मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के सीतामऊ नगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने किया भव्य स्वागत

******///////////*********////////*****/////*******
सीतामऊ । नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के सीतामऊ नगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने यश मेडिकल स्टोर पर पुष्प मालाओं से भव्य किया।
स्वागत स्वागत की इस बेला में जिला कांग्रेस महा सचिव गोविंद सिंह पंवार पवन शर्मा सरपंच रघुराज सिंह परिहार विनय राजोरिया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह भाटी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश सेठिया निर्मल फरक्या नगर अध्यक्ष संजय वर्मा धर्मेंद्र शर्मा मिथुन शर्मा अब्दुल जमील शेख कचरुलाल सूर्यवंशी राहुल भांभोरिया दसरथ सैन दीप्पक सैन रफीक लदूना मंगू शेख दिनेश सूर्यवंशी ठेकेदार सतीश राठौर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ने स्वागत किया गया।