केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने प्रस्तावित न्यू बस स्टैंड की जगह का निरीक्षण कर स्थानीय निवासियों से राय मशवरा किया

======================
सुवासरा। नगर में स्थानीय नया बस स्टैंड पर कल दिनांक 11 मार्च वार शनिवार को प्रातः 9 मध्य प्रदेश शासन के नवीन नवकरणीय पर्यावरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आगामी दिनों में सुवासरा नगर परिषद के चुनाव में वार्ड क्रमांक 3 और 4 वार्ड वासियों के सामने वादा किया था कि सुवासा नगर परिषद में भाजपा की नगर परिषद बनती है तो निश्चित तौर पर मैं यहां पर बस स्टैंड बनवा दूंगा वही उन्होंने आज अपना वादा निभाते हुए वार्ड क्रमांक 3 एवं वार्ड क्रमांक 4 के रहवासियों की सिफारिश पर न्यू बस स्टैंड की नीव रखकर उन्होंने अपना वचन पूरा किया वही उन्होंने आज न्यू बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि आप चारों तरफ सीमा करण करके बाउंड्री वॉल बना दें वहीं उन्होंने वहां के गुमटी व्यापारियों को भी कहा कि आप अपना पूरा सहयोग करके अपनी अपनी घुमटीयो को पीछे लगाए आगे की जगह खाली करे ताकि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सके वहीं उन्होंने सभी व्यापारियों से सहयोग बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह बस स्टैंड अपने लिए बहुत गौरव की बात होगी वही आप सभी से आशा रखता हूं कि आप ऐसा ही सदैव विकास कार्यों के लिए सहयोग बनाए रखें वहीं उन्होंने कहां की और भी कई योजनाएं सुवासरा के लिए बनाई जा रही हैै।
मंत्री श्री डंग के साथ नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया,भाजपा अंत्योदय मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज काला,सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया,पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश जायसवाल,स्थानीय निवासीगण गिरिजा शंकर दानगड,बंशीलाल काला,डॉ इन्दरमल पाटीदार,एडवोकेट सुखदेव पाटीदार,डॉ सोनी,नरेंद्र वेद,ओर भी अनेक आमजन उपस्थित रहे।