
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दो से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार डॉ पुनीत कुमार सिंह ने किया नामांकन।
गया:– बिहार
सोमवार को आयुक्त कार्यालय में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार के रूप में डॉ पुनीत कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। मुख्य अतिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत सहित मगध-शाहाबाद के सभी महागठबंधन के विधायक मौजूद रहे।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी मुख्य रूप से बेरोजगारी की समस्या को मुद्दा बनाते हुए चुनाव लड़ रहे हैं।
हमारे नेता सह बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पूरे देश में बेरोजगारों की वकालत शुरू किया है। अपने महागठबंधन की सरकार में उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने का सिलसिला शुरू किया है। यह चुनाव देश मे जो शिक्षित बेरोजगार हैं उनमें अस्सी प्रतिशत स्नातक शिक्षित बेरोजगार हैं जो रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। महागठबंधन प्रत्याशी सदन में तथा सदन के बाहर बेरोजगारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। उनका चुनाव में मुख्य मुद्दा स्नातक बेरोजगारों की लड़ाई लड़ना ही है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ई० सुबोध कुमार सिंह, ज़िला पार्षद डॉ संजय यादव, ज़िला पार्षद शंकर यादवेन्दु, ज़िला पार्षद अनिल यादव, अमरेंद्र कुशवाहा, प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, कौलेश्वर यादव, यूसुफ आजाद अंसारी सहित महागठबंधन के सभी नेता मौजूद रहे।