समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 14 मार्च 2023
लाड़ली बहना योजना में ईकेवाईसी कार्य नहीं करने पर जीआरएस का वेतन काटे : कलेक्टर
आयुष्मान कार्ड से इलाज करवा रहे निजी अस्पतालों में मरीजों से व्यवस्था के बारे में पूछे
मंदसौर 13 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने सभी सीईओ को कहा कि अगर ग्राम पंचायतों में ईकेवाईसी कार्य करने के लिए जीआरएस सहयोग नहीं करते हैं तो उनका तुरंत वेतन काटे। ईकेवाईसी कार्य के लिए कैंप लगाने के भी निर्देश प्रदान किए। कुछ समय पश्चात प्रत्येक गांव में कैंप भी आयोजित होंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें। यह कैंप बहुत महत्वपूर्ण है। इस कैंप के माध्यम से हर पात्र महिला को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे निजी अस्पताल जहां पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों का फ्री में इलाज होता है। ऐसे मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था, उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली जाए। इसके लिए एक दल बनाया जाए। जो इन अस्पतालों में जाकर औचक निरीक्षण करेगा तथा मरीजों से मिलेगा और फिडबेक लेगा।
असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। सर्वे के पश्चात रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। पशु एवं जनहानि जैसे प्रकरण तुरंत बनाएं। कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। ऐसे प्रकरण मैं तुरंत राहत प्रदान करें। भू अधिकार योजना के अंतर्गत आवेदनों को कम से कम रिजेक्ट करें तथा पात्रता देखकर नियमानुसार हितग्राही को लाभ प्रदान करें। इसके साथ ही स्वामित्व योजना एवं धारणाधिकार योजना की भी समीक्षा की गई।
अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के आवेदन 15 मार्च तक करें
मंदसौर 13 मार्च 23/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 15 मार्च 2023 तक कर सकते हैं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में पत्र लेखन कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता संभागीय स्तर पर 19 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जावेगी। परिमंडल स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये एवं 5 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में 50 हजार रुपये, 25 हजार रुपये एवं 10 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए परिमंडल, क्षेत्रीय, संभागीय एवं नोडल अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं, और विभागीय वेबसाइट http://www.indiapost.gov.inपर देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने “नाटू-नाटू” गाने और फिल्म “द एलीफेंट व्हीस्परर्स” को आस्कर मिलने पर दी बधाई
मंदसौर 13 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज पूरा देश गर्व से भरा है। आरआरआर फिल्म के गाने “नाटू-नाटू” को सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सांग श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड मिला है। साथ ही कार्तिकी गोंसाल्वेस तथा गुनीत मोंगा की “द एलीफेंट व्हीस्परर्स” भारतीय शार्ट फिल्म को भी ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है। पहले गोल्डन ग्लोब और अब ऑस्कर अवार्ड मिलना यह बताता है कि भारतीय संगीत और फिल्मों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। मुख्यमंत्री ने आरआरआर फिल्म के निर्देशक श्री राजा मोली, संगीतकार श्री एम.एम. कीरावानी, फिल्म के कलाकार श्री रामचरण जूनियर एमटीआर को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई दी है। साथ ही “द एलीफेंट व्हीस्परर्स”फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान विधानसभा परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि केलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में “द एलीफेंट व्हीस्परर्स” ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु श्रेणी का ऑस्कर अवार्ड जीता है। इसमें एक परिवार अनाथ हाथियों को पालता है। फिल्म में मनुष्य और वन्य-जीवों के परस्पर संवेदनशील संबंधों को दिखाया गया है।
जिलों से बाहर भूसा ले जाने पर रोक लगाये
स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि द्वारा कलेक्टर्स को निर्देश जारी
मंदसौर 13 मार्च 23/ अध्यक्ष मध्यप्रदेश गो-संवर्धन बोर्ड कार्य-परिषद स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को पत्र लिख कर जिले से बाहर भूसा निकासी पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। श्री गिरि ने कहा कि कलेक्टर जिला गो-पालन एवं पशुधन संवर्धन समिति के अध्यक्ष होते हैं, उन्हें अपने जिले को गो-वंश और अन्य पशुओं के आहार का पर्याप्त भंडारण रखना चाहिये। वर्तमान में खलिहानों में पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है। गो-संवर्धन बोर्ड द्वारा सभी पंजीकृत गो-शालाओं को भूसा की खरीदी के लिये अनुदान राशि जारी कर दी गई है। जिन जिलों में पर्याप्त भंडारण नहीं हुआ है, अविलम्ब सुनिश्चित करें।
ईंधन के लिये भूसा बिक्री रोकें
स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा कि सूचना मिल रही है कि राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों के दलाल ईंधन के उपयोग के लिये फैक्ट्री मालिकों से बढ़े दाम पर भूसा खरीद रहे हैं। भूसा की जिला बंदी कर पहले जिले की गो-शालाओं में भूसे की सप्लाई करें। सुनिश्चित करें कि भूसा जिले से बाहर न जाने पायें।
ईंधन के लिये गो-शालाओं से खरीदें कंडे और गो-काष्ठ
स्वामी श्री गिरि ने कहा कि जिलों की शासकीय और अशासकीय गो-शालाओं में संरक्षित गो-वंश के आहार (भूसा) की चिंता सर्वोपरि है। ईंधन के लिये उद्योग जगत गो-शालाओं से कंडे और गो-काष्ठ खरीदें। विशेषकर ईंट भट्टों पर निगरानी रखी जाये। उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया कि भूसा विक्रय में गो-शालाओं को प्राथमिकता दें।
अंतराष्ट्रीय संघोष्ठी में दूसरी बार सम्मानित हुए डॉ हिमांशु यजुर्वेदी
मिला ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड
राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर , राजस्थान द्वारा “सेव द ह्यूमैनिटी” थीम पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संघोष्ठी में ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन, मदर मिल्क डोनेशन, हेयर डोनेशन, टाइम बैंक, देहदान आदि विषयों पर मेडिकल विशेषज्ञों के द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया।
इस संघोष्ठी में दुबई, बहरीन, कुवैत, मस्कट, नेपाल, भूटान, ओमान, अरब अमीरात, यूक्रेन, शारजहां अन्य 20 देशों से प्रतिनिधि आये थे, साथ ही देश के सभी राज्यों से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 780 जिलों से तकरीबन 500 आमंत्रित प्रतिनिधि एकत्रित हुए। जिनके द्वारा इस संघोष्ठी में हिस्सा लिया गया।
संघोष्ठी में रक्तदान के क्षेत्र में विगत 26 वर्षों से कार्य करने, रक्तदान की अलख जनमानस में जगाने और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सेवार्थ कार्य करने पर मंदसौर के मनोचिकित्सक डॉ हिमांशु यजुर्वेदी, संस्थापक ब्लड ऑन काल को बीकानेर संभागायुक्त डॉ नीरज के पवन, सेना मेडल सम्मानित कर्नल हेम सिंह शेखावत, कारगिल योद्धा सेना नायक श्री दीपचंद एवं काशिपीठ के पंडित रत्न श्री वशिष्ठ जी महाराज के करकमलों से दूसरी बार अंतराष्ट्रीय मंच पर
“ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर” अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ यजुर्वेदी को इसी सेवा क्षेत्र में सतत सेवा कार्य करने के चलते पूर्व में 3 राज्य, 11 राष्ट्रीय और 1 अंतराष्ट्रीय सम्मान और रक्त उपाधियां प्राप्त हो चुकी है।
मंदसौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव और युवा इंटक के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमावत ने अपने दर्जनों साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर राजभवन का घेराव किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन के नेतृत्व में सुरेन्द्र कुमावत के साथ मंदसौर विधानसभा के कांग्रेसजन और युवा इंटक के साथी भोपाल पहुंचे थे।
श्री कुमावत ने बताया कि भाजपा के जंगलराज के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर सोमवार को राजभवन का घेराव किया गया। जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेसजन सम्मिलित होने भोपाल आये। हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया जिन्हें रोकने के लिए भाजपा के ईशारों पर कार्य कर रही पुलिस ने कांगे्रस कार्यकर्ताओ को रोकने का सभी विफल प्रयास किये। लेकिन सभी कांग्रेसजनों ने राजभवन का घेराव किया और प्रदेश की जनता के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किया।
श्री कुमावत ने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से बेहद परेशान है। दोनों पर ही अंकुश लगाने में भाजपा की सरकारें नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ही प्रदेश की जनता के सामने एकमात्र विकल्प है जो सुशासन दे सकता है।
सुरेन्द्र कुमावत
मंदसौर।
मंदसौर। निर्मल शिवना जन अभियान दशपुर जागृति संगठन के साथी शिवना से जुड़े हुए सभी संगठन ने मांग की है कि एक दुर्घटना के बाद दूसरी दुर्घटना करना अपराध की श्रेणी में आता है योजना कारो द्वारा केवल योजना बनाकर उद्देश्य पूर्ण नहीं होने के साथ ही पैसे का पूरा दुरुपयोग करते हुए केवल योजना बनाकर जनता के सामने प्रस्तुत करना यह कोई स्थाई समाधान नहीं जब तक जनता को उसका लाभ ना मिले 56 करोड़ की योजना पहले फेल कर चुके उसके बाद आधार विहीन प्लानिंग बनाकर 28 करोड़ की राशि तत्काल पूर्व कलेक्टर गौतम सिंह के जाते ही जवाब दारो ने अपनी योजना का शुरुआत कर दी।
इसकी देखने के लिए बनाई समिति को भी जानकारी नहीं लगी कि कब काम शुरू हो गया आंखों के सामने दिख रहा है कि जो योजना बन रही है उसमें किसी भी तरह से नगर के गंदे नालों का पानी जाना असंभव है यह एक छोटी सी कॉलोनी का पानी जाने वाले पाइप डालकर पैसे का दुरुपयोग करना है निर्मल शिवना जन अभियान समिति के वरिष्ठ सदस्य हरिशंकर शर्मा ने बताया कि जब मौके पर हमारे द्वारा देखा गया तो साफ नजर आ रहा था कि इतने छोटे पाइप एक योजना के लिए किसी भी रुप में सही नहीं है लगातार सभी लोगों ने इस ओर ध्यान दिया था लेकिन जवाब दार के आगे किसी की नहीं चली उनके आगे किसी को बोलने की हिम्मत नहीं इसकी जवाबदारी कौन लेगा पैसे के नुकसान की लेकिन यह भगवान पशुपतिनाथ का कार्य है इसके लिए ईमानदारी से कार्य किया जाना अति आवश्यक है इसके लिए निर्मल शिवना जन अभियान दशपुर जागृति संगठन के साथ नगर के सभी जागरूक जनता साथ देकर जवाब दार से जवाब मांगने के लिए 21 मार्च से इस योजना का लाभ किस प्रकार पहुंचाएगी इसका जवाब मांगे का आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा यदि सही समय इस योजना का सही रूप नहीं दिया जा तो उग्र आंदोलन की और भी जनता अग्रसर होगी सत्येंद्र सिंह सोम इंजीनियर बी एस सिसोदिया इंजीनियर आरसी पांडे रविंद्र पांडे सार्थक ग्रुप उर्मिला तोमर अपने साथियों के साथ हरिनारायण अरुण गौड़ धर्मेश दुबे अशोक धनोतिया सुनील बंसल रविंद्र पांडे सभी मिलकर यह मांग करते हैं कि यदि समय रहते जवाब और सुधार नहीं किया तो 21 मार्च को इस आंदोलन का रूप लेगा इसके लिए कलेक्टर महोदय से विशेष निवेदन किया गया है कि जो समिति गौतम साहब ने बनाई है उसमें और सदस्य जोड़कर जनता को इस योजना का भाग बनाया जाना चाहिए क्योंकि भगवान पशुपतिनाथ शिवना का संबंध जनता से है राजनीति से दूर होकर एक कार्य पूरा किया जाना चाहिए इंजीनियर द्वारा अभी स्वीकार कर लिया गया है कि योजना में त्रुटि है इसके बाद पैसे का दुरुपयोग नहीं किया जाए यह जानकारी हरिशंकर शर्मा ने दी
भाग लेने वाले कलाकार बंसीलाल टांक, कमलेश गंधर्व, चेतन गंधर्व, राजमल गंधर्व, सुरेश गंधर्व, उमेश गंधर्व, लोकेंद्र गंधर्व, संतोष गंधर्व, निलेश गंधर्व, विक्रम सोनी, संजय सोनी, वंश सोलंकी ,संदीप नाथ, बाल कलाकार समीर गिरी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
रंग गुलाल की फुहारों के साथ ही दिन भर ठंडाई प्रसाद का दौर भी जारी रहा। कैलाश सोलंकी, मनोज सोनी, संजय सोनी, प्रकाश सोनी, गोविंद खत्री, श्यामलाल भावसार, प्रेम खत्री, पुजारी कैलाश गिरी आदि भी उपस्थित रहे।
बंशीलाल टांक
मन्दसौर। आशा एवं आशा सुपरवाईजर कर्मचारी महासंघ (भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध) जिला मंदसौर द्वारा 13 मार्च, सोमवार को लम्बे समय से लंबित अपनी 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गांधी चौराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। उसके पश्चात् वाहन रैली के रूप में सुशासन भवन पहुंचे जहां मुख्यमंत्रीजी के नाम ज्ञापन एसडीएम श्री बिहारीसिंह को दिया गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष भारती सोलंकी ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन देश में लगभग 1 लाख 60 हजार आशा सुपरवाइजर वर्कस कार्यरत है जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में लोगों का स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी टीकाकरण स्वच्छ जच्चा-बच्चा देखभाल संस्थान प्रसव आदि के अलावा राज्य सरकार इनसे कई अन्य कार्य भी संचालित करवाती है केन्द्र और राज्य सरकार का मिलकर 4 दर्जन से अधिक कार्य करती है। इसके बदले इन्हें कोई मानदेय अथवा कोई वेतन नहीं दिया जाता बल्कि अल्प प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है।
जिला संयोजक संतोष सालवी ने कहा कि समाज का कुपोषण दूर करते-करते आशा/आशा सहयोगिनी परिवार सहित कुपोषण का शिकार हो रही है। इन्हीं कार्यों को राज्य के सरकारी कर्मचारी भी करते है जो वेतन के साथ अन्य सुविधाएं ले रहे है। आंकड़ों पर नजर डाले तो आशा/आशा सुपरवाइजर वर्कर के प्रयासों से ही जच्चा बच्चा मृत्यु दर में भारी कमी आई है और समाज में अंतिम असहाय व्यवतियों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंच पा रही है। कोरोना काल में भी बहन खुद को खतरे में डालकर पुरी ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाया और इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया । अतः संगठन आशा/आशा सुपरवाइजर वर्कर का जीवन स्तर सुदृढ करने के लिये अविलम्ब मांगे पूरी की जाये।
ज्ञापन में मांगे रखी गई- आशा/आशा सुपरवाइजर वर्कर को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए आशा वर्कर को न्यूनतम 18000 रूपया तथा आशा सुपरवाईजर को न्यूनतम 24000 रूपया इत्यादि का लाभ प्रदान किया जाए। आशा/आशा सुपरवाइजर वर्कर को सामाजिक सुरक्षा (ई.पी.एफ ई.एस.आई.एस) इत्यादि का लाभ प्रदान किया जाए। जब तक ई.एस.आई की सुविधा नहीं दी जाती उन्हें आयुष्मान स्वास्थ्य का लाभ प्रदान किया जाए। आशा/आशा सुपरवाइजर वर्कर को न्यूनतम वेतन के दायरे में लाया जाए। आशा/आशा सुपरवाइजर वर्कर को 10 लाख का बीमा किया जाए। आशा आशा सुपरवाइजर वर्कस को उनकी योग्यता के अनुसार पर्यवेक्षक बनाया जाए। आशा/आशा सुपरवाइजर वर्कस की ब्लॉक में भी ठहरने की व्यवस्था की जाए। आशा/आशा सुपरवाईजर को ए.एन.एम पद पर पदोन्नति दी जाए। रिटायरमेंट बेनिफिट के साथ एक मुश्त रूपया 5 लाख का किया जाए। आशा/आशा सुपरवाइजर वर्कस को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाए। श्रमयोगी मानधन के लिए उम्र का बंधन हटाते हुए 40 से 60 वर्ष किया जाए। आशा/आशा सुपरवाईजर को वर्ष मे दो बार गणवेश (पोशाक) अथवा ड्रेस का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
धरना प्रदर्शन में बी.टी.यू. के प्रदेश महामंत्री ब्रजेन्द्रसिंह चौहान, भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख दिनेश धनोतिया ने भी पहुंचकर समर्थन दिया। इस अवसर पर ललिता वप्ता, बरखा सुरागी, रेखा बैरागी, दीपा कुमावत, अमोलक जोशी, ममता जैन, दर्शना चावड़ा, नीतु ग्वाला, मेहनाज, रूबिना शेख, पुष्पा डंडोतिया, रंजना भाटी, मुनव्वर सुल्ताना, सबीना, संगीता वर्मा, ज्योति, दुर्गेश सांवरिया, आशा भावसार सहित बड़ी संख्या में महासंघ की आशा/आशा सुपरवाईजर उपस्थित थी।
भारती सौलंकी
मन्दसौर। राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर,राजस्थान द्वारा “सेव द ह्यूमैनिटी” थीम पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में ब्लड डोनेशन,ऑर्गन डोनेशन,मदर मिल्क डोनेशन,हेयर डोनेशन, टाइम बैंक,देहदान आदि विषयों पर मेडिकल विशेषज्ञों के द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया।
इस संगोष्ठी में दुबई, बहरीन, कुवैत, मस्कट, नेपाल, भूटान, ओमान, अरब अमीरात, यूक्रेन, शाहजहां, यू.ए.ई. साऊदी अरब,बांग्लादेश, इंडोनेशिया, इराक,ईरान, साउथ कोरिया, बरमुंड़ा, म्यांमार सहित अन्य देशों से प्रतिनिधि आये थे, साथ ही देश के सभी राज्यों से विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 780 जिलों से तकरीबन 500 आमंत्रित प्रतिनिधि एकत्रित हुए। जिनके द्वारा इस संघोष्ठी में हिस्सा लिया गया।
संघोष्ठी में रक्तदान के क्षेत्र में विगत 2½ ढाई वर्षों से कार्य करने, रक्तदान की अलख जनमानस में जगाने व गौ सेवा ओर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सेवार्थ कार्य करने पर ओर पूरे भारत में रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के संस्थापक नागेश्वर मालवीय को 1971 कारगिल योद्धा नायक दिपचंद (मातृभूमि की रक्षा करते हुवे अपने अंग गवां दिये), बीकानेर संभागायुक्त (डिवीजन कमिशनर बीकानेर ) ब्राण्ड एम्बेसडर आई. ए. एस. डॉ नीरज के पवन, मरूधरा की शान गलन्ट्रि सेना मेडल सम्मानित कर्नल हेम सिंह शेखावत, बीकानेर बी. एस. एफ. फोर्स डी. आई. जी. पुष्पेंद्र राठौर एवं काशी पीठ के पंडित रत्न श्री वशिष्ठ जी महाराज तथा रूद्र गुप्त पादाचारी महाराज के करकमलों से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर “ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंजमेकर” अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रक्त सेवा हिंदुस्तान को इसी सेवा क्षेत्र में सतत सेवा कार्य करने के चलते पूर्व में राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मान और रक्त उपाधियां प्राप्त हो चुकी है।
रक्त सेवा हिंदुस्तान – संस्थापक नागेश्वर मालवीय ने इस सम्मान को अपने रक्तदूतो को समर्पित करते हुए कहा कि उनकी वजह से ये सम्मान प्राप्त हुआ है, वे बिना देर किये एक फोन पर ब्लड बैंक व रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने पहुंच जाते है ! यह सम्मान आप सभी रक्त वीरों व रक्त वीरांगनाओं को समर्पित है । उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान संस्थापक नागेश्वर मालवीय द्वारा दी गई ।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं मेला समिति सभापति श्रीमती मंजू अनिल मालवीय ने मेला समिति के सदस्यों एवं नपा के कर्मचारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर मेला समिति सदस्यगण गरिमा हितेन्द्र भाटी, माया नीलमचंद भावसार, ईश्वरसिंह चौहान, दीपक गाजवा, पार्षद कमलेश सिसौदिया, पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार, हितेन्द्र भाटी, नंदलाल गुजरिया, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, मुनीलाल चौहान, सभापति प्रतिनिधि अनिल मालवीय भी साथ थे। निरीक्षण के अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा को निर्देश दिया कि वे मेला आयोजन की सभी तैयारियां सोमवार की रात्रि तक हर हाल में पूर्ण करे। यहां पेयजल की व्यवस्था के साथ ही सफाई संबंधी प्रबंध भी किये जाये। शिवना नदी में गोताखोर की व्यवस्था रहे साथ ही आवश्यक स्थान पर अस्थायी रूप से नदी में इस घटना को रोकने के लिये जो भी प्रबंध होने जरूरी है वे किये जाये।
रंगपंचमी पर साहित्यिक संस्थाओं की संयुक्त सरस काव्य गोष्ठी सम्पन्न
‘‘मना को मान ले मत इंकार, तू तो रंग लगा दे यार’’
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि ए.डी.एम. श्री वर्मा के साथ विक्रमादित्य समारोह में सम्मानित डॉ. कैलाशचन्द्र पाण्डे एवं सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अक्षिता शुक्ला का सम्मान शाल, श्रीफल एवं मेमोंटों से किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री वर्मा ने कहा कि जिले की तीन साहित्य सृजन करने वाली संस्थाओं की संयुक्त काव्य गोष्ठी त्रिवेणी संगम का अहसास करा रही है। जिस पर होली के पावन त्यौहार का स्पष्ट असर आज की काव्य प्रस्तुतियों मंे मुझे सुनने का मुझे अवसर मिला, साथ ही नगर की बिटिया का सिविल जज परीक्षा में चयन होने पर सम्मान हमारी महिला सम्मान की परम्परा को प्रदर्शित करता है। मानस प्रसंग पर आपन कहा कि राम को लोक मंगल के लिये अयोध्या का राज छोड़कर वन में जाना पड़ा उसे कैकई का कोप एवं मंथरा की कुटिलता माना जाता है परन्तु यह विधि का विधान था कि राम का जन्म लोक मंगल के लिये हुआ था, सिर्फ अयोध्या के राजा बनने के लिये नहीं। उसी प्रकार हमारे परिवार की बेटियां भी सर्वहिताय कार्यो के लिये उच्च पदों पर कार्य करे तभी बेटी बचाओं एवं बेटी पढ़ाओं का नारा सार्थक होगा।
श्री बटवाल ने कहा कि जिले में जिस प्रकार साहित्यिक वातावरण देखने को मिल रहा है यह सुखद है, साहित्य एवं साहित्यकारों का बंटवारा नहीं किया जा सकता इनको तो सम्मिलित अवसर मिलते रहे तो जिले की साहित्यिक प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा जो प्रदेश एवं देश स्तर पर जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने पत्रकार एवं यमराज का रोचक प्रसंग सुनाकर पत्रकारों की सूझबूझ के उपयोग का चित्रण किया।
रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस सरस काव्य गोष्ठी की शुरूआत विद्यालय की उमा एवं अमन प्रीत दीदी की सरस्वती वंदना से हुई। श्रुति बटवाल ने महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर व्यंग सुनाते हुए कहा कि ‘‘स्वयं शक्ति स्वरूपा है नारी, नहीं उसे कोई लाचारी’’ महिलाओं को शक्ति नहीं सहयोग की आवश्यकता है। नन्दकिशोर राठौर ने होली गीत ‘‘मना को मान ले मत इंकार, तू तो रंग लगा दे यार’’ सुनाकर होली का रंग लगाने पर मना करने वालों की मानसिक स्वीकृति की बात कहते हुए उन्हें भी रंग लगाने की बात पर जोर दिया।
डॉ. उर्मिला तोमर ने प्रकृति के मधुमास (बसंत) को रूके रहने की अपेक्षा ‘‘तुम ठहरो मधुमास’’ का चित्रण किया तथा नारी के इरादों को बल देने वाली कविता ‘‘नारी तुम निरन्तर अभ्यास करना, अपने इरादों पर दृढ़ रहना’’ सुनाई। हस्ती सांखला ने कविता ‘‘तू न व्यर्थ होकर जी, खून पसीने का अर्थ होकर जी’’ के साथ पानी की कविता ‘‘ भरे आकाश पानी के, हम से रिश्ते पानी के’’ सुनाई। ललित बटवाल ने खुर्शीद आलम का गीत ‘‘नव बसन्त आया, तन मादकता लाया, बसंती आंचल लहराया’’ गाकर वातावरण में सुरीली शास्त्रीय स्वर लहरियां बिखेरी। लाल बहादुर शास्त्री ने ‘‘होली के रंग नेताजी के संग’’ सुनाकर नेताओं पर चुटीले व्यंग बाण छोड़े।
नरेन्द्र भावसार ने कविता लो फिर आ गया बसंत, लहराने लगी पत्तियां, तोड़ दिये पलाश से योवन के सारे बंध’’ प्रस्तुत की। रीना सोनी ने ‘‘ऐसा देश मेरा साकार, जिसकी करती प्रकृति श्रृंगार’’ सुनाकर देश प्रेम के रंगों को शाश्वत किया। उमा भारती खुतवाल ने ‘‘कल एक झलक जिन्दगी की देखी’’ कविता सुनाई। गोपाल बैरागी ने ‘‘महुआ की मादक गंध लिये, होली के भाव जगाने आया हूूं, मन से कभी छूटे नहीं वो रंग लगाने आया हूं। कविता सुनाकर माहोल होली के रंगों की अमिटता का आभार कराया। अजय डांगी ने ‘‘जो पहनता हूूं वो जचता है, जो खाता हूॅ वो पचता है’’ कविता सुनाकर स्वस्थ्य जीवन की तस्वीर बनाई। नरेन्द्रसिंह राणावत ने ‘‘साजन ने होली में एसी करी, रंगों की पिचकारी से मांग भरी’’ गीत सुनाकर पति-पत्नी की होली का चित्रण किया। बलवंत भंडारी ने ‘‘दिल जलाने की मत सोचो, दीप जलाने आया हूॅ, गुलाबी रंग लाया हूॅ। कविता सुनाकर रंगों की प्रकृति का गुणगान किया। चंदा डांगी ने ‘‘होली आई रे, सब चेहरों पर खुशियां लाई रे‘‘ कविता सुनाकर होली का माहौल बना दिया। हरिश दवे ने ‘‘यदि मैं डॉक्टर होता’’ कविता सुनाकर डॉक्टरों की मानसिकता का चित्रण किया। दीपिका मावर ने होली गीत गाकर शब्दों से होली खुेली। सुरेन्द्र शर्मा (पहलवान) ने ‘‘कई राते गुजार ली हमने अपने मकाम पर, निंद का एहसास तक नहीं हुआ।
सुनील राठौर, हेमन्त कछावा, अमनप्रीत के साथ नन्हीं बिटिया पूर्वी मेहता ने मंच पर कविता पाठ किया। संचालन नन्दकिशोर राठौर ने किया एवं आभार नरेन्द्र भावसार ने माना।
नन्दकिशोर राठौर
अनेक बीमारियों का बिना दवाई के शुरू हुआ उपचार
इस अवसर पर श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा हमारे ऋषि मुनियों की देन है। दवा रहित पद्धति से रोगी अपना उपचार कराकर महंगी इलाज से बच सकते है। आर्य समाज अध्यक्ष श्री मधुसुदन आर्य ने कहा कि आर्य समाज इस तरह के शिविर निरंतर आयोजित कर रहा है जिसका बड़ी संख्या में रोगी लाभ ले रहे है।
शिविर में सेवा दे रहे प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) ने बताया कि यह शिविर 31 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 8 से दोप. 1 बजे आर्य समाज मंदिर, तरणताल के सामने, मंदसौर पर आयोजित किया जा रहा है।शिविर में सभी बिमारियों जैसे दमा, सांस, बवासिर, गठिया, रिंगण (सायटिका), जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढ़ना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथों पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व धात रोग आदि रोगों का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जावेगा। रोगी को शिविर में 1 घण्टे के लिये आना होगा। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
अर्जुन कटारिया
संजय जैन (श्वेता) अध्यक्ष, नरेन्द्र चौधरी सचिव हुए मनोनीत
जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अजय पोरवाल ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता), उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजी. अर्पित डोसी, संचालक मण्डल में अरूण जैन धमनारवाला, संजय डोसी, वीरेन्द्र कुदार, अशोक कर्नावट, हेमन्त मेहता, प्रवीण उकावत, संजय जैन (विक्रम), गौरव मेहता, मयंक गांधी, पवन जैन (एचएम), नीतेश संघवी, शलभ मारू, जॉय भंडारी , श्रीमती हेमा हिंगड़ , श्रीमती दिव्या काकरिया को मनोनीत किया गया।
अजय पोरवाल
रंगारंग गैर का शुभारंभ श्री मेघदूत बालाजी की पूजा अर्चना करके मंदिर से शुरुआत हुई, ये गैर मेघदूत नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई केशवकुंज एवम यशनगर होते हुए पुनः मेघदूत बालाजी मंदिर पर ही समाप्त हुई। गैर में सैकड़ों को संख्या में महिला और पुरुषो ने सामूहिक रंगोत्सव का आनंद लिया, गैर के दौरान जगह-जगह स्वागत और अल्पाहार की व्यवस्था रही।
इस आयोजन में श्री धीरज पाटीदार, पुखराज दशोरा, तनिश यादव, कैलाश शर्मा, भानुप्रतापसिंह सिसोदिया, संजय खिमेसरा, रामलक्ष्मण पाटीदार, चंद्रपालसिंह सिसोदिया, हेमंत जैन, रामनरेश तिवारी, कन्हैयालाल परमार, मोहनसिंह चंद्रावत, रमेश काबरा, टिंकू बना, लखन बैरागी, मुकेश जैन, रघुनंदन बैरागी, संजय दक, अनिल जैन, नितिन शर्मा, महेश परिहार, पार्षद भारती पाटीदार, श्याम सिसोदिया, राजेन्द्र खमेसरा, प्रभात दुबे, महेश करवरिया, राधूलाल महेड़ा, ओम पाटीदार, अनिल दशोरा, आर.डी.शर्मा, राम बिरला, किशोर बैरागी, गौरव तिवारी, चेतन्य सनातनी, पं. दुर्गाशंकर ज्ञानी का विशेष सहयोग रहा। सभी का आभार मंदिर समिति ने माना। ये जानकारी मंदिर समिति संरक्षक नेमीचंद खिमेसरा एवं मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. गौतम वप्ता ने दी।
वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ जीवन गोसर ने नवागत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को मंदसौर जिले के वाल्मीकि समाज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां का वाल्मीकि समाज सामाजिक कार्यों में काफी अग्रणी रहता है। पटेल मुकेश चनाल ने कलेक्टर श्री यादव को बताया कि यहां का वाल्मीकि समाज बहुत परिश्रमी है तथा सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहता है।
कलेक्टर श्री यादव को वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ ईश्वर गोसर, जीवन गोसर, पटेल मुकेश चनाल, घीसालाल केसरिया, चौधरी नरेश परमार, बसंत परमार, मंगल कोटियाना, दिलीप बागड़िया, विष्णु मकवाना, पवन दलोर, नारू खोखर, विजेन्द्र चनाल, विनोद दलोर, मंगल कोटियाना, अशोक चनाल, रोहित कोड़ावत सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।