भारत विकास परिषद शामगढ़ का फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह संपन्न

==============
शामगढ़ । सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद का इस वर्ष का होली मिलन एवं रंगारंग फाग महोत्सव का कार्यक्रम कंचन गंगा मांगलिक भवन पर सआनंद संपन्न हुआ भारत माता एम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात देश भक्ति, होली, फाग महोत्सव भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सुमधुर संगीत तथा विभिन्न प्रकार की होली के संबंधित गीतों एवं नृत्य पर परिषद परिवार के सभी सदस्यों ने जमकर लुफ्त उठाया.
नगर के उभरते कलाकार जीतू रफी द्वारा कई सुमधुर गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांधा डॉ अमित धनोतिया द्वारा भी दोस्ती के कई नगमे पेश किए इस पर परिषद के सदस्य झूम उठे इसके पश्चात सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं अंत में स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में परिषद के 70 से अधिक परिवार सम्मिलित हुए
परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया सचिव प्रमोद मुजावदिया कोषाध्यक्ष पलास चौधरी नवीन कोषाध्यक्ष अर्पित जैन महिला प्रमुख श्रीमती संगीता दानगढ़ एवं कार्यक्रम प्रभारीयो वरिष्ठ जयंत उपाध्याय विजय चौधरी श्याम गुप्ता आकाश मंडवारिया योगेश काला उमेश मुजावदिया संदीप उदिया अमित हरदे सोनू सेठिया दिनेश पोरवाल ने सभी का आभार माना