नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 11 मार्च 2023

लाडली बहना योजना के तहत ई-केवायसी शिविर सम्‍पन

नीमच 10 मार्च 2023,कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसडीएम सुश्री शिवानी गर्ग के निर्देशानुसार नगर परिषद सरवानिया महाराज में शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के समग्र ई-केवायसी करने के लिए नगर परिषद द्धारा वार्ड कंमाक-4 एवं 5 मे विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे बडी संख्‍या में महिलाओं ने उपस्‍थित होकर अपना समग्र ई-केवायसी करवाया।

================================

टीबी के मरीजों को बास्‍केट वितरित

नीमच 10 मार्च 2023,विकासखण्‍ड चिकित्‍सा कार्यालय डीकेन में शुक्रवार को समाजसेवी श्री सत्‍यनारायण गगरानी द्धारा 10 टी.बी.मरीजों को फूड बास्‍केट वितरित किये गये। इस मौके पर बी.एम.ओ डॉ.राजेशकुमार मीना व स्‍वास्‍थ विभाग के कर्मचारी उपस्‍थित थे। 

================================

नि:शक्‍त दम्‍पति को दो लाख रूपये की विवाह प्रोत्साहन राशि स्‍वीकृत

नीमच 10 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल द्धारा ग्राम जावी निवासी दिव्‍यांग श्री विनोद कुमार धनगर एवं केली निम्‍बाहेडा जिला चितौडगढ़(राजस्‍थान)निवासी श्रीमती रविना गायरी को नि:शक्‍त विवाह प्रोत्‍साहन के तहत दो लाख रूपये की प्रोत्‍साहन राशि स्‍वीकृत की गई है। 

================================

अन्‍नदूत योजना में वाहन क्रय करने,आवेदन आमंत्रित

नीमच 10 मार्च 2023, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत  प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकान तक राशन सामग्री के परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वाहन क्रय करने हेतु बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाना है। 

     हितग्राहियों से समस्‍त पोर्टल samast.mponline.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन 24 मार्च 2023 तक आमंत्रित किये गये हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार निकटतम एम.पी.ऑनलाईन,कियोस्‍क तथा सीएससी सेंटर पर जाकर अपना आवेदन samast.mponline.gov.in पर भर सकते हैं। योजना की विस्‍तृत जानकारी कलेक्‍टर खाद्य शाखा जिला नीमच कमरा नं-22 से प्राप्‍त की जा सकती है। 

================================

रामरतन को शहरी पथ व्रिकेता योजना से मिला सहारा

नीमच 10 मार्च 2023,शहरी पथ व्रिकेता योजना के तहत ब्‍याज मुक्‍त ऋण पाकर अपना स्‍वंय का व्यवसाय कर बं.नं.-55 निवासी रामरतन काफी खुश है। इस योजना से कोरोना के संकटकाल मे रामरतन को काफी सहारा मिला है।  नगरपालिका नीमच के माध्‍यम से शहरी पथ विक्रेता योजना के तहत लॅाकडाउन मे क्रमश:10 हजार व 20 हजार रूपये का पंजाब नेशनल बैंक नीमच से ऋ‍ण लेकर रामरतन ने हाथ ठेले पर सब्‍जी व्रिक्रय का काम प्रारम्‍भ किया। उसका यह काम चल निकला और इससे उसे अपने परिवार के भरण पोषण में काफी मदद मिली।

      रामरतन खुश है, कि कोरोना जैसी संकट की घडी में उसका पारिवारिक लाख की चूडी बनाने का काम बंद हो गया, तो प्रदेश सरकार की पथ विक्रेता योजना से उसे काफी मदद मिली। इस योजना में ऋण लेकर उसने हाथ ठेले पर सब्‍जी विक्रय प्रारंभ किया और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। रामरतन इस मदद के लिए मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्‍यवाद देते हुए, उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहा है। 

================================

तीन पीडित परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 10 मार्च 2023,एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग-6 (4) के तहत तीन पीडित परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। साकरियाखेडी निवासी वरदीचन्‍द पिता नंदलाल भील की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि बगदीबाई, बोरदियाखुर्द निवासी शेरसिंह पिता भोपालसिंह सौंधिया की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि रेखाकुंवर एवं रामपुरा निवासी रामप्रसाद पिता मोहनलाल गायरी की जहरीले जानवर सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर वारिस पत्नि प्रेमबाई गायरी को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

================================

    स्‍टेशनरी की दरें निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच 10 मार्च 2023,नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्‍टेशनरी एवं अन्‍य लेखन सामग्री स्‍थानीय स्‍तर से क्रय करने दर निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदाएं सील बंद लिफाफे में 29 मार्च 2023 को अपरान्‍ह एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच कक्ष क्रमांक-26 में जमा करा सकते है, अथवा डाक द्वारा भी प्रेषित कर सकते है। डाक एंव अन्‍य माध्‍यमों द्वारा एक बजे के पश्‍चात प्राप्‍त निविदा पर विचार नही किया जावेगा। आवेदक, शुल्‍क व  शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाईड dmneemuch@mp.nic.in  से प्राप्‍त कर सकते है।

================================

फोटो कापी कार्य की दर निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच 10 मार्च 2023,नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए फोटो कापी कार्य की दर निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदाएं सील बंद लिफाफे में 29 मार्च 2023 को अपरान्‍ह एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच कक्ष क्रमांक-26 में जमा करा सकते है, अथवा डाक द्वारा भी प्रेषित कर सकते है। डाक एंव अन्‍य माध्‍यमों द्वारा 4 बजे समिति एवं उपस्थित आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदक, शुल्‍क व शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाईड neemuch.nic.in  से प्राप्‍त कर सकते है।

================================

       नि:शक्‍त दम्‍पति को दो लाख रूपये की विवाह प्रोत्साहन राशि स्‍वीकृत

नीमच 10 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल द्धारा ग्राम दुधलाई तहसील रामपुरा निवासी दिव्‍यांग श्री विष्‍णु पिता बालाराम एवं गोपालपुरा देतली तहसील गरोठ निवासी श्रीमती हुलासी बाई को नि:शक्‍त विवाह प्रोत्‍साहन योजना के तहत दो लाख रूपये की प्रोत्‍साहन राशि स्‍वीकृत की गई है। 

================================

ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे 7 दिन में पूरा करें : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास यात्रा का लिया फीडबेक

नीमच: 10 मार्च, 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे 7 दिन में पूरा करें और 10 दिन के भीतर राहत राशि बाँटना शुरू की जाए। फसल क्षति सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाये। फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी कार्यवाही गंभीरता से हो।  खरीफ फसलों के लिए खाद का अग्रिम भंडारण करें। किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय में असुविधा नहीं होना चाहिए। साथ ही भुगतान समय पर सुनिश्चित हो। ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था बेहतर एवं सुचारू बनी रहे। प्रतिदिन जल प्रदाय हो, जहाँ पेयजल परिवहन की व्यवस्था करना है, उसकी भी तैयारी अग्रिम रूप से कर लें। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को देर रात निवास कार्यालय में विकास यात्रा के फीडबैक संबंधी बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मंत्रीगण, विधायक, जन-प्रतिनिधि और जिलों के प्रशासनिक अधिकारी वर्चुअली जुड़े। 

   नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार एवं नगर परिषदों के सीएमओ व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास यात्राएँ व्यवस्थित और अभूतपूर्व तरीके से हुई हैं। यात्राओं में सरकार के साथ समाज भी जुड़ा। सभी 230 विधानसभाओं में यात्राएँ हुई। सभी ओर यात्रा की प्रशंसा हुई है। कलेक्टर्स ने कई नवाचार किए हैं। यात्रा का स्वरूप अद्भुत था। मुख्यमंत्री ने यात्रा की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यात्रा का फॉलोअप हो। इस दौरान जो कमी मिली हो उसे पूरा किया जाये। शेष रहे कार्यों को भी पूरा करें। यात्रा तभी परफेक्ट होगी जब जीरो डिफेक्ट होगा। यात्रा की रिपोर्ट भेजी जाए, जिससे कमियों को पूरा किया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो बहनों की जिंदगी बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। बहने योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें। प्राण-प्रण से योजना का लाभ दिलवाने में जुट जाएँ। गाँव और वार्ड में पहुँचकर बहनों के आवेदन भरवाए जाएँ। बहनों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस बार गेहूँ उत्पादन अच्छा होने की संभावना है। किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन की व्यवस्थाएँ अच्छी हों। उपार्जन व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।

================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}