बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, प्रशासन तत्काल प्रभाव से किसानों को राहत राशी जारी करे-श्री गुर्जर

==============
मन्दसौर -नीमच जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की प्रमुख फसलो के साथ ही अफीम फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महामंत्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने जिला कलेक्टर एवं राज्य सरकार से मांग की है प्राकृतिक आपदा के तहत बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल प्रभाव से फसलों को हुए नुकसानी का मैदानी आंकलन कर किसानों को आरबीसी 6 (4) के तहत शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान की जावे।
श्री गुर्जर ने कहा बारिश और ओलावृष्टि से अफीम फसल को भारी नुकसान हुआ है जिन किसानों ने अफीम फसल को चीरा लगाया था उनकी अफीम बारिश और ओलावृष्टि से पूरी तरह नष्ट हो गई है।
श्री गुर्जर ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, आयुक्त नारकोटिक्स ग्वालियर को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से राहत देने का अनुरोध किया।
श्री गुर्जर ने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को हुए फसल नुकसानी के तहत फसल बीमा कंपनियों द्वारा 25 प्रतिशत बीमा दावा राशि फसल बीमा योजना के तहत शीघ्र किसानों को प्रदान की जावे।
श्री गुर्जर ने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, कृषि उत्पादन आयुक्त मध्यप्रदेश शासन, एमडी प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी को भी पत्र भेजकर जिले के किसानों को हुए प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसानी हेतु मुआवजा राशि तत्काल प्रभाव से देने का अनुरोध किया है।