घरेलू उपचार एवं विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन पर काम करेगा आरोग्य भारती

***************************
जिला कार्यकारिणी की बैठक निपानिया में सम्पन
नीमच। आरोग्य भारती की जिला टोली की बैठक दिनांक 12 मार्च रविवार को अम्बामाता आरोग्य धाम, निपानिया आश्रम में संपन्न हुई। जिसमे संगठनात्मक एवं अन्य गतिविधियों व वार्षिक कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया।
आरोग्य भारती के जिला सचिव श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि स्त्रोत पाठ के साथ हुई।
बैठक में मालवा प्रांत प्रमुख डॉ. विष्णुसेन जी कच्छावा, गुरुजी सुरेशानंद जी शास्त्री एवं प्रहलाद राय जी गर्ग का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा ने अपने उदबोधन में कहा कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन जागरण का कार्य करती है जिससे समाज मे स्वाथ्यवर्धक वातावरण का निर्माण हो। हमें स्वयं को स्वस्थ रखना चाहिए ताकि हम बीमार ही ना पड़े। मैं स्वस्थ, परिवार स्वस्थ, गांव स्वस्थ और देश स्वस्थ इसी भावना के साथ आरोग्य भारती काम करती है।
आरोग्य भारती इस वर्ष विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन, पर्यावरण एवं घरेलू उपचार आयामों पर विशेष फोकस के साथ काम करने का निर्णय लिया गया। घरेलू उपचार के नुस्खों का संकलन करके पत्रक बनाकर जनजागरण के लिए वितरण किया जाएगा। बैठक में जिले भर से काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव कमलाशंकर विश्वकर्मा एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष मीना जायसवाल द्वारा किया गया।