समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 14 मार्च 2023
लाडली बहना मे ईकेवाईसी के लिए किओस्क सेंटर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेंगे,
उनको भुगतान शासन करेगा
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली
रतलाम 13 मार्च 2023/ लाडली बहना योजना में महिला आवेदकों से ईकेवाईसी के लिए अर्थात समग्र में आधार को लिंक करने हेतु किओस्क सेंटर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेंगे। उनको शासन द्वारा प्रति हितग्राही महिला 15 रुपए भुगतान किया जाएगा। सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया।
बैठक में लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर द्वारा आलोट क्षेत्र में गंभीरता नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने नियोजित ढंग से कार्य करने के निर्देश एसडीएम को दिए। इस दौरान घर-घर सर्वेक्षण के बारे में पूछा गया। जनपद रतलाम क्षेत्र में क्रियान्वयन से भी कलेक्टर असंतुष्ट रहे। बताया गया कि सभी स्थानों पर कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं। कम समय में ज्यादा कार्य हो सके, इसके लिए उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन की आईडी भी बनाई जा रही है जो महिलाओं के आवेदन की पूर्ति में सहायक होंगे। सैलाना एसडीएम ने बताया कि उनके क्षेत्र में 3800 ईकेवाईसी हो चुके हैं जहां नेटवर्क नहीं है उसके लिए अन्य स्थान पर कार्य किया जा रहा है।
मार्च माह के दृष्टिगत कलेक्टर ने शासन प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति के लिए समयबद्ध कार्य पर जोर दिया। 14 से 20 मार्च तक प्रत्येक दिवस कैंप आयोजित करके हितग्राहियों को स्वीकृति एवं वितरण कराने के निर्देश दिए। वितरण के संबंध में निर्देशित किया कि भले ही छोटी रकम हितग्राही के खाते में जाए लेकिन वितरण अवश्य हो, शेष राशि भी समय सीमा में खातों में पहुंच जाएगी। गर्मी के दृष्टिगत पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जहां जरूरत होगी बोरवेल भी अधिग्रहण किए जाएंगे, इसकी सूची तैयार रखी जाए।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हमें अब सातवीं बार भी जिले को टॉप फाइव में स्थान दिलाना है। लंबित शिकायतों के बारे में कड़ा रुख अपनाते हुए कलेक्टर ने कहा कि आगामी 20 मार्च से पूर्व हमें प्रत्येक संभव शिकायतों का निराकरण करना है अन्यथा की स्थिति में 500 रुपए प्रति शिकायत पेनल्टी अधिकारी से वसूल की जाएगी। साथ ही सर्विस बुक में नकारात्मक टिप्पणी अंकित की जाएगी, वेतन भी कटेगा। मंगलवार को कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा के लिए पुनः बुलाया है। इसके साथ ही मंगलवार तक आधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ड्रग इंस्पेक्टर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपके कार्य दिख क्यों नहीं रहे हैं। आपके द्वारा कार्य ढंग से नहीं किया जा रहा है। खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विगत 2 मार्च से 11 मार्च तक की अवधि में 40 सैंपल खाद्य पदार्थों के प्राप्त किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अमरपुराकला तथा केलदा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित नेशनल हेल्थ मिशन की सब इंजीनियर को बैठक में बुलवाकर निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा आदिवासी क्षेत्र के स्कूल से अनुपस्थित रहने वाली शिक्षिका शालिनी व्यास को सेवा से पृथक करने की कार्रवाई के लिए अधिकारी को निर्देशित किया गया। बताया गया कि शिक्षिका वर्ष में मात्र 1 दिन स्कूल आती है। सांची पार्लर की समीक्षा में बताया कि 7 पार्लर शहर में आवंटित कर दिए गए है।
बैठक में लोक स्वा.या. विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सेजावता मे जल प्रदाय शुरू हो चुका है। नानक इंफ्रा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। सेमलिया में योजना पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा। इस दौरान मनरेगा योजना की समीक्षा में भुगतान को लेकर आलोट क्षेत्र में लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए जनपद सीईओ का 7 दिवस का एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा सहायक लेखा अधिकारी का एक-एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए।
=========================
आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम 13 मार्च 2023/कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा विद्युत मोटर चालू करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम कुंदनपुर तहसील बाजना निवासी गोबू पिता वरसिंग की 13 जून 22 को अपने खेत पर विद्युत मोटर चालू करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक की वैध वारिस पत्नी राजू बाई को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=========================
दिशा समिति की बैठक 18 मार्च को
रतलाम 13 मार्च 2023/ दिशा समिति (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक 18 मार्च को दोपहर 2.00 बजे सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में कल्ोक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
=========================
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना आरम्भ
रतलाम 13 मार्च 2023/ शासन के निर्देशानुसार राशन दुकानों में समय से राशन पहुंचे और राशन दुकानों से उपभोक्ताओं को समय से राशन मिल सके। इसके लिए राशन प्रदाय केन्द्र के गोदामों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत पात्र युवाओं को दी जा रही है। इससे राशन पहुंचे में विलम्ब नहीं होगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत जिले के प्रदाय केन्द्रों रतलाम 05, सैलाना 04, जावरा 04, आलोट 03, इस तरह जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों को कुल 16 सेक्टर में निर्धारित किया गया है। योजना हेतु आवेदक संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी होना चाहिते तथा उम्र 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक होनी चाहिए। आवेदक के पास हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थायी वैध लायसेंस होना चाहिए। आवेदक बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता (डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो (सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार सेवा में लाभान्वित नहीं होना चाहिए। आवेदक आपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का नहीं होना चाहिए।
पात्र युरा को योजना के तहत राशन परिवहन के लिए वाहन हेतु बैंक ऋण उपलब्ध कराकर निर्धारित सेक्टर की उचित मूल्य दुकान तक प्रदाय केन्द्र से राशन पहुंचाना होगा। चयनित पात्र हितग्राहियों को बैंक ऋण के माध्यम से अधिकतम राशि 25 लाख रुपए की कीमत के 7.5 मैट्रिक टन क्षमता वाले वाहन क्रय करना होगा, सि पर बैंक ऋण की अवधि 7 वर्ष की होगी। बैंक ऋण पर ब्याज अनुदान 03 प्रतिशत वार्षिक दिया जाएगा। वाहन हेतु विभाग द्वारा अधिकतम 1.25 लाख रुपए प्रति वाहन मार्जिन मनी अनुदान तथा हितग्राही द्वारा 1.25 लाख रुपए प्रति वाहन मार्जिन मनी जमा करनी होगी।
परिवहन हेतु खाद्यान्न मात्रा एवं दूरी अनुसार जिले में लगभग 51 रुपए प्रति क्विंटल परिवहन एवं हैण्डिंलग व्यय देय होगा। सेक्टरवार परिवहन एवं हैण्डलिंग दरें पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन से संबंधित समस्त जानकारी, संशोधन पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के लिए पात्र आवेदक 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
रतलाम 13 मार्च 2023/ जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा गाइड लाइन वर्ष 2023-24 के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पंजीयक डॉ. अमरीश नायडू, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. खरत तथा पंजीयन विभाग के उपपंजीयकगण उपस्थित थे। बैठक में रतलाम शहर तथा शहर की सीमा से लगे आसपास के गांवों की कुल 147 लोकेशंस में भूमि मूल्य वृद्धि प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए बनाए गए प्रस्ताव भी अनुमोदित किए गए।
बैठक में विभाग द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मूल्य वृद्धि प्रस्ताव अनुमोदन पश्चात् केंद्रीय मूल्यांकन समिति भोपाल को अनुमोदन हेतु भेजे जाएंगे। इसके पूर्व आमजन के सुझाव भी प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में जो प्रस्ताव रखे गए उनमें वर्तमान गाइड लाइन के तहत जो दस्तावेज 20 से 50 प्रतिशत तक उच्च दर पर पंजीबद्ध हुए उनमें 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है, ऐसी लोकेशंस की कुल संख्या 47 है। जहां दस्तावेज 50 से 100 प्रतिशत तक उच्च दरों पर पंजीबद्ध हुए हैं उनमें 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है ऐसी लोकेशंस की कुल संख्या 6 है। जहां 25 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है उन लोकेशंस की संख्या 4 है वहां दस्तावेज 100 या इससे भी अधिक प्रतिशत से उच्च दरों पर पंजीबद्ध हुए हैं। प्लानिंग एरिया मे आने वाली 45 लोकेशंस जिनमें वर्तमान में भी विकास हो रहा है और आने वाले वर्षों में भी विकास की संभावना प्रबल है वहां पर 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
बैठक में अनुमोदित दरों में वृद्धि के सम्बन्ध में आमजनों के सुझाव आगामी 16 मार्च की शाम 5.00 बजे तक जिला पंजीयक तथा उपपंजीयक कार्यालयो में प्राप्त किए जाएंगे। रतलाम शहर की जिन लोकेशंस की दरों में संशोधन के प्रस्ताव हैं, उनमें मंगलम सिटी, मंगलम सिटी फेस टू, मिडटाउन, सम्यक गोल्ड सिटी, प्रताप नगर, धानासुता रोड पर प्रताप नगर एक्सटेंशन, सम्यक रेसिडेंसी, आमलिया भेरु काटजू नगर शामिल है।
रतलाम के शिव ओम नगर चुना भट्टी, श्रीराम नगर, राजगढ़, नयागांव आबादी, गैस गोडाउन, राजगढ़ परिवर्तित, बरबड़ मूल आबादी के भूखंड साईं विहार, तिलक नगर, वर्धमान नगर, मंगल विहार, राजीव विहार, टेंकर रोड, सेंट्रल सोसाइटी, 80 फीट रोड, माही विहार प्राधिकरण कॉलोनी, सुयोग परिसर, सुयोग परिसर एक्सटेंशन, डोंगरे नगर, रिद्धि सिद्धि एवेन्यू, ओसवाल नगर, अमृत सागर गृह निर्माण सहकारी समिति, धोलावाड़ रोड, 20 मीटर के घेरे में डोंगरा धाम, महर्षि वेदव्यास गृह निर्माण, करमदी रोड, कर्मवीर रोड, पुल के बाद, नगर निगम सीमा में तुलसी विहार आदि क्षेत्रों में 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है उनमें जामथून, जुलवानिया, हापुखेड़ी, नगर निगम के अंदर रोड पर, नगर निगम के बाहर रोड पर तथा अन्य जगहों की लोकेशंस शामिल है।
बैठक में जिले के ग्राम बोदीना, पंचेड, भदवासा, बांगरोद, धोंसवास, पलसोड़ा, इसरथूनी, सालाखेड़ी, पलसोड़ी, बंजली, बरबड़, तीतरी, जड़वासाखुर्द, बड़ोदिया, सिमलावदा, सेजावता, क्षेत्रों में 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्ताव वाले क्षेत्रों में सागोद, खाराखेड़ी, मांगरोल, मथूरी, सनावदा, भाटखेड़ी, सुराखेड़ी, बाजनखेड़ा, घटला, खेतलपुर, हरथली भी शामिल है। शहर की सेफ्रॉन सिटी, एक्सप्रेस सिटी, शिवालय लेनार्ड सिटी में 25 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
=========================