शामगढ़मंदसौर जिला
16 मार्च को शामगढ़ में विशाल निःशुल्क नैत्र शिविर

========
शामगढ- नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद के तत्वावधान में श्रीप्रतापसिंहजी कालूसिंहजी राठौर बोरवनी के सहयोग से लाभमुनि नैत्र चिकित्सालय मंदसोर के द्वारा शासकीय चिकित्सालय शामगढ़ पर विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन दिनांक 16 मार्च गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी सुरेश रत्नावत दीपक मुजावदीया ने सभी नेत्र रोगियों से आग्रह है कि अपनी आंखों की जांच अवश्य करावे। मोतियाबिंद पाए जाने पर निःशुल्क ऑपरेशन किया जावेगा। रोगी अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ अवश्य लेकर आवे।