गंदगी के साए में पढ़ने एवं पलने को मजबूर बचपन

=====================
सीतामऊ(साबिर पटेल)। नगर में स्वच्छता अभियान केवल कागजों तक ही सीमित हैं नगर पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि जो चुनाव के बिजली पानी सफाई के बड़े-बड़े वादे कर चुनाव जीते थे ऊक्त दावे हवा हवाई बनते दिखाई दे रहे हैं नगर में धरातल पर कुछ भी कार्य नहीं हो रहा है चंबल नल जल योजना के नल अव्यवस्थित तरीके से चल रहे हैं चारों ओर गंदगी की भरमार है,
ताजा मामला गंदगी का संज्ञान में आया है वार्ड क्रमांक 5 तालाब चौक मैं स्थित आंगनवाड़ी का जहां चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है, आंगनवाड़ी के पास दो धार्मिक स्थल एवं सामुदायिक भवन भी है जहां सफाई ना होना आश्चर्य का विषय है आंगनवाड़ी जहां पर शासन ने नौनिहालों का बचपन सुधारने के लिए कई कार्य किए हैं जिनमें पोषण आहार प्रमुख हैं, वही बच्चे आंगनवाड़ी के आसपास पड़ी गंदगी की वजह से गंदगी जनित रोगों से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरे से जूझते हुए आंगनवाड़ी जाने को मजबूर हैं एक तरफ तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पर नौनिहालों का बचपन सुधारने के साथ शासन की जन हितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी है एवं यह गंदगी साफ करने का कार्य भी करना पड़ता है नगर पंचायत के जिम्मेदारों से निवेदन है कि उक्त मामले में संज्ञान लेकर तुरंत सफाई कराएं एवं खाली पड़ी जगह को कवर करें ताकि फिर कोई गंदगी ना डाल पाए एवं गंदगी डालने वाले पर जुर्माने की कार्यवाही करें।



