
औरंगाबाद के ग्राम सहाय बीघा, एकौना,तेंदुआ पोखर और गम्हारी में नौ के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज,जुर्माना भी लगा
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
बिजली विभाग ने बिजली चोरी के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का अभियान मंगलवार को भी जारी रखा।इस अभियान के तहत औरंगाबाद अवर प्रमंडल के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहाय बीघा के भीक्षण सिंह (जुर्माना 15145),ग्राम एकौना के मुन्ना सिंह (जुर्माना 20818), मदन साव (जुर्माना 16784), आमोद राम (जुर्माना 16426) कमलेश साव (जुर्माना 38458) लूटन यादव (जुर्माना 13243) ग्राम तेंदुआ के छोटू लाल यादव (जुर्माना 30141) हाईवे के निकट के राजू प्रसाद (जुर्माना 38758) एवं गम्हारी टोला के चमन यादव (जुर्माना 49019) को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया।


उक्त सभी के विरुद्ध संबंधित थाना में बिजली चोरी का केस दर्ज करने हेतु संबंधित अभियंता ने आवेदन दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता श्री निशांत कुमार ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाना है। सहायक अभियंता ने आगे बताया कि शहरी क्षेत्र के वैसे उपभोक्ता, जिनका बिजली कनेक्शन बकाया बिल की वजह से काट दिया गया है,वे अपना बिल भुगतान करने के बाद रिकनेक्सन चार्ज दे कर ही बिजली का उपभोग करें, अन्यथा चोरी से बिजली जलाने पर विभाग को कड़ी कारवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मंगलवार को छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता के साथ कनीय अभियंता ग्रामीण श्री भास्कर कुमार एवं अन्य तकनीकी कर्मी भी शामिल रहे।