गोशाला की बाउंड्री में हो रहे निर्माण को रुकवाने के लिए एसडीएम से मिला ग्रामीणों के साथ विश्व हिन्दू परिषद का प्रतिनिधिमंडल

===============
सीतामऊ :- सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लदुना के दम्माखेड़ी गांव में कमलनाथ सरकार के दौरान बनी गोशाला की प्रस्तावित बाउंड्री में ग्राम पंचायत द्वारा मांगलिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिस जगह पर ग्राम पंचायत द्वारा मांगलिक भवन का निर्माण किया जा रहा है उसी जगह गोशाला के समिति के सदस्यों द्वारा पूर्व में गोशाला हेतु चाराग्रह बनाना प्रस्तावित था लेकिन पंचायत द्वारा कुछ लोगो के निजी हितों के चलते गोशाला के लिए प्रस्तावित भूमि में ही मांगलिक भवन प्रस्तावित कर लिया गया जबकी उंसके समीप अन्य शासकीय जमीन भी है पंचायत वहा भी निर्माण कर सकती थी। पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा उक्त मांगलिक भवन को अन्य जगह प्रस्तावित कर उसका लेआउंट बनवाया गया था लेकिन वर्तमान पंचायत द्वारा उसमे बदलाव करवाकर निर्माण किया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधिमंडल ओर ग्रामवासियों ने एसडीएम राजेश शाह से मिलकर मांगलिक भवन निर्माण अन्यंत्र जगह करवाने की मांग की जिसपर एसडीएम शाह ने तुरंत निर्माण कार्य रुकवाने की बात कही ग्रामीणों का आरोप है की पंचायत शासकीय जमीन पर जिन लोगो ने कब्जा किया है उनको बचाने के कारण गोशाला के लिए प्रस्तावित जगह पर मांगलिक भवन का निर्माण कर रही है।