पोरवाल समाज मन्दसौर ने मनाया होली पर्व रंगोत्सव

============================
मंदसौर।जांगड़ा पोरवाल समाज के सभी समाज बंधुओं ने मिलकर आज दिनांक 8 मार्च 2023 बुधवार को प्रातः 9:30 बजे से गुप्ता चौराहा से प्रारंभ होकर समाज के शोकाकुल परिवारों को होली पर्व पर होली गुलाल लगाने एवं होली गोठ में आमंत्रित करने हेतु उनके घर घर पहुंचे।
साथ ही उत्साह के साथ समाज बन्धुओं ने एक दूसरे को होली के रंग लगाकर, चरण स्पर्श कर शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया
जगह जगह स्वल्पाहार, चाय, नाश्ता,करवाकर समाज बन्धुओं का स्वागत अभिनंदन किया
इस अवसर पर जांगड़ा पोरवाल समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री शिवकुमार फरक्या, श्री रमेशचंद्र सेठिया, जगदीश चौधरी, ओम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता, दशरथ दानगढ़, दिलीप सेठिया, जगदीश काला, विनोद मांदलिया, आशीष पोरवाल, घनश्याम पोरवाल, कैलाश गुप्ता, डा.दिनेश गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, इंजी. रामगोपाल गुप्ता, विनोद सेठिया कोर्ट , मनोज सेठिया, लक्ष्मीनारायण कोठारी, रूपचंद सेठिया, ओम सेठिया, राजेन्द्र गुप्ता सर , राजेश फरक्या, महेंद्र मुजावदिया, राधेश्याम मांदलिया, इंजीनियर सुरेश मांदलिया, राधेश्याम गुप्ता मोयावाला, जगदीश सेठिया, राकेश सेठिया, योगेश गुप्ता विनायक मेडिकल, गोपाल सेठिया, अनील सेठिया सूंठीवाला, राजेश सेठिया, प्रकाश सेठिया पिपलखूंटा वाला, ओम धनोतिया, मनीष गुप्ता, डा समरथ रत्नावत, शिवनारायण मंडवारिया, महेंद्र मंडवारिया, दिनेश फरक्या, दशरथ गुप्ता, गोविंद धनोतिया, मनोहर डबकरा, कैलाश मांदलिया, नरेंद्र रत्नावत, श्याम सेठिया, किशोर घाटिया, आदि अनेक समाज बन्धुवर एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहें।