नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 10 मार्च 2023

बाल कल्याण अधिकारियों का  प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 9 मार्च 2023, कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में गत दिवस समेकित बाल संरक्षण योजना तहत किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बाल कल्याण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में घरेलु हिंसा से संरक्षण अधिनियम के बारे में इंदौर के मास्टर ट्रेनर श्री के.सी.पाण्डे ने विस्तार से अवगत कराया। बाल कल्याण समिति सदस्य श्री के.के.जैन ने बाल कल्याण समिति से संबधित सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री प्रवीण शर्मा ने किशोर न्याय अधिनियम के सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं कार्य दायित्वों के बारे में बताया। उप पुलिस अधिक्षक श्री विवकेश कुईके ने विशेष पुलिस इकाई की कार्य-प्रणाली के बारे में बताया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन ने निःशुल्क विधि सेवा उपलब्ध कराने के बारे में बताया। कृषि वैज्ञानिक श्री सी.पी.पचोरी ने मोटे अनाज के बारे में जानकारी दी। 

     इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिले के सभी थानो के बाल कल्याण अधिकारी, विशेष पुलिस इकाई के सदस्य, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य व महिला बाल विकास के समस्त परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक एवं जिला अभियोजन अधिकारी, विधिक सहायता अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, श्रम अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, अशासकीय संस्था सदस्य व अधीक्षिका शिशुगृह नीमच उपस्थिति थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

================================

आई.टी.आई. मनासा में प्‍लेसमेंट ड्राईव 15 को 

नीमच 9 मार्च 2023, जिले के शिक्षित युवकों के लिए रोजगार के लिए नि:शुल्‍क कैम्‍पस सेलेक्‍शन का आयोजन जेबीएम ग्रुप अहमदाबाद गुजरात व्‍दारा आटो मोबाईल कंपनी में रोजगार दिया जावेगा। शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था मनासा में 15 मार्च 2023 बुधवार को सुबह 10.30 बजे प्‍लेसमेंट का आयोजित किया जा रहा है। योग्‍यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., पॉलीटेक्‍नीक उर्त्‍तीण, आयु 18 से 32 वर्ष, (पुरूष, महिला दोनों) इस कैम्‍पस सिलेक्‍शन में शामिल हो सकते है। आई.टी.आई. मनासा के प्राचार्य ने बताया, कि इच्‍छुक आवेदकों को इन्‍टरव्‍यू के समय मूल मार्कशीट और शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वेक्‍सीनेशन प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक एवं अपना एक फोटो तथा सभी डाक्‍यूमेंट की फोटो कॉपी के दो सेट साथ लाकर उपस्थित हो सकते है। 

================================

दस रूपये में भरपेट भोजन सुविधा का अधिकाधिक लाभ जरूरतमंदों को प्रदान किया जाए-श्री अग्रवाल

दीनदयाल रसोई योजना की जिला स्‍तरीय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न 

नीमच 9 मार्च 2023, दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्‍यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरीमा पाटीदार, अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

        बैठक में बताया गया, कि नीमच में दीनदयाल रसोई योजना वर्तमान में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा संचालित कर रही है। प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक नागरिक दस रूपये में सम्मान पूर्वक बैठकर भरपेट भोजन कर रहे हैं। रसोई योजना का समय 11 से 3 बजे तक का है।  कलेक्‍टर ने आमजनों की सुविधा के लिए रसोई योजना का समय अपरान्‍ह 3 बजे से बढाकर शाम 6 बजे तक करने का सुझाव भी दिया।

         बैठक में और अधिकाधिक नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराने पर विस्‍तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि  दस रूपये में भरपेट भोजन व्‍यवस्‍था का व्‍यापक प्रचार प्रसार करने के लिए बोर्ड लगाया जाए। दानदाताओं को दीनदयाल रसोई व्‍यवस्‍था में आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित करने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए दीनदयाल रसोई पर दानदाताओं के नाम का फ्लेक्‍स प्रदर्शित किया जाए और सुविधाजनक दान के लिए क्यूआर कोड चस्पा करवाया जाए। कलेक्‍टर ने दीनदयाल रसोई योजना का लाभ अधिकाधिक जरूरतमंदों को दिलाने के निर्देश भी दिए। 

=====================

सहायिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आज धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देगी
नीमच 9 मार्च 2023 (केबीसी न्यूज़) मानसेवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  , मिनी कार्यकर्ता  सहायिका संघ के की प्रदेश अध्यक्ष पार्वती आर्य के नेतृत्व  में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आज 10 मार्च को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा  जिसमें जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर नाश्ता व खाना वितरण नहीं किया जाएगा। सहायिका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सामूहिक अवकाश पर रहेगी। ज्ञापन के बाद   यदि 15 मार्च तक मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो तो 15 मार्च को पूरे मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी। पार्वती आर्य ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका डाक बंगले पर सुबह 11बजे एकत्रित होगी ।तत्पश्चात वहां से रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर 2ः30 जिला कलेक्टर को मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

================================

महिला पुलिस महिला कर्मियों एवं  कार्यकर्ताओं का किया सम्मान,
नीमच 9 मार्च 2023 (केबीसी न्यूज़) राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  8 मार्च 2023 को भाजपा दीनदयाल मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मोहम्मद रईस हुसैन पटवा व अध्यक्ष  अमजद पठान के नेतृत्व में एडवोकेट श्रीमती मीनू  लालवानी के द्वारा सर्वप्रथम महिला थाना नीमच में पदस्थ टीआई अनुराधा  गिरवाल, पुष्पा राठौड़, एवं महिला पुलिसकर्मियों रेडक्रास में कार्यरत महिला वार्डन खुमान कुमार भारद्वाज  कार्यकर्ताओं को पुष्पमाला, मिठाई एवं शील्ड भेटकर महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा मुखर्जी मंडल के मंडल महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार बताया कि मातृशक्ति एक ऐसी शक्ति है जिनकी दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई और रातों की नींद बच्चों को सुलाने मे गुजर गई जिस घर में मातृशक्ति नाम की तख्ती में नहीं लगी उम्र भर मातृशक्ति उस घर को सजाने में लग गई मातृशक्ति परमात्मा का वह दूसरा रूप है जो पूजने योग्य होने के साथ-साथ खुद मौत की गोद में सो कर भी बच्चे को जन्म देती है मातृशक्ति ऐसी होती और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के
अवसर पर देश की सभी महिलाओं, मातृशक्तियो को हम सभी दिल से नमन करते हैं।
इस अवसर पर कार्यकलय मंत्री इस्माइल पठान, भाजपा कार्यकर्तो वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, मोहम्मद शफीक कुरैशी, रमेश लक्ष्कार एवं सभी साथी गण उपस्थित हुए।

=================

लाखों की फॉगिंग मषीन फिर भी नागरिक परेषान
नीमच 9 मार्च 2023 (केबीसी न्यूज़) नगरपालिका परिषद नीमच के पास लाखों रूपए की फॉगिंग मषीन उपलब्ध होने के बावजूद भी मच्छरों के कारण नागरिकों को परेषानी का सामना करना पड रहा है। उल्लेखनीय है कि मौसम परिवर्तन के साथ ही षहर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जिला चिकित्सालय सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की लम्बी-लम्बी लाईनें लगी हुई है। डीडीटी छिडकाव एवं फॉगिंग मषीन के अभाव में डेंगू, मलेरिया फैलने का अंदेषा बना हुआ है।
भाजपा किसान मोर्चा मुखर्जी मण्डल के मण्डल महामंत्री चन्द्रषेखर जायसवार ने नगरपालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपडा से मांग की है कि नया बाजार, विनोबागंज, मूलचंद मार्ग, तिलक मार्ग, टैगोर मार्ग, दानागली, पुस्तक बाजार, बोहरा गली, नायका ओली, बं.नं.47, विकास नगर, सिंधी कॉलोनी सहित क्षेत्र के सभी मोहल्लों एवं गलियों में नालियों की नियमित सफाई करवाई जाए साथ ही फॉगिंग मषीन सहित डीडीटी पावडर का छिडकाव करवाया जाए, जिससे आम नागरिकों को मच्छरजनित बीमारियों से निजात मिल सके।

================================

फिल्म निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आज
नीमच 9 मार्च 20 23 (केबीसी न्यूज़)राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार व निर्देशक 66 वर्षीय अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आज सुबह 11बजे गांधी वाटिका में आयोजित की जाएगी।भाजपा किसान मोर्चा मुखर्जी मंडल नीमच, भाजपा सांस्कृतिक व कला प्रकोष्ठ, एवं  राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष व सांस्कृतिक कला प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक एवं फिल्म डायरेक्टर हितेश सोलंकी, किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में नगर के वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

================================

पत्रकार राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बीमा और आयुष्मान कार्ड शिविर अभिनव प्रयास- मंत्री श्री सकलेचा
– नीमच जिला प्रेस क्लब का होली मिलन और कार्ड वितरण समारोह संपन्न
नीमच, 9 मार्च। राष्ट्र विकास के लिए चार स्तंभ मिलकर कार्य करते हैं। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । पत्रकारों को भूखंड आवंटन की प्रक्रिया की कार्रवाई शासन को भिजवाए इसे 3 माह के भीतर ही भोपाल से स्वीकृत करवाने की जिम्मेदारी मेरी होगी। क्योंकि पहले इस आवंटन प्रक्रिया में जो कानूनी रुकावट थी, उसका समाधान हो चुका है। प्रस्ताव तैयार  कर मुझे उपलब्ध कराए । पत्रकार संगठित होकर राष्ट्र विकास में सहभागी बने ।
यह बात मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम  मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने  नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा टाउन हॉल में गुरुवार 9 मार्च को आयोजित होली मिलन समारोह एवं कार्ड वितरण समारोहं में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का मार्ग कठिन है । ऐसे में नीमच जिला प्रेस क्लब ने पत्रकारों का 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा कराने और  आयुष्मान कार्ड बनाने का जो शिविर आयोजित किया है, वह अभिनव प्रयास है।  सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि होली पर्व भारतीय संस्कृति में सामाजिक सद्भाव प्रेम का त्यौहार है । समाज में समरसता का मार्ग अपना ही राष्ट्र विकास का परिचायक है । समाचार के माध्यम से समस्या का निराकरण करना कठिन मार्ग है । आयुष्मान कार्ड व बीमा योजना सभी के लिए सहयोगी व सुचिता का भाव है। । विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि पत्रकारिता सामान्य बात नहीं है । पत्रकारिता में करीबी से कार्य करने का अवसर मिला है । नीमच जिला प्रेस क्लब ने पत्रकारों के हितार्थ बीमा और आयुष्मान कार्ड का शिविर लगाकर अच्छी पहल की है। भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि मन के विकारों को दूर करें रंग का त्योहार होली प्रसनता देने वाला है। सिस्टम में गलती है और बुराई हो तो पत्रकार उसे उजागर करते हैं । खोजी आंखें सब देखती है ।  हम सभी को मिलकर सच की दिशा में कार्य करना चाहिए।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि तलवार और तोप से भी कलम ज्यादा ताकतवर होती है वर्तमान युग में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया दोनों साथ साथ चल रहे हैं जो ईमानदारी से कार्य करें उसका सम्मान होता है ।
वरिष्ठ पत्रकार एवं दशपुर एक्सप्रेस के संपादक आरवी गोयल ने कहा कि पत्रकार बने तो सेवा करें। ग्रामीण पत्रकार प्रतिदिन एक समाचार बनाए ताकि प्रतिदिन नई ऊर्जा का संचार हो और समस्या निराकरण की ओर कदम बढ़े। पत्रकार को प्रतिदिन नियमित लिखना पढ़ना चाहिए तभी वह अच्छा लिख पाएगा। बीमा योजना पत्रकारों के लिए अभिनव सौगात है । जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रमण की रूपरेखा पर विस्तार डाला और नीमच जिला प्रेस क्लब के माध्यम से बीमा, आयुष्मान, श्रमिक कार्ड शिविर के आयोजन संबंधि जानकारी बताई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चौपड़ा आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती  की प्रतिमा एवं पत्रकारिता के पुरोधा स्वतंत्रता सैनानी शहीद  गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर नीमच जिला प्रेस क्लब के सदस्यों को अतिथियों के हाथों परिचय पत्र कार्ड का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन नीमच जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार ने किया तथा आभार सचिव मनीष चांदना ने माना। अतिथि स्वागत नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, उपाध्यक्ष ललित चुंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा दास्सा, अर्जुनसिंह जायसवाल ,विधिक सलाहकार भारत सोलंकी  व जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रारंभ में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पुष्पेंद्रपाल सिंह के  निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।

कैबिनेट मंत्री ने किया बीमा और आयुष्मान कार्ड शिविर का अवलोकन
कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने टॉउन हॉल स्थित नीमच जिला प्रेस क्लब कार्यालय में नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार बीमा, आयुष्मान कार्ड शिविर का आलोकन किया। इस दौरान मंत्री श्री सकलेचा ने बीमा और आयुष्मान कार्ड कार्य में लगे कर्मचारियों से संवाद कर बीमा संबंधित जानकारी प्राप्त की और कहा कि नीमच जिला प्रेस क्लब ने पत्रकारों और उनके परिवार की चिंता करते हुए अभिवन प्रयास किया है। इसके लिए नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर और उनकी टीम सराहना का पात्र है।

================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}