समाचार नीमच मध्यप्रदेश 09 मार्च 2023 गुरुवार

===================
अधिकारी कर्मचारियों का होली मिलन समारोह संपन्न
कलेक्टर,एस.पी. एवं जिला अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर,दी होली की शुभकामनाएं
नीमच 8 मार्च 2023,कलेक्टर निवास नीमच पर बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस होली मिलन समारोह में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद व अन्य जिला अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, अपनी खुशियां जाहिर की और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार जन भी उपस्थित थे।
==========
अग्रवाल विकास समिति का होली मिलन समारोह सम्पन्न
नीमच। अग्रवाल विकास समिति सीएसवी अग्रोहा भवन का होली मिलन समारोह 7 मार्च 2023 मंगलवार को सीएसवी भवन पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नवीन ऑफिस का पूजन एवं सदस्य पुस्तिका अग्रवंष का विमोचन अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुरेष सिंहल एवं अग्रवाल विकास समिति अध्यक्ष महेष गर्ग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल विकास समिति सचिव कमल कुमार मंगल, कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण गर्ग, आर.वी.गोयल, ओमप्रकाष बंसल स्वतंत्र, ओ.पी.सिंहल, गोपाल गर्ग जीएमडी, अषोककुमार धारडी सहित बडी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।
===========
मंत्री सकलेचाजी बीते 18 सालों से सिर्फ सर्वे के ही आदेश दे रहे हो,किसानों को मुआवजा कब दिलवाओगे – सत्यनारायण पाटीदार’
’असमय बारिश से खेतो में फसलें नष्ट, किसान बर्बाद,सर्वे की नौटंकी बंद कर, बिना सर्वे के ही शीघ्र किसानों को मुआवजा दिलवाएं’
जावद। जावद विधानसभा में असमय हुई बारिश किसानों की फसलों पर कहर बनकर टूटी है, क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा प्राकृतिक आपदा आने पर बीते 18 सालों से क्षेत्र में सिर्फ सर्वे का आदेश ही देते आ रहे है , मुआवजा दिलवाने का काम उन्होंने कभी किया ही नहीं । अब सर्वे की नौटंकी बंद कर बिना सर्वे के ही पीड़ित सभी किसानों को मुआवजा देने की बात करे।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद के विधायक व मप्र के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा हमेशा से किसानों के हितेषी होने की नौटंकी करते आ रहें है, उनकी नौटंकी व दिखावटी कार्यशेली से हालत ये हो रहे है की वे आज तक ऐसी प्राकृतिक आपदा आने पर किसानों को मुआवजा भी नहीं दिलावा पाए है। उनकी नौटंकी जग जाहिर होती जा रही है, हवा हवाई बाते करने वाले मंत्री सकलेचाजी ने बीते 6 मार्च को असमय हुई बारिश (मावठे) के बाद फसलों के नुकसान के आंकलन के लिए उन्होंने शीघ्र सर्वे का आदेश दिया जो समाचार पत्रों में देखने को मिला। आज तीन दिन बाद भी जावद विधानसभा में कही भी सर्वे प्रारंभ नहीं हुआ हैं, सर्वे का नाम लेकर मंत्री सकलेचाजी की दिखावटी नौटंकी करते आ रहे है लेकिन किसानों को न्याय दिलाने में, मुआवजा दिलाने में नाकारा नाकाम साबित हो चुके है। किसानों से हमेशा गद्दारी करने वाले किसानों से द्वेषता पालने वाले मंत्री सकलेचा ने सर्वे का आदेश जारी करके खाना पूर्ति कर ली, वाहवाही लूट ली लेकिन जमीनी धरातल पर आदेश तीन दिन बाद अभी भी हवा में झूल रहा है। किसान खून के आंसू रो रहे है। सर्वे की नौटंकी बंद कर मंत्री सकलेचा बिना सर्वे के ही किसानों को मुआवजा देने का काम करें।
सत्यनारायण पाटीदार ने कहा की बीते तीन दिनों में बेमौसम में हुई मावठे की बारिश से किसानों के हालात दयनीय हो चुके है। आज से ही किसानों को बिना सर्वे के मुआवजा देने की कार्यवाही प्रारंभ करवाकर किसानों को राहत प्रदान करे। कांग्रेस शासन में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने जिस तरह बिना सर्वे करवाकर किसानों की खुलकर मदद की थी आज किसान वैसी ही मदद की उम्मीद लगाए बैठा हैं।
श्री पाटीदार ने असमय बारिश से जावद सहित नीमच जिले में खेतो में खड़ी फसल पर हुए बड़े नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की खेतो में पानी भर गया हैं फसलें नष्ट होने की कगार पर है। कुछ जगह तो फसलों को खेतो से घर लाने जैसा कुछ नहीं बचा है। अफीम सहित गेंहू, सरसो, चना की फसल को भारी नुकसान पंहुचा है। किसान फसलों के पकने से बड़े उत्साहित थे किंतु प्रकृति ने बर्बाद कर दिया ।
उन्होंने जावद विधानसभा में कुछ खेतो का निरीक्षण किया नष्ट हुई फसलों को देखा व कई जगहों पर किसानों से संपर्क किया पूरे क्षेत्र से निराशाजनक समाचार आ रहे है। ऐसे संकट के समय में भाजपा सरकार व उसके जनप्रतिनिधि तुरंत सहायता की पहल कर आज से ही मुआवजा देने की कार्यवाही करवाकर एक सप्ताह के भीतर पीड़ित सभी किसानों को मुआवजा दिलवाएं।
श्री पाटीदार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील की हैं की वे एक सप्ताह के भीतर जावद सहित नीमच जिले के किसानों को सर्वे करवाकर तुरंत मुआवजा राशि उपलब्ध करावे ताकि किसान अपने आगामी कार्य सुचारू रूप से कर सके व आगामी फसल की तैयारी कर सके ।
===============
नीमच जिला प्रेस क्लब का होली मिलन और कार्ड वितरण समारोह आज
नीमच । नीमच जिला प्रेस क्लब नीमच का होली मिलन समारोह आज 9 मार्च गुरुवार को टाउन हॉल नीमच के सभा हॉल में रखा गया है। नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि पत्रकारों के होली मिलन समारोह के साथ जिला प्रेस क्लब के पूर्व से जुड़े सदस्यों को कार्यक्रम में परिचय पत्र वितरण भी किया जाएगा ।
बीमा, श्रम और आयुष्मान कार्ड का लगेगा शिविर-
नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री गुर्जर ने बताया कि संगठन का होली मिलन समारोह 9 मार्च को प्रातः 11 बजे से आरंभ हो जाएगा, इस दौरान श्रमिक कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर भी आयोजित होगा। इसके अलावा पत्रकारों का बीमा भी किया जाएगा, जिसके लिए नीमच जिला प्रेस क्लब के समस्त साथी अपने दो फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि दस्तावेज की साथ लाएं ।