बूथ विस्तारक योजना को लेकर दलोदा मंडल की कार्यशाला आयोजित हुई

==============
दलोदा,
राजकुमार जैन
भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश मे मेरा बूथ सबसे मजबूत को लेकर् बूथ को मजबूत करने का कार्य कर रही हे इसी के निमित्त पूरे प्रदेश मे बूथ विस्तार योजना 2 को लेकर कार्य हो रहा हे जिसको लेकर भाजपा मंदसौर जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार दलोदा मंडल मे बूथ विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसको भाजपा जिला महामंत्री श्री गणपत सिंह आंजना एवं मंडल प्रभारी राजेश पालीवाल ने सम्बोधित किया ओर दिनाक 13 से चालु होने वाली इस बूथ विस्तारक कार्य के विषय मे जो बूथ पर करणीय कार्य हे उसकी जानकारियां दी साथ हि बूथ ओर मजबूत कैसे करना हे उसके विषय मे बताया मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा ने भी सम्बोधित किया था साथ हि दिनाक 13 एवं 14 तारीख को प्रत्येक शक्ति केंद्र पर बैठको का आयोजन किया जाएगा ओर फिर प्रत्येक पोलिंग मे पंच परमेशवर टीम द्वारा कार्य किया जाएगा साथ हि प्रत्येक पोलिंग पर विस्तारक एवं आईटी विस्तारक जाएगा ओर फिजिकल ओर डिजिटलीकरण करेंगे ।
इस अवसर पर कार्यशाला मे कैलाश जैन, गजेंद्र सिसोदिया, विनोद मालवीय, फतेहसिंह आंजना, घनश्याम बगगढ़, दीपक पोरवल,हेमंत धनोतिया, सुमित सेन, रामविलास प्रजापत, नंदकिशौर माली, अजय शर्मा अंशुल मेहता, विजय तातेड़ हेमंत पटेल हरिनारायण शर्मा सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।