मंदसौरमध्यप्रदेश

लाडली बनी बहना योजना में ईकेवाईसी कार्य नहीं करने पर जीआरएस का वेतन काटे : कलेक्टर

==================

आयुष्मान कार्ड से इलाज करवा रहे निजी अस्पतालों में मरीजों से व्यवस्था के बारे में पूछे

मन्दसौर। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने लाडली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने सभी सीईओ को कहा कि अगर ग्राम पंचायतों में ईकेवाईसी कार्य करने के लिए जीआरएस सहयोग नहीं करते हैं तो उनका तुरंत वेतन काटे। ईकेवाईसी कार्य के लिए कैंप लगाने के भी निर्देश प्रदान किए। कुछ समय पश्चात प्रत्येक गांव में कैंप भी आयोजित होंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें। यह कैंप बहुत महत्वपूर्ण है। इस कैंप के माध्यम से हर पात्र महिला को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे निजी अस्पताल जहां पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों का फ्री में इलाज होता है। ऐसे मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था, उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली जाए। इसके लिए एक दल बनाया जाए। जो इन अस्पतालों में जाकर औचक निरीक्षण करेगा तथा मरीजों से मिलेगा और फिडबेक लेगा।

असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। सर्वे के पश्चात रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। पशु एवं जनहानि जैसे प्रकरण तुरंत बनाएं। कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। ऐसे प्रकरण मैं तुरंत राहत प्रदान करें। भू अधिकार योजना के अंतर्गत आवेदनों को कम से कम रिजेक्ट करें तथा पात्रता देखकर नियमानुसार हितग्राही को लाभ प्रदान करें। इसके साथ ही स्वामित्व योजना एवं धारणाधिकार योजना की भी समीक्षा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}