समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 13 मार्च 2023

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के गांधीसागर जल विद्युत गृह की
इकाई क्रमांक पांच ने 125 दिन सतत् विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड
मंदसौर 12 मार्च 23/ मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के गांधीसागर जल विद्युत गृह की 23 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक पांच ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 125 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। यह इकाई 4 नवम्बर 2022 से लगातार संचालित रहते हुए अभी तक 69.22 मिलियन यूनिट विद्युत कर चुकी है। इस दौरान यूनिट का प्लांट अबेविलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100 प्रतिशत दर्ज हुआ
*पिछले वित्तीय वर्ष में इकाई ने 150 दिन उत्पादन करने का बनाया था रिकार्ड*-इस विद्युत इकाई ने गत वित्तीय वर्ष में भी 2 नवम्बर 2021 से 2 अप्रैल 2022 तक 150 दिन सतत् उत्पादन करते हुए 73.33 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया था। उस दौरान यूनिट का प्लांट अबेविलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100 प्रतिशत दर्ज हुआ था।
*मंदसौर जिले के चम्बल नदी पर बना है गांधीसागर जल विद्युत गृह*-गांधीसागर जल विद्युत गृह में 23 मेगावाट क्षमता की पाँच इकाईयां स्थापित हैं। इसकी इकाई क्रमांक 1, 2 व 3 19 नवम्बर 1960 को और इकाई क्रमांक 4 व 5 क्रमश: 16 अगस्त 1963 और 3 नवम्बर 1966 को क्रियाशील हुई थीं।
*गांधीसागर जल विद्युत गृह की समस्त इकाईयां बाढ़ में जल मग्न हो चुकी हैं*-गांधीसागर जल विद्युत गृह की समस्त इकाइयां सितम्बर 2019 में आई बाढ़ में जल मग्न हो गई थीं। इसके पश्चात यूनिट क्रमांक 1 व 4 एवं 5 को सुधार कर क्रमशः 31 अक्टूबर 2020, 14 अप्रैल 2021 एवं 10 सितंबर 2020 को पुनः क्रियाशील किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीनों यूनिटों द्वारा 9 मार्च 2023 तक 261.03 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया, जो विगत पाँच वर्षों मे सर्वाधिक है।
*ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई*-मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने गांधीसागर जल विद्युत गृह की इकाई क्रमांक पांच द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने के रिकार्ड कायम करने पर हर्ष व्यक्त कर जल विद्युत गृह के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।
================================
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लियें पनीर, पोहा, सोयाबीन तेल और दूध के नमूने
मंदसौर 12 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए चार खाद्य संस्थानों से गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें अब राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेंगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बी एस जामोद ने बताया कि शनिवार को निरीक्षण के दौरान हरिओम डेयरी सीतामउ फाटक से पनीर, गीता रेस्टोरेन्ट सीतामउ फाटक से पोहा, पोरवाल किराना रूपनी चैपाटी से सोयाबीन तेल एवं संजय दूध डेयरी नाहरगढ से दूध का नमूना लिये गये। जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
================================
जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का हुआ आयोजन
मंदसौर 12 मार्च 23/ महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अखिलेश जैन ने बताया कि नगर पालिका सभागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग , उड़ान संस्था मंदसौर, जिला विधिक प्राधिकरण मंदसौर के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष
श्रीमती नम्रता चावला, श्री अखिलेश जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, श्री प्रवीण कुमार जिला विधिक सहायता अधिकारी , श्रीमती निशा महाराणा प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय, श्री डोली मक्कड़ एडवोकेट ,श्रीमती उमा बैरागी एडवोकेट, श्रीमती लालीबाई अध्यक्ष उड़ान संस्था , श्रीमती संगीता कुंभार डायरेक्टर उड़ान संस्था, महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं , आंगनबाड़ी हितग्राही एवं जनसमुदाय उपस्थित थे । उड़ान संस्था की ओर से रोल प्ले के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया श्री अखिलेश जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लाडली बहन योजना के बारे में बताया गया साथ ही योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक किया । नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने का संदेश दिया गया । श्रीमती प्राचार्य महोदय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए सक्षम बनने का संदेश दिया उड़ान संस्था की ओर से रोल प्ले के माध्यम से महिलाओं को स्वस्थ ,साहस ,गरिमा और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया । आंगनबाड़ी केन्द्रो पर प्रति माह 11 से 20 तारीख 20 तक जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाता है इन सभी गतिविधियों को एक स्पर्धा के रूप में किया जाता है इस वजन सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर दर्ज स्वस्थ बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कार अतिथि गण द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । जिससे अन्य हितग्राहियों का उत्साहवर्धन हो सके और वह भी आंगनवाड़ी की नियमित सेवाएं लेकर अपने बालक बालिकाओं को स्वस्थ रखने हेतु प्रयास करें । अंत में ममता खींची जिला समन्वयक महिला एवं बाल विकास एवं श्री उमेश पाटीदार जिला परियोजना सहायक के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया
================================
पहली बार चारे के लिये गो-शालाओं को मिले 202 करोड़ रूपये
पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री का आभार माना
मंदसौर 12 मार्च 23/ पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश की पंजीकृत गो-शालाओं में गो-वंश के पोषण के लिये वर्ष 2022-23 में अब तक की सर्वाधिक 202 करोड़ 33 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई है। मंत्री श्री पटेल ने गो-शालाओं के लिए उपलब्ध कराई गई राशि के लिये मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। श्री पटेल ने कहा है कि पिछले वर्षों की तुलना में यह राशि कई गुना अधिक है। इससे गो-शालाओं को काफी मदद मिली है और आत्म-निर्भरता में भी वृद्धि हुई है।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 1583 गो-शालाओं के एक लाख 69 हजार गो-वंश के लिये 41 करोड़ 62 लाख, वर्ष 2020-21 में 1603 गो-शालाओं के 2 लाख 43 हजार गो-वंश के लिये 94 करोड़ 67 लाख, वर्ष 2021-22 में 1630 गो-शालाओं के 2 लाख 76 हजार गो-वंश के लिये 77 करोड़ 89 लाख रूपये और इस वर्ष 1758 गो-शालाओं के 2 लाख 78 हजार गो-वंश के लिये 202 करोड़ 33 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई है। गो-शालाओं में 20 रूपये प्रति गो-वंश दिया जाता है, इसमें 15 रूपये चारा और 5 रूपये सुदाना के लिये शामिल है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री गो-सेवा योजना और अशासकीय संस्थानों द्वारा 1758 गो-शालाएँ संचालित कर निराश्रित गो-वंशों का पालन-पोषण किया जा रहा है। गो-शालाओं में गो-काष्ठ, गोबर से गमले आदि बनाने के लिये आर्थिक सहायता भी दी जाती है। गो-शालाओं में जैविक खाद निर्माण, गो-मूत्र औषधि, वर्मीपिट, गोबर गैस प्लांट आदि का निर्माण कर आय के स्रोत भी सृजित किये जाते हैं।
================================
चारा/भूसा का जिले की सीमा से बाहर निर्यात पर प्रतिबंध
मंदसौर 12 मार्च 23/ मंदसौर जिले में वर्तमान में रबी फसल तैयार होने से कटाई का कार्य प्रारंभ हो गया है फसल कटाई उपरांत प्राप्त चारे- भूसे को पशुधन हेतु उपलब्ध बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर मध्य प्रदेश राज्य के जिलों को छोड़कर अन्य राज्यों के जिलों में निर्यात तथा उद्योगों के बायलरों एवं ईट भट्टों में पशु चारे- भूसे का ईंधन के रूप में उपयोग तथा मंदसौर जिला राजस्थान राज्य का सीमावर्ती जिला होने के कारण जिले की सीमा से बाहर अन्य राज्यों में निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में चारा, भूसा की पूर्ति बनाए रखने/कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। उन्होंने आदेशित किया हैं कि कोई भी व्यक्ति या संस्थान पशुचारा(आहार) घांस, भूसा, चारा, कड़वी (ज्वार, मक्का के डंठल) आदि मंदसौर जिले से बाहर निर्यात नहीं करेगा। साथ ही उद्योगों एवं फेक्ट्रीयों के बायलरों/ईंट भट्टों आदि में पशुचारे/भूसे का ईंधन के रूप में उपयोग नहीं करेगा। भूसा तथा चारे का युक्ति संगत मूल्य से अधिक मूल्य पर किसी भी व्यक्ति द्वारा क्रय-विक्रय करना एवं चारा, भूसा का कृत्रिम अभाव उत्पन्न करने के लिए अनावश्यक रूप से संग्रहण करना प्रतिबंधित रहेगा। ईंधन उपयोगी भूसे का स्टाक केवल लायसेन्सधारी उद्योग ही स्टाक कर सकेगा और इसकी सुरक्षा की जवाबदारी उस लायसेन्स धारी की रहेगी एवं प्रतिबंधित अवधि में जिले के बाहर लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश सर्व-साधारण आम जनता को संबोधित है, और इसकी तामिली प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है अत: दंड संहिता 1973 की धारा 144(2) के तहत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
================================
अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के आवेदन 15 मार्च तक करें
मंदसौर 12 मार्च 23/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 15 मार्च 2023 तक कर सकते हैं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में पत्र लेखन कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता संभागीय स्तर पर 19 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जावेगी। परिमंडल स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये एवं 5 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में 50 हजार रुपये, 25 हजार रुपये एवं 10 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए परिमंडल, क्षेत्रीय, संभागीय एवं नोडल अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं, और विभागीय वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in पर देख सकते हैं।
================================
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का डाटा MPTAASC पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 17 मार्च
मंदसौर 12 मार्च 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का प्रवेश डाटा MPTAASC पोर्टल पर अपलोड 17 मार्च 2023 तक कर सकते है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 का प्रवेश डाटा भी अपलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग में सम्पर्क कर सकते है।
================================
पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 12 मार्च 23/ पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी सनावदा तहसील मल्हारगढ़ के हरिश की पानी में डूबने से मृत्यु होने से मृतक निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
================================