जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा आगामी देव चैती छठ मेला के मद्देनजर देव प्रखंड के सभागार में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा आगामी देव चैती छठ मेला के मद्देनजर देव प्रखंड के सभागार में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
इस बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को पिछली बार की तरह इस बार भी सभी चिन्हित स्थलों पर ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल की मरम्मती एवं पानी के टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आवासन स्थलों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सूर्य कुंड में बैरिकेडिंग के चारों तरफ जाल लगवाने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को उनके विभाग के पथ एवं इसके वल्नरेबल पॉइंट्स की मरम्मती का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया तथा निर्देश दिया गया कि देव आने वाले इन रास्तों पर जहां भी गड्ढे हो उन्हें तुरंत ठीक कराया जाय।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को देव छठ मेला के मार्ग में पड़ने वाले पोल, ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों की जांच करा कर मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था के बारे में देव मोड़ के एंट्री प्वाइंट एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर बड़ी गाड़ियों एवं छोटी गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को देव सूर्यकुण्ड एवं देव मेला क्षेत्र में अग्निशमन की छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, देव को एंबुलेंस की व्यवस्था कराने एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी, देव द्वारा बताया गया कि कुल 04 नियंत्रण कक्ष छठ पर्व के दौरान कार्यरत रहेंगे जिसमें से पहला देवगढ़ किला के पास, दूसरा तालाब के पास सूर्य कुंड पर, तीसरा देव थाना के पास एवं चौथा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रहेगा।
आपदा कंसल्टेंट, मणिकांत कुमार को एसडीआरएफ की टीम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया एवं गोताखोर एवं लाइफ जैकेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान दूध आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा देव प्रखंड अवस्थित सूर्यकुंड तालाब का स्थल निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, जिला नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, बीडीओ देव, अंचल अधिकारी देव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी देव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता, देव मंदिर न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।