मंदसौरमध्यप्रदेश

भारतीय डाक विभाग द्वारा 15 वर्ष आयु तक के छात्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता

((((((((((((((((((((()))))))))))))))))))

प्रथम पुरस्कार 50 हजार और प्रमाण पत्र,आवेदन पत्र कि अंतिम तिथि 15 मार्च

मंदसौर । भारतीय डाक विभाग द्वारा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्ष आयु तक के छात्र –छात्राओं के लिए 2023 अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “कल्पना कीजिये की आप एक सुपर हीरो है और आपका मिशन दुनिया भर की सभी सड़कों को बच्चो के लिए सुरक्षित बनाना है | किसी को एक पत्र लिखकर यह समझाए कि आपको अपने मिशन को हासिल करने के लिए किन महा शक्तियों की आवश्यकता होगी |”
“Imagine you are a super hero and your mission is to make all roads around the world safer for children .write a letter to someone explaining which super powers you would need to achieve your mission ”

उक्त प्रतियोगिता में सम्मलित होने के लिए आवेदन पत्र संभाग के प्रवर अधीक्षक डाकघर को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है | प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र –छात्राये अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में पत्र लेखन कर सकते है | अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2023 संभागीय स्तर पर दिनांक 19 मार्च 2023 (रविवार ) को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जावेगी |
परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम ,द्वित्तीय ,एवं तृतीय पुरुस्कार के रूप में क्रमशः रु 25000/- रु ,10000/- रु एवं 5000/-रु तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा | राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ,द्वित्तीय ,एवं तृतीय पुरुस्कार के रूप में क्रमशः रु 50000/- रु ,25000/- रु एवं रु 10000/- तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा | अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों को चयनित करेगा तथा सर्वोत्तम 03 प्रविष्टियों को स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा | साथ ही वैश्विक डाक संघ द्वारा चयनित प्रतिभागियो को अन्य पुरुस्कार भी प्रदाय किये जायेगें | स्वर्ण पुरुस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय बनी स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरुस्कार युनिवर्सल पोस्टल यूनियन के विवेकाधिकार पर निश्चित किया जायेगा |15 वर्ष आयु तक के सभी छात्र –छात्राओं से अनुरोध है कि वे उपरोक्त प्रतियोगिता में सम्मलित होने के लिए विस्तृत जानकारी परिमंडल /क्षेत्रीय /संभागीय नोडल अधिकारी से प्राप्त कर सकते है | विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in पर उपलब्ध है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}