाओं में भी ये स्कूल अव्वल बनाए जाएंगे। यहां हर लोकप्रिय स्पोर्ट्स, गेम्स खेलने, सीखने के मौके होंगे। पीएम श्री स्कूल्स में आर्ट रूम भी होंगे. यानी बच्चों की पर्सनालिटी में क्रिएटिविटी और आर्ट भी बचपन से डेवलप हो सकेगा। इन स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में डेवलप किया जाएगा। इनके कैंपस इस तरह तैयार होंगे जहां जल संरक्षण से लेकर कूड़े की रीसाइकलिंग, बिजली की बचत का ख्याल रखा जाएगा।
श्री डामोर के अनुसार पीएमश्री स्कूल्स का पाठ्यक्रम ऐसा होगा जो बच्चों में ऑर्गेनिक लाइफ स्टाइल को बढ़ावा दे सके। हर क्लास में हर बच्चे पर फोकस होगा, हर बच्चे कितना सीख पा रहा है? इसके लिए हर लेवल पर असेसमेंट्स होंगे जिनसे ये परखा जाएगा कि बच्चों को ये पता है या नहीं कि वे जो सीख रहे हैं उन्हें असल जीवन में कैसे इस्तेमाल करना है.।
सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों के रूप में इन स्कूलों के अपग्रेड होने से संसदीय क्षेत्र के बच्चों को अधिक से अधिक गुणवततापूर्ण शिक्षा मिलेगी तथा बच्चें जिले एवं प्रदेश में अपना स्थान बनायेगें । सांसद डामोर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का धन्यावद ज्ञापित करते हुए कहा है कि निश्चित ही प्रदेश एवं जिले में शिक्षा के क्षेत्र में यह उल्लेखनीय कदम है। इसके लिये संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
============================
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
रतलाम शहर में कैंप के लिए 49 वार्डों में स्थान निर्धारित
रतलाम 14 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन प्राप्ति के लिए रतलाम शहर में 49 वार्डों में स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं जहां 25 मार्च से 10 अप्रैल तक कैंप आयोजित होगा।
निर्धारित किए गए कैंप स्थानों में गांधीनगर आंबेडकर मांगलिक भवन, नवीन कम्युनिटी हॉल, हाउसिंग बोर्ड कार्यालय, साईं मंदिर बगीचा नया आंगनवाड़ी भवन, धोलावाड़ ऑफिस, मॉर्निंग स्टार स्कूल, अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, गुरु तेग बहादुर स्कूल सैलाना रोड, विधायक सभागृह सैलाना रोड, पीएमएवाई बिल्डिंग, कम्युनिटी हॉल डोंगरे नगर बोधी स्कूल के सामने, कस्तूरबा नगर टंकी परिसर, जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल, नया आंगनवाड़ी भवन आमलिया भेरु, सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल, गौशाला टंकी के पास आंगनवाड़ी भवन कलीमी कॉलोनी, हम्माल कॉलोनी का शासकीय भवन, शांतिनिकेतन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राधाकृष्ण स्कूल, नरसिंह वाटिका, मानस भवन त्रिवेणी रोड, आयुर्वेदिक अस्पताल, नाहर पब्लिक स्कूल, हरमाला पंप हाउस, संत मीरा कान्वेंट स्कूल हां कीम वाड़ा, ऊकाला कम्युनिटी हॉल, सामुदायिक भवन दिलीप नगर, कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी, सुभाष मार्केट शॉपिंग कंपलेक्स, कम्युनिटी हॉल डोसी गांव, नेहरू स्टेडियम, तरणताल वैक्सीनेशन सेंटर, नेहरू स्टेडियम, आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कालिका माता स्टेज के पीछे, सेरानीपुरा कम्युनिटी हॉल, फायर बिग्रेड कार्यालय नगर निगम परिसर, पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लाइब्रेरी, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल, मोहन टॉकीज सैलाना वालों की हवेली, मेवाड़ा साथ धर्मशाला, बोहरा बाखल तैयब या स्कूल, गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल, आईएमए हाल गौशाला रोड, विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा, जैन कन्या स्कूल तथा चारभुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राह्मणों का वास शामिल है।
============================
कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज विद्यालय में पदस्थापना के लिए
नवनियुक्त शिक्षक 20 मार्च तक आवेदन करें
रतलाम 14 मार्च 2023/ जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत रतलाम जिले में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइस विद्यालयों में रिक्त पदों पर नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों की पदस्थापना की जाना है। जनजाति कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत विद्यालयों में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से अपने आवेदन 20 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं। ।
जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त पदों पर पदस्थापना के इच्छुक जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन वचन पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि रतलाम जिले में विभाग के अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में 9 उमाशि एवं 3 माशि के रिक्त पदों, कन्या शिक्षा परिसर सैलाना में 9 उमाशि एवं 2 माशि के रिक्त पदों, सीएम राइस स्कूल रावटी में 13 उमाशि एवं 01 माशि के रिक्त पदों एवं सीएम राइज स्कूल सैलाना में 6 उमाशि एवं 3 माशि के रिक्त पदों पर विषय अनुसार पदस्थापना की जाना है। रिक्त पदों की विषयवार जानकारी संकुल केंद्रों पर उपलब्ध है । इच्छुक शिक्षक अपनी पात्रता अनुसार संकुल प्राचार्य को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज विद्यालय मध्यप्रदेश शासन के महत्वपूर्ण शिक्षा परिसर योजना में शामिल हैं।इन संस्थाओं में आगामी 1 अप्रैल से नवीन सत्र पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ होना है।
============================