नगरी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

===============
राजकुमार जैन
नगरी। नगर परिषद सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि होली पर्व शांति एवं सोहाद्र पूर्वक मनाई जाए। आपसी भाईचारा के साथ होली पर्व मनाए।
दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि जो भी अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं उनसे पुलिस द्वारा ब्रांड ओवर एवं 185 एक्ट के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाना पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जुर्माना किया जाएगा ।
शांति समिति बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्म चंद जैन, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम बगड़, हाईवे चौकी प्रभारी नरेंद्र मकवाना, पार्षद राजेश जैन, राजकुमार जैन, सदर नफीस मंसूरी, नगर पंचायत कर्मचारी बद्री लाल प्रजापत ,भूषण ताम्रकार, प्लंबर राजेश यति सहित आम नागरिक उपस्थित थे।