नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 13 मार्च 2023

वाणिज्यिक कर विभाग ने मारा 29 कॉटन व्यवसायियों के यहाँ छापा

नीमच 12 मार्च 2023, वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कर अपवंचन में संलग्न 6 जिलों के 29 कॉटन व्यवसायियों के 47 प्रतिष्ठानों और निवासों पर एक साथ छापे की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में मौके पर ही 10 फर्मों द्वारा प्राथमिक रूप से कर अपवंचन स्वीकार करते हुए 3 करोड़ 21 लाख रूपये जमा कराये गये। शेष 19 फर्मों में जप्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जा रही है। स्क्रूटनी के बाद और अधिक टैक्स जमा होने की संभावना है।

     विभाग ने कॉटन व्यवसाइयों द्वारा वास्तविक टर्नओवर से अधिक टर्नओवर दिखाने, अपनी ही सहयोगी फर्मों को बिना माल सप्लाई के बिलिंग करना, फर्जी बिल-बिल्टियों से व्यापार करना, फर्जी इनवॉइसिंग, सर्कुलर ट्रेडिंग करने और सामान्य कॉटन को ऑर्गेनिक कॉटन के रूप में दिखाने आदि की शिकायत प्राप्त होने पर यह कार्यवाही की। शिकायतों का परीक्षण टैक्स रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (TRAW) परिक्षेत्र इन्दौर-2 से कराया गया।

कॉटन एक्सपोर्ट और रिफण्ड की भी जाँच

कॉटन व्यवसायियों द्वारा दी गई कॉटन का एक्सपोर्ट किये जाने संबंधी जानकारियों की वास्तविकता के लिये कस्टम हाउस एजेंट एवं कस्टम वेयर हाउस से सत्यापन किया जा रहा है। इसी तरह कॉटन व्यवसायियों द्वारा कॉटन का निर्यात दर्शा कर आईसगेट से रिफण्ड प्राप्त किए गए जाने का भी आईसगेट/कस्टम से जानकारी प्राप्त कर सत्यापन किया जा रहा है।

ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन संबंधी जाँच

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा ऑर्गेनिक कॉटन के निर्यात के संबंध में टेस्टिंग एजेंसी एवं सर्टिफिकेशन एजेंसियों से व्यवसायियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज एवं जारी ट्रांजेक्शन सर्टिफिकेट, स्कोप सर्टिफिकेट या अन्य कोई सत्यापन/प्रमाणन दस्तावेज संबंधी जानकारी प्राप्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है।

इन व्यवसायियों के यहाँ हुई छापे की कार्यवाही

(1) इन्दौर की मेसर्स बाफना जीनिंग प्रा. लिमिटेड, मेसर्स डिलाईट लाईफलाईक प्रोडक्ट्स, प्रा. लिमिटेड, मेसर्स पवन फाइबर्स प्रा. लिमिटेड, मेसर्स महिमा कोटेक्स प्रा. लिमिटेड, मेसर्स बायो स्पन प्रा. लिमिटेड, मेसर्स महिमा प्योर स्पन, मेसर्स अशोक फाईन स्पन, मेसर्स महिमा फाइबर्स प्रा. लिमिटेड, मेसर्स गोमतेश फाईन यार्न, मेसर्स महिमा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, मेसर्स दास एग्रो एक्सपोर्ट, मेसर्स धाकड़ फाउंडेशन, मेसर्स झम्ब ट्रेडिंग कंपनी, मेसर्स ओसिस स्प्रिट प्रा. लिमिटेड, मेसर्स महावीर बायोटेक प्रा. लिमिटेड, मेसर्स महावीर उद्योग, मेसर्स प्योरबिन एक्सपोर्ट, प्रा. लिमिटेड, मेसर्स पूजा फाइबर्स, प्रा. लिमिटेड, मेसर्स बायो स्पीनिंग, प्रा. लिमिटेड, मेसर्स डिलाईट इनोवेशन प्रा. लिमिटेड और मेसर्स सार एग्रो।

(2) धार जिले की मेसर्स गोमतेश जीनिंग एंड प्रेसिंग प्रा. लिमिटेड मनावर, मेसर्स किरन उद्योग।

(3) बड़वानी जिले की मेसर्स एकाग्र कॉटन कॉर्पोरेशन, सेंधवा।

(4) बुरहानपुर जिले की मेसर्स एन.आर., मेसर्स बालाजी कॉटन कम्पनी, मेसर्स लक्ष्मी कॉट फाइबर, मेसर्स सी.के. कॉटस्पिन प्रा. लिमिटेड, मेसर्स दीया एग्रोटेक प्रा. लिमिटेड पर छापे की कार्यवाही की गई।

==================

जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा

नीमच 12 मार्च 2023, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत सभाकक्ष में गत दिवस ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने म.न.रे.गा.योजना में आधार आधारित भुगतान, मजदूर नियोजन, सुदृढ सम्पर्क सडक, गौशाला निर्माण, पुष्कर घरोहर, आदि के अपूर्ण कार्यो को 31 मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश जनपद सीईओ एवं सहायक यंत्रियों को दिए। 

     उन्‍होने कहा, कि अमृत सरोवर के सभी कार्य 15 जून के पूर्व पूर्ण करवाये। सामाजिक अंकेक्षण अधिरोपित वसूली, नंदन फलोउद्यान के तहत हितग्राहियों के मस्टर रोल जारी करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लम्बित भुगतान करने तथा सेग्रेगेशन शेड के कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए है। 

     बैठक में अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, जनपद सीईओ श्री डी.एस.मशराम, श्री आकाश धार्वे, श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}