उद्यम क्रांति योजना ने बाबूलाल को ई रिक्शा में माध्यम से रोजगार दिया
===================
मंदसौर। जिले के ग्राम सिंदपन के रहने वाले बाबूलाल पिता देवीलाल गायरी गरीब वर्ग से हैं तथा उनकी घर की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक है। बाबूलाल दिव्यांग है तथा इन्होंने ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त की है। शिक्षा के पश्चात इन्होंने कुछ समय तक प्राइवेट कंपनियों में भी जॉब की, लेकिन इनको प्राइवेट कंपनियों में जॉब करना अच्छा नहीं लगा। इन्होंने सोचा कि क्यों ना खुद का कुछ ना कुछ व्यवसाय किया जाए। यह सोचकर इन्होंने उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से लाभ लेना सुनिश्चित किया। इन्होंने ई रिक्शा प्राप्त करने के लिए उद्योग विभाग में आवेदन दिया। उद्योग विभाग के माध्यम से उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत इनको 2 लाख 53 हजार का लोन प्रदान किया। जिस पर इन्हें तीन परसेंट का ब्याज देना है। यह कहते हैं कि गरीबी के कारण में ई-रिक्शा नहीं ले पा रहा था, लेकिन उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से मुझे रिक्शा प्राप्त हुआ। अब ई-रिक्शा की मदद से में सवारी को छोड़ने लाने का काम करूंगा। इसके साथ ही जो भी दिव्यांग व्यक्ति आएगा। उसको मैं फ्री में छोड़ने का काम करूंगा। उनसे मैं कोई भी शुल्क नहीं लूंगा। यह मेरी दिव्यांग लोगों के लिए फ्री में सेवा होगी। ई-रिक्शा की मदद से मेरा घर परिवार अब अच्छे से चल रहा है। अब मुझे बुरी आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।