अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

जीजा साले ने मिलकर चूराई लहसुन, सीतामऊ पुलिस द्वारा 08 घण्टे मे चोरी गई लहसुन को बरामद कर आरोपीयो को किया गिरफ्तार

========================

सीतामऊ। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को चोरी / नकबजनी तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतू एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे आज दिनांक 14.03.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह प्रभारी इन्चार्ज थाना सीतामऊ उनि शुभम व्यास द्वारा ग्राम लदूना मे फरियादी ओमप्रकाश सोनी निवासी लदूना के खेत से बीती रात चोरी हुई कुल 07 क्विंटल लहसुन चोरी का पर्दाफाश करते हुऐ आरोपी नितेश पिता संजय तैली उम्र 25 साल निवासी लदूना थाना सीतामऊ , दुर्गेश पिता पप्पूलाल तैली उम्र 20 साल निवासी कोटड़ा बहादूर थाना नाहरगढ़ को किया गिरफ्तार तथा आरोपीयो की निशादेही से चोरी गई 07 क्विंटल लहसुन व अपराध मे प्रयुक्त तीन पहिया टेम्पो को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो से अन्य संपत्ति सबंधी अपराधो मे पुछताछ जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी – नितेश पिता संजय तैली उम्र 25 साल निवासी लदूना थाना सीतामऊ
दुर्गेश पिता पप्पूलाल तैली उम्र 20 साल निवासी कोटड़ा बहादूर थाना नाहरगढ़
जप्त माल – 07 क्विंटल लहसुन किमती 50,000 रुपये तथा एक टेम्पो किमती 03 लाख रुपये

उक्त सराहनीय कार्य मे उनि शुभम व्यास थाना इन्चार्ज सीतामऊ , प्रआर 375 रमेशचन्द्र खारोल , प्रआर चालक वीरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 118 प्रेम रावत , आऱक्षक 461 भारतसिंह , आऱक्षक 702 विजय सिंह , का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}