मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री श्री मोदी के सम्बोधन का मंदसौर नपा सभाग्रह में हुआ सीधा प्रसारण नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने आयुष्मान कार्ड बाटे
मंदसौर। राष्टिय सिकल सेल एनीमिया उन्मुलन अभियान एवं 1 करोड आयुष्मानकार्ड वितरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारामध्यप्रदेश के शहडोल में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नपा
परिषद के द्वारा नपा सभाग्रह में किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवीबंशीलाल गुर्जर ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के संबोधन को सुनाऔर कार्यक्रम में उपस्थित होकर पात्र हितग्राहीयो को आयुष्मान कार्ड काभी वितरण किया। इस अवसर पर पार्षदगण सुनिता भावसार, आशीष गौड, एसडीएमशिवलाल शाक्य, नपा सीएमओ सुधीर कुमारसिंह, सीएमएचओ डॉ बीएल रावत ,डीएचओडॉ एस सी सूर्यवंशी, जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ सुरेश सोलंकी, जिला कुष्ठरोग अधिकारी डॉ सिद्धार्थ एडस नियत्रण अधिकारी राजेश रजक, स्वास्थ्यविभाग के जिला मीडिया प्रभारी एमएल कश्यप, महिला बाल विकास के बीआरमुजाल्दे भी उपस्थित थे। सभी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सम्बोधनका सुना कार्यक्रम का संचालन चंदशेखर नागदा ने किया।नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी
ने 1 करोड आयुष्मान कार्ड का विरतण की जो पहल की है वह सराहनीय है। आमनागरिको को प्रायवेट अस्पतालो में 5 लाख रू तक मुफत ईलाज मिलेगा।स्वास्थ्य के क्षैत्र में केन्द्र सरकार की जो पहल है उससे गरीबो को लाभ
मिलेगा ।

=======================

मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍स्‍य परिवहन पर 15 अगस्‍त तक प्रतिबंध

मन्दसौर 1 जुलाई 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश नदीय
मत्‍स्‍योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्‍त 2023 तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट निषेध
किया गया है। इस दौरान मत्‍स्‍याखेट की रोकधाम मत्‍स्‍याखेट, मत्‍स्‍य विक्रय व मत्‍सय परिवहन पर पूर्ण
प्रतिबंध रहेगा। मध्‍यप्रदेश नदीय मत्‍स्‍योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्‍स्‍य
क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्‍लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार
रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या
अन्‍य स्‍त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्‍हे निर्दिष्‍ट जल की परिभाषा के अन्‍तर्गत नहीं
लाया गया है को छोड़कर समस्‍त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्‍स्‍याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

========================
शाला स्‍तरीय मध्‍यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 8 जुलाई तक करें आवेदन
मंदसौर 1 जुलाई 23/ जिला पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद के नोडल अधिकारी ने बताया कि
जिला स्‍तरीय मध्‍यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 8 जुलाई 2023 तक आनलाई माध्‍यम से किया जायेगा।
मध्‍यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्‍व पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद एवं स्‍कूल शिक्षा विभाग के सहयोग
से मध्‍यप्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्‍पराओं ऐतिहासिक धरोहर, संस्‍कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक
समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्‍व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा माध्‍यम से जागरूक
करने के उददेश्‍य से मध्‍यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यालय प्राचार्य/प्रबंधन द्वारा क्विज प्रतियोगिता हेतु टीम का पंजीयन 8 जुलाई 2023 तक ऑन लाईन
माध्‍यम से किया जाएगा। ऑनलाईन हेतु https:www.mptourism.com/toursmquiz2023@school/ पर
कर सकते है। अंतिम तिथि 8 जुलाई 2023 सायं 5.30 बजे बाद कोई प्रविष्ठि स्‍वीकार नहीं की जायेगी।

============================

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍नयन योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 1 जुलाई 23/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम
उन्‍नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्‍पाद योजनान्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिलें में लहसुन
एवं अन्‍य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्‍य निर्धारित किये गये है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम
10 लाख रूपयें अनुदान तथा 35 प्रतिशत ब्‍याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाऐगा । जिसके अंतर्गत
लहसुन प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्‍ट, पाउडर, फ्लेक्‍स, अचार, चटनी तथा अन्‍य
प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्‍की, आलु चिप्‍स, संतरा जूस, हल्‍दी पावडर, आंवला
अचार, मुरब्‍बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्‍य सभी प्रसंस्‍करण उत्‍पाद आईल मिल, दाल मिल, डेरी उत्‍पादों से
संबंधित इकाईयों की स्‍थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्‍यम से या
https://pmfme.mofpi.gov.inवेबसाईट पर जाकर कर सकते है।
योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्‍या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिलें के विकासखण्‍डो के
प्रभारी वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्‍पर्क कर सकते है। मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह
धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्‍हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367,
सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के
प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्‍द्र कटारें मो. नंबर
7067634432 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

========================

शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेजपुरिया में प्रवेश उत्सव मनाया गया

नवीन छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर किया पाठ्यपुस्तकों का वितरण

मन्दसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेजपुरिया में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज 1 जुलाई शनिवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया ।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री विक्रम अहिरवार, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम चंद कुमावत, उपाध्यक्ष श्रीमती सुगन कुमावत, सदस्य श्री भेरुलाल कुमावत, श्री राधेश्याम कुमावत, श्री अर्जुन कुमावत,  आंगनवाड़ी संचालिका श्रीमती अनुसूईया कुमावत,  सहायिका श्रीमती सुशीला मालवीय एवं पालक श्रीमती सुनीता नायक, श्रीमती राजूबाई गोस्वामी, श्रीमती दुर्गाबाई टेलर, श्रीमती धापू बाई कुमावत, श्रीमती चेतना दमाम्मी, श्रीमती रीटा कुंवर, श्रीमती माया कुंवर उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना कर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया गया

इस अवसर पर सभी अतिथि एवं पालक गणों ने नवीन प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगा माला पहना कर विद्यालय में प्रवेश उत्सव प्रारंभ किया एवं उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रधानाध्यापक श्री राजेश फरक्या ने दिया तथा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अनिल सांखला ने माना। आज विशेष मध्यान भोजन में बच्चों को खीर पूरी का भोजन ग्रहण कराया गया।

===========================

विद्यार्थियों से बसों में वसूला जा रहा अधिक किराया
अ.भा.वि.प. ने ज्ञापन देकर विद्यार्थियों को बस किराये में छूट देने की मांग की

दलौदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तहसीलदार दलौदा  को ज्ञापन देकर बसों के किराये में अनियमित वृद्धि को रोकने की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में विद्यालय / महाविद्यालय का नवीन सत्र प्रारम्भ हुआ जिसके कारण छात्रों में उत्साह का वातावरण  है। दलौदा में आसपास के अनेक गांवों से विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है। वे आवागमन हेतु सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते है  लेकिन बस ऑपरेटरों द्वारा लगातार विद्यार्थियों से अधिक किराया वसूल किया जाता, जिससे उनके उपर एक आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। अभाविप ने मांग की कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों को बस किराए में छूट दी जाये या उनसे न्यूनतम किराया वसूल किया जावे।
ज्ञापन का वाचन नगर मंत्री तरुण पाटीदार ने किया। ज्ञापन देते समय अ.भा.वि.प. के जिला संयोजक विजय गर्ग, नगर मंत्री तरुण पाटीदार, परिसर अध्यक्ष अजय मकवाना, परिसर मंत्री सन्दीप शर्मा, वैभव सिंह सिसोदिया, राजपाल मजेसरा शुभम मालवीय, हेमा माली, विपिन परासा, विनय जाधव, शानू डांगी, सुमन कुंवर, धर्मेंद्र रायकवार,  मुकेश मीणा आदि अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

===============================

संगीत महाविद्यालय, मंदसौर में  ”गुरु पूर्णिमा पर्व“ का आयोजन

मंदसौर । भारतीय संस्कृति और परंपरा में गुरु को भगवान से ऊंचा स्थान दिया गया है। गुरु ही है जो शिक्षा और ज्ञान के प्रकाश से शिष्य के जीवन को रोशन करता है। गुरु ही अपने शिष्य को व्यक्ति से व्यक्तित्व बनने का मार्ग दिखलाता है। गुरु की महिमा के प्रति आदर प्रकट करने की विनम्र सांस्कृतिक पहल करते हुए मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग 03 जुलाई 2023, सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ”गुरु पूर्णिमा पर्व“ का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन में गायन, कथक नृत्य और सरोद वादन के केंद्र में गुरु की महिमा और गुरु-शिष्य परंपरा होगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा –
03 जुलाई, 2023 सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन स्थान लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर म.प्र. शाम 7 बजे से रसिका गावड़े एवं साथी, इंदौर का गायन, खुशबू पंाचाल एवं साथी, उज्जैन का कथक नृत्य और श्री आमिर खान एवं साथी, भोपाल का सरोद वादन प्रस्तुतीकरण होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
04:02