एक लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की के वचन की ओर अग्रसर ने पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था -अध्यक्ष श्री रत्नावत

=======================
मंदसौर। पोरवाल कुटुम सहायक संस्था के निर्वाचन के पश्चात संस्था के नवगठित कार्यकारिणी की दूसरी बैठक अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल नीमच के मुख्य अतिथि में संस्था के अध्यक्ष श्री सौरभ रतनावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री पोरवाल एवं संस्था अध्यक्ष श्री रत्नावत तथा पदाधिकारी संचालक गण श्री महेश मंडवारिया श्री प्रकाश जी सेठिया श्री सुनील घाटिया श्री सुरेश धनोतिया श्री पवन सेठिया श्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया श्री घनश्याम धनोतिया श्री मुकेश कारा श्री राजेन्द्र गुप्ता के द्वारा माता सरस्वती एवं राजा टोडरमल जी कि पुजा अर्चना तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था कोई भी हो उसके संचालन करने वाले ऊर्जावान होना चाहिए वह संस्था निरंतर आगे बढ़ती है और उसके सदस्यों का भरोसा संस्था एवं पदाधिकारियों पर कायम रहता है संस्था का लक्ष्य सर्व हिताय सर्व सुखाय की तरह होना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष श्री सौरभ रतनावत ने कहा कि जबसे हमें सदस्य गणों ने कुटुम सहायक संस्था का पदभार दायित्व प्रदान किया कब से संस्था के पदाधिकारी गण निरंतर इस सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि संस्था की प्रगति हो और सदस्यों को अधिक से अधिक सहायता किस प्रकार प्रदान की जाए। श्री अपना वक्त ने कहा कि संस्था के पिछले दस वर्षों के रिकॉर्ड के अनुसार 1 वर्ष में एवरेज 90 से 100 कॉल हो रहे हैं। पिछले संचालक मंडल द्वारा काल संख्या 3600 तक की राशि वसूल की जाने की पर 3650 यानी कि 50 काल की अधिक राशि एडवांस वसूली की जा चुकी है। ऐसे में संस्था द्वारा मार्च तक लगभग 50 काल का भुगतान पूर्व अनुमानों के अनुसार किया जाना है।
श्री रत्नावत ने कहा कि संस्था को बहुत बड़ी सफलता मिलने जा रही है जोकि आयकर विभाग के 80 जी तथा 12A के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की ओर है इस पंजीयन प्रक्रिया से संस्था को अधिक से अधिक दान की राशि प्राप्त होगी तथा सदस्यों को अधिक सहायता प्रदान कर सकेंगें। इसमें 64 वर्ष से ऊपर की आयु तथा आजीवन सदस्यों को 21000 रुपए देने के साथ ही समाज के व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा संस्था के सदस्य हैं उनको संस्था की कोर कमेटी द्वारा निर्धारित की गई तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी। संस्था के सदस्यों को 1लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने के वचन की ओर कुटुम सहायक संस्था हम अग्रसर है इसको लेकर हमें दो कोटेशन एक्स एक्स कंपनी एवं एलआईसी से प्राप्त हुए हैं। जिसमें एलआईसी से करार अनुबंध संस्था द्वारा किया जा रहा है। हमने आज दिनांक तक जिन सदस्यों के कॉल दस्तावेज प्राप्त हुए हैं उन सभी के भुगतान कर दिए हैं। जिन सदस्यों के काल भुगतान देना बकाया हैं वे सदस्य परिजन राशि संकलनकर्ता सचिव को अपने दस्तावेज शीघ्र भिजवाए । श्री रतनावत ने कहा कि हम हर कार्य मजबूती के साथ करेंगे हमारी कार योजना केवल 3 साल के लिए नहीं अभी तो आगामी 15 वर्षों तक या स्थाई समाधान के लिए हम प्रयासरत हैं।
बैठक में कई प्रस्तावों पर मंजूरी प्रदान की गई जिसमें सदस्य की मृत्यु पर सचिव द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर मृत्यु प्रमाण पत्र में देरी होने पर स्थानीय अध्यक्ष पदाधिकारियों द्वारा प्रमाणीकरण प्रदान करने पर परिजनों को पगड़ी रस्म कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संस्था संचालक व समाज के पदाधिकारियों के द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाने व आगामी मार्च माह में संस्था के संचालकों व सचिव महानुभावों के साथ समाज के सभी संस्थाओं तथा गांव / नगरों के अध्यक्ष सचिव जनों कि सामुहिक बैठक का आयोजन रखने और संस्था के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर योग शिविर रक्तदान शिविर आयोजन करने का विभिन्न स्थानों पर किए जाने का निर्णय किया गया।