नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 14 मार्च 2023

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक 16 मार्च को

नीमच 13 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल की अध्‍यक्षता में जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति कार्यकारी की बैठक 16 मार्च को अपरान्‍ह 3 बजे कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल ने समिति के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है। 

===================================

नेवड में ई-केवायसी शिविर आयोजित

नीमच 13 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल मार्गदर्शन में जिले में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के समग्र ई-केवायसी करने के लिए पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में नीमच जनपद की ग्राम पंचायत नेवड में सोमवार को ईकेवाईसी शिविर आयोजित कर, महिलाओं के समग्र का ईकेवायसी किया गया। 

===================================

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर जूडो प्रतियोगिताएं सम्‍पन्‍न

नीमच 13 मार्च 2023, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला जूडो प्रतियोगिता गत दिवस नोडल खेल केंद्र शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री वसीम सिद्दीकी प्रभारी खेल विभाग, म.प्र.जूडो एसोसिएशन के सह- सचिव श्री भरतसिंह कुमावत, नीमच ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक कुमावत की उपस्तिथि में हुआ।  प्रतियोगिता में कुल 42 बालिकाओ ने विभिन्न वज़न समूहों में भाग लेते हुए, प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के मैच रेफरी श्री भरतसिंह कुमावत सहायक रेफरी श्री दीपक कुमावत दिलखुश नागदा थे।  

     प्रतियोगिता पारि‍णाम 36 किलोग्राम वर्ग में प्रथम इन्दुबाला गोस्वामी द्वितीय कामाक्षी चौहान, 40 किलोग्राम वर्ग में प्रथम शालिनी मीणा, द्वितीय पूजा लक्षकार, 44 किलोग्राम वर्ग में प्रथम रानू सुतार, द्वितीय रवीना सोलंकी, 48 किलोग्राम वर्ग में प्रथम वंशिका नागलोद, द्वितीय ख़ुशी,  52 किलोग्राम वर्ग में प्रथम सोनी शर्मा,  द्वितीय नीलम सोलंकी,  57 किलोग्राम वर्ग में प्रथम भावना सोलंकी, द्वितीय आशा मेघवाल,  67 किलोग्राम वर्ग में इशिका चौहान, द्वितीय साक्षी मेघवाल,  70 किलोग्राम वर्ग में प्रथम ईशाराव, द्वितीय पूजा, 70 किलोग्राम वर्ग में प्रथम सोनाक्षी चौहान  द्वितीय हेमलता रही। 

===================================

आरटीई के तहत अशासकीय विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ

23 मार्च तक आवेदन और 28 मार्च को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से होगा स्कूल आवंटन

नीमच 13 मार्च 2023, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिए समय सारणी जारी की गई है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि 13 से 23 मार्च 2023 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार के लिए विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदक 15 से 25 मार्च 2023 तक पावती डाउनलोड कर, मूल दस्तावेजों का केंद्रों में सत्यापन करा सकेंगे

  28 मार्च 2023 को पारदर्शी रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जायेगी। ऑनलाइन लॉटरी से आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को एस.एम.एस. से सूचित किया जाएगा। लॉटरी में चयनित आवेदक 31 मार्च से 10 अप्रैल 2023 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्राइवेट स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। इसके बाद द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी और रिक्त सीटों को 13 अप्रैल 2023 को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा। द्वितीय चरण में 13 से 18 अप्रैल 2023 तक स्कूलों की चॉइस अपडेट की जा सकेगी। 20 अप्रैल को द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूलों का आवंटन किया जायेगा। द्वितीय चरण में लॉटरी में चयनित आवेदक 20 से 25 अप्रैल 2023 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी जिला परियोजना समन्‍वयक नीमच द्वारा दी गई।  

===================================

मनासा में बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 13 मार्च 2023, मनासा में ब्‍लॉक स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक एसडीएम श्री पवन बारिया की अध्‍यक्षता में सोमवार को सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बैंक खातों का आधार से ईकेवायसी करने तथा डी.बी.टी. के लिए सहमति पत्र प्राप्‍त करने के संबंध में सभी बैंक शाखा प्रबंधक को निर्देश दिए गए। बैठक में बताया  गया, कि जिन महिलाओं के खाते आधार से लिंक नहीं है, उनके खाते आधार से लिंक किए जाये। साथ ही डी.बी.टी. के तहत खाते में राशि का भुगतान करने हेतु खाताधारक महिलाओं से सहमति पत्र प्राप्‍त किए जाए। एसडीएम ने महिलाओं के नवीन बैंक खाते भी तत्‍परतापूर्वक खोलने के निर्देश बैंक शाखा प्रबंधकों को दिए। 

   बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे, जनपद सीईओ श्री डीएस मशराम भी उपस्थित थे। 

===================================

काण्डीय विप्र परिषद की बैठक सम्पन्न, प.राधेश्याम उपाध्याय बने अध्य्क्ष
नीमच। कर्म काण्डीय विप्र परिषद की साधारण सभा सोमवार को स्थानीय भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा देवी के दरबार में आयोजित की गई। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, साथ ही होली मिलन समारोह भी यहां आयोजित किया गया। इस दौरान कर्म काण्डीय विप्र परिषद के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कर्म काण्डीय विप्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित माल चंद शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज सोमवार को कर्म काण्डीय विप्र परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर परिषद के सभी सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पं.राधेश्याम उपाध्याय को परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अब वे आगामी दिनों में अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही यहां होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें परिषद के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली लगाकर सर्वे भवन्तु सुखिनः की शुभकामनाएं भी दी। बैठक में आगामी त्योहारों को लेकर भी विचार विमर्श किए गए।
नवनियुक्त अध्यक्ष पं.राधेष्याम उपाध्याय ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सनातन धर्म के धर्माचार्यों से वर्तमान में सभी त्यौहार एवं पर्व सर्वसम्मत तिथि अनुसार एक ही दिन मनाए जाने के लिए निवेदन किया जाएगा, ताकि समाज के सभी लोग हर्षोल्लासपूर्वक एक ही दिन पर्व एवं त्यौहार मना सकें एवं सामाजिक समरसता की भावना को बल मिल सके। साथ ही परिषद ने ब्राम्हणों के गौरवषाली इतिहास का अध्ययन कर ’’ब्राम्हण द ग्रेट’’ पुस्तक प्रकाषित करने वाले म.प्र. के आईएएस अधिकारी नियाज खान को सत्य का अन्वेषण करने और साहसिक प्रकाषन के लिए साधुवाद दिया।
बैठक के दौरान पं.मालचंद शर्मा नवनियुक्त अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय, पं.जगदीश शर्मा, पं. रामेष्वर शर्मा, पं. महेश शर्मा, पं. घनश्याम व्यास, पं.दिनेश शर्मा, पं.लक्ष्मण शर्मा, पं.जय प्रकाश शर्मा, पं.राहुल शर्मा, पं.सुनील शर्मा सहित परिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

===================================

अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मानित हुए सत्येन्द्रसिंह राठौड़
मिला ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर – 2023 अवार्ड
नीमच। राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर, राजस्थान द्वारा “सेव द ह्यूमैनिटी“ थीम पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन, मदर मिल्क डोनेशन, हेयर डोनेशन, टाइम बैंक, देहदान, अन्न बैंक, पर्यावरण आदि  विषयों पर विशेषज्ञों के द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया।
इस अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में दुबई, बहरीन, कुवैत, मस्कट, नेपाल, भूटान, ओमान, अरब अमीरात, यूक्रेन, शारजहां अन्य 20 देशों से प्रतिनिधि आये थे, साथ ही देश के सभी राज्यों से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 780 जिलों से तकरीबन 500 आमंत्रित प्रतिनिधि एकत्रित हुए। जिनके द्वारा इस संगोष्ठी में हिस्सा लिया गया और अपने विचार रखे ।
संगोष्ठी में रक्तदान व थैलेसीमिया के क्षेत्र में  विगत 30 वर्षों से कार्य करने, रक्तदान की अलख जनमानस में जगाने और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सेवार्थ कार्य करने पर नीमच के थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के, सत्येन्द्रसिंह राठौड़ को रविन्द्र भवन बीकानेर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संभागायुक्त डॉ नीरज के पवन, सेना मेडल सम्मानित कर्नल हेम सिंह शेखावत, कारगिल योद्धा सेना नायक श्री दीपचंद एवं काशिपीठ के पंडित रत्न श्री वशिष्ठ जी महाराज एवं रुद्रनारायण पादचार्य हैदराबाद के करकमलों से अंतराष्ट्रीय मंच पर “ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर-2023“ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्रसिंह को इसी सेवा क्षेत्र  थैलेसीमिया मुक्त मानव समाज का उद्देश्य लेकर सतत सेवा कार्य करने के चलते पूर्व में 3 राज्य स्तरीय सम्मान रतलाम, जबलपुर, कोटा में और 5 राष्ट्रीय सम्मान रोहतक, कोटा, जबलपुर, अहमदाबाद में और कोलकाता में मानव रत्न की उपाधियां प्राप्त हो चुकी है। सत्येंद्र सिंह पूर्व में नीमच व जावद में थेलेसिमिया  जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन भी कर चुके ही साथ ही प्रति वर्ष  थैलीसीमिया जागरूकता एवं एच एल ए जांच शिविर का आयोजन भी करते हैं श्री राठौर की प्रेरणा से अभी तक 5 बच्चो का बोन मैरो ट्रांसफर भी हो चुका है वो बच्चे अभी पूर्णतः स्वस्थ्य है। उनके द्वारा प्रति माह थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चो के लिए ब्लड की व्यवस्था की जाती है।
श्री राठौर द्वारा पीड़ित मानवता के लिए किए जा रहे इन काम के लिए तथा राष्ट्रहित फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए जाने पर क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा मंदसौर स्थित  कार्यालय पर सादे समारोह में सम्मानित कर नीमच, मंदसौर का नाम रोशन करने के लिए बधाई, शुभकामनाए प्रेषित की। श्री राठौर को सम्मनित होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मित्रो, समाजजन, परिजन, इष्टमित्रो, थेलेसिमिया समाज में हर्ष व्याप्त होकर बधाई शुभकामनाए प्रेषित की है।

===================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}