रत्नावत परिवार अहमदाबाद द्वारा नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य

============
शामगढ़ । अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन गुजरात इकाई के अध्यक्ष निलेश रत्नावत के पूजनीय पिताजी श्री शिवनारायणजी रामचंद्रजी रत्नावत का आज आकस्मिक स्वर्गवास अहमदाबाद में हो गया विपदा की इस घड़ी में भी रत्नावत परिवार ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए नेत्रदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय शिवनारायणजी रत्नावत का नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य करवाया
नेत्र उत्सर्जन का कार्य सी सी समारिया रेड क्रॉस इंटरनेशनल आई बैंक अहमदाबाद द्वारा सफलतापूर्वक किया गया एवं परिवार का आभार माना।
नेत्रदान करते समय पोरवाल समाज अहमदाबाद एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन अहमदाबाद की पूरी टीम उपस्थित रही परिवार के इस पुनीत कार्य से निश्चित रूप से दो लोगों को रोशनी मिलेगी पोरवाल समाज शामगढ़ अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की ओर से स्वर्गीय शिवनारायणजी रत्नावत को विनम्र श्रद्धांजलि शत शत नमन एवं परिवार का धन्यवाद।