मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 6 मार्च 2023

लाडली बहना योजना ने बेटियों को बोझ नहीं वरदान बनाएगी : सांसद श्री गुप्ता 

देश का पहला राज्य जिसने लाडलियों के लिए इतनी योजना बनाई : विधायक श्री सिसोदिया

लाडली बहना योजना शुभारंभ का जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे में संपन्न 

मंदसौर 5 मार्च 23/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जंबूरी मैदान भोपाल से किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में सुना और देखा। इस योजना के माध्यम से अब मध्यप्रदेश में महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति माह की राशि मिलेगी। इस योजना के लिए आवेदन फार्म 25 मार्च से भरना शुरू होंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त 10 जून को मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्षा श्रीमती चावला, श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री पीसी चौहान, सीडीपीओ श्री मुजाल्दे सहित सभी जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में मातृशक्ति, पत्रकार मौजूद थे। 

कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि लाडली बहना योजना के द्वारा मध्यप्रदेश की बेटियां बोझ नहीं वरदान बनेगी। बिटिया लाडली है और सक्षम बेटियां हैं, आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ी है। उन्होंने विशेष तौर पर मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं सरकार लेकर आई है। जिसका लाभ महिलाएं उठा रही। आज भारत देश दुनिया की 5 ताकतवर देशों में शामिल हुआ है। देश अमृत काल की और बढ़ रहा है। अब भारत बदल गया है। जेंडर रेशों में बेहतर काम किया गया है। 

पोषण अभियान के क्षेत्र में काम किया है। क्षमता में विस्तार किया है। एक समय ओसत आयु 64 वर्ष थी जो अब बढ़कर 70 वर्ष हो गई हैं। भारत की जीवन प्रत्याशा भी बड़ी है। स्कूल, मध्यान भोजन, आंगनवाड़ी, लाडली तक का सफर हमने तय किया है। 

विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जो महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना लेकर आया है। इस योजना के माध्यम से महिलाए आर्थिक रूप से संपन्न होगी। मध्य प्रदेश के बजट में एक लाख करोड़ महिलाओं के लिए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से करोड़ों की संख्या में महिला लाभान्वित होगी। इस योजना में मूल निवासी तथा आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। सिर्फ आधार कार्ड एवं समग्र आईडी की  आवश्यकता होगी। विधवा एवं वृद्ध जनों की पेंशन भी 1 हजार प्रतिमाह करने की योजना सरकार के द्वारा बनाई जा रही है। पारदर्शिता के साथ हितग्राही को लाभ मिल रहा है। अग्रसेन नगर में आज शिव वाटिका का भी निर्माण किया गया है और यह सब सरकार के बेहतरीन निर्णय का परिणाम है। 

कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना पर आधारित गीत का विमोचन किया गया। यह गीत श्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा लिखा गया।  इसके साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र एवं बेहतरीन काम करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

============================

12 मार्च रंगपंचमी पर्व के अवसर पर शुष्‍क दिवस घोषित 

मंदसौर 5 मार्च 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्‍त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था के दृष्टिगत 12 मार्च को रंगपंचमी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम, मद्य भण्‍डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क), एम्‍बी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्‍त अवधि को शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है।

============================

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत 24 मार्च तक करें आवेदन

मंदसौर 5 मार्च 23/ मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केंद्रों से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन करने के लिये। योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल https://food.mp.gov.in  एवं https://samast.mponline.gov.in   पर देख सकते हैं। आवेदन से संबंधित समस्त आवश्यक संशोधन उक्त वेबसाइट एवं पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे। योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा एवं राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0755-2551471 पर प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत आवेदन 24 मार्च 2023 तो कर सकते हैं। 

आवेदन करते समय मूल दस्तावेज

संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी, उम्र 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये, हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैध लाइसेंस धारक, बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता ( डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो ( सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न हो एवं अपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का न हो। 

ऋण की स्वीकृति

हितग्राही को वाहन मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उपलब्ध कराया जाएगा,  जिसमें निम्नानुसार छूट दी जाएगी। ऋण अवधि 7 वर्ष, ब्याज अनुदान 3 प्रतिशत वार्षिक, ऋण गारंटी शुल्क की वापसी, विभाग द्वारा अधिकतम 1.25 लाख प्रति वाहन मार्जिन मनी अनुदान एवं हितग्राही द्वारा 1.25 लाख प्रति वाहन मार्जिन मनी जमा कराना होगी। 

योजना के मुख्य प्रावधान

बैंक के माध्यम से अधिकतम राशि 25 लाख रुपए की कीमत के वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। हितग्राही को 7.5 मेट्रिक टन क्षमता का वाहन क्रय करना होगा। खाद्यान्न मात्रा एवं दूरी अनुसार 45 से 65 प्रति क्विंटल परिवहन एवं हैंडलिंग व्यय देय, अन्न योजना के खाद्यान्न, शक्कर एवं नमक के परिवहन पर विभाग द्वारा निर्धारित परिवहन व्यय का भुगतान, सेक्टरवार परिवहन एवं हैंडलिंग दरें पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी, विभाग द्वारा सूचीबद्ध वाहनों में से हितग्राही द्वारा वाहन का चयन कर सकेंगे,  राशन सामग्री के परिवहन हेतु हितग्राही से 7 वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों पर प्रदर्शन किया जाएगा।

============================

जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की बैठक 6 मार्च को 

मंदसौर 5 मार्च 23/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 6 मार्च को सुशासन भवन सभा कक्ष में दोपहर 1.30 बजे आयोजित की गई है। 

============================

शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 170 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 21 मार्च तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 5 मार्च 23/ नायब तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग मंदसौर के द्वारा एन्‍यूटी मॉडल के तहत शासकीय उचित मूल्‍य दुकान हेतु भवन निर्माण बाबत ग्राम पालड़ी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 170 रकबा 1.430 हें. अस्‍थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को आपत्ति हो वह 21 मार्च 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम पालड़ी अथवा न्‍यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्‍तुत कर सकता है।

============================
मंदसौर जिला माहेश्वरी सभा के निर्वाचन सम्पन्न
अध्यक्ष, सचिव, 6 प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, महासभा प्रतिनिधि हेतु पलोड़ 1 मत से जीते
मन्दसौर। श्री मंदसौर जिला माहेश्वरी सभा के निर्वाचन 5 मार्च, रविवार को माहेश्वरी विद्यालय बड़ा चौक में चुनाव पर्यवेक्षक जितेंद्र तोषनीवाल, रतलाम व निर्वाचन अधिकारी एड. श्री नवीन कोठारी द्वारा सम्पन्न करवाये गये। जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, 5 प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए। तथा अ.भा. माहेश्वरी महासभा के प्रतिनिधि के एक पद हेतु मतदान हुआ।
निर्वाचन अधिकारी नवीन कोठारी एडवोकेट ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में सभी 59 मतदाताओं ने भाग लिया। सभा के जिलाध्यक्ष श्री पंकज डागा, जिला सचिव श्री मनीष सोमानी एवं प्रदेश प्रतिनिधि के 6 पदों पर सर्व श्री रमेश सोडानी, हरिवल्लभ मालू, बाबूलाल डागा, गोपाल पंसारी, राजेश सोमानी, दलौदा, राकेश बाहेती पिपलिया निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के प्रतिनिधि पद हेतु ओमप्रकाश पलोड़ दलौदा एवं राजेश कासट मंदसौर दो उम्मीदवार होने से मतदान हुआ। जिसमें ओमप्रकाश पलोड़ दलौदा 1 मत से विजयी रहे।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक श्री तोषनीवाल एवं निर्वाचन अधिकारी श्री कोठारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किये।

============================
लायंस क्लब गोल्ड ने की गौ सेवा
मन्दसौर। रविवार को लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा गोपाल कृष्ण गौशाला में गोवंश को हरे चारे का आहार कराया। उसके पश्चात लायन साथियों ने फेलोशिप कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ लायन रामगोपाल गुप्ता, लायन रितेश गर्ग, लायन विजय पलोड़, लायन दिनेश बाबानी, लायन मनोज सेवानी, लायन संजय पारिख ने उपस्थित रहकर गो सेवा की।
============================

प्रस्फुटन समिति ने सूरी में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

मन्दसौर। मध्यप्रदेश अभियान परिषद मंदसौर द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सूरी में जन अभियान परिषद के अध्यक्ष व शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर उप स्वास्थ्य केंद्र सूरी में पौधारोपण,  स्वच्छता, लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन करवाएं ।
कार्यक्रम में उपस्थित समिति के अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, सचिव भगत सिंह, जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था पिपलिया कराडिया के दिनेश सोलंकी एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

============================
रंग, गुलाल व रसिया गीत से सराबोर हुआ मारुति शक्ति मंदिर
अग्रसेन नगर में उत्साह व उमंग के साथ मना फाग महोत्सव

मन्दसौर। मारुति शक्ति मंदिर अग्रसेन नगर की महिला मंडल ने फाग महोत्सव बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया। इस दौरान राधा-कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई। उपस्थित महिलाओं ने रंग गुलाल के संग होली खेली।  पूरा मंदिर परिसर रंग गुलाल होली रसिया गीत उसे सराबोर हो गया
फाग महोत्सव में प्रीति तिवारी ने कृष्ण और श्रद्धा जोशी ने राधा बनकर अपने हावभाव और नृत्य से सबको खूब आनंदित किया। सभी ने बड़े उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ होली रसिया के गीतों की धुनों पर खूब रस बरसाया।
बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने शाम को 6 बजे तक एक दूसरे पर गुलाल रंग की वर्षा करते हुए और झूमते गाते नृत्य करते हुए फाग महोत्सव मनाया। इस आयोजन ने ब्रज की याद दिला दी। इस दौरान मातृशक्ति का उत्साह देखते ही बनता था।
============================
जहां महिलाओं का सम्मान होता है वहीं देवता का वास होता है-भारती पाटीदार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला संघ ने किया उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान

मन्दसौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला संघ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने कहा कि घर का चौका चूल्हा से बाहर निकलकर प्रशासनिक सेवा हो, पुलिस विभाग और या हवाई सेवा हो या राजनीति का क्षेत्र हर क्षेत्र में महिलाएं पुरूष से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।ज्योति चौहान ने कहा कि देश में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक क्षेत्र में तरक्की दिलाने में महिलाओं का बड़ा योगदान है। सुधा शर्मा ने कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है व आर्थिक रूप से सक्षम बनकर अपने परिवार की मदद कर रही है।  वहीं बसंती मसीह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरूषों से भी आगे महिलाएं हर क्षेत्र में कार्य कर रही है।महिला संघ की अध्यक्ष शिवानी चौहान ने कहा कि महिला संघ विगत 6 वर्षों से महिला सशक्तिकरण को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान कर रहा है। इस अवसर पर रेखा सोनी, आरती रामावत, निकिता मेम ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला विनोदी खिंची, प्रेमलता मेड़ा, सुन्दरबाई सांवरिया, पिंकी आदि का मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बबली रायकवार, शालु गुर्जर, प्राची शर्मा, जया चपरोत, राधिका व्यास, निकिता मालवीय, नयनीसिंह, किरण पाटीदार, किरण मालवीय, अनिता चोकसेकर, अनीता गांगे, सोनाली चोकीकर, मुस्कान करवाड़िया, सुधा धाकड़, अनिता कुमावत, आशा कुंवर, संगीता ब्रह्मवसीह, उमा शर्मा, अंजनी भारतीय, सुमन उके, आरती बैरागी, उमा धारीवाल आदि उपस्थित थी।

============================
जल संवर्धन अपनाएं व छूट का लाभ लें -राजनारायण भटनागर
मन्दसौर (निप्र) महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिनांक 4 मार्च 2023 को “जल शक्ति अभियान – कैच द रैन”2023 के शुभारंभ व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी “जल बचाओ” अभियान को सफल बनाने के लिए “अनुराग” संस्था का “छतीय वर्षा जल संग्रहण निःशुल्क अभियान” वर्ष 2000 से सतत जारी है । अनुराग संस्था आमजन से निवेदन करती है कि अपने यहाँ “छतीय वर्षा जल संग्रहण तकनीक” की स्थापना करें व अपनी छत पर आए अमृत स्वरूप वर्षा जल को व्यर्थ न जाने दें तथा साथ ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त संपत्ति कर में छूट का लाभ लें ।
उक्त बात वरिष्ठ अनुरागी राजनारायण भटनागर ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम विद्यार्थी,  राजाराम तंवर, डॉ. घनश्याम बटवाल, रमेश सोनी, प्रकाश गंधर्व, संजय जाधव, रूपेंद्र पंड्या, वीरेंद्र भट्ट आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।

============================
नपा परिषद द्वारा शिव वाटिका का लोकार्पण, पौधारोपण एवं नामकरण कार्यक्रम आयोजित
मंदसौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर नगरपालिका परिषद के द्वारा रविवार को वार्ड क्रमांक 5 अग्रसेन नगर के उद्यान का नामकरण शिव वाटिका करने, उसका लोकार्पण करने एवं वहां पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, भारत सरकार की संस्था हूडकों के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, क्षेत्रीय पार्षद आशीष गौड़ भी मंचासीन थे। सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर वाटिका का शिव वाटिका के रूप में लोकार्पण और उसमें पौधारोपण किया गया कार्यक्रम में नपा अधिकारियों कर्मचारियों ने भी क्षेत्रीय नागरिकों के साथ पौधारोपण किया।
 विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने इस अवसर पर 5 लाख रू की राशि इस खेल मैदान में खेल व जीम उपकरण के लिए देने की घोषणा की। इतनी ही राशि नगरपालिका भी इस उद्यान में जिम के लिए लगाएगी। आपने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा जीवन सेवा के लिए समर्पित है आज हम उनका जन्म दिवस सेवा कार्य व पौधरोपण कर बना रहे हैं। मंदसौर नगर पालिका ने इस उद्यान का विकास काफी अच्छे तरीके से कराया है मैं इसके लिए रमादेवी गुजर की पूरी परिषद को धन्यवाद देता हूं।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि मनुष्य प्रकृति से जुड़ा रहे इसलिए मुख्यमंत्री चौहान ने पौधारोपण का आह्वान किया है। हमारे मुख्यमंत्री जी प्रकृति के महत्व को समझते हैं इसी कारण उन्होंने पिछले दो-तीन वर्षों में पौधारोपण पर सर्वाधिक बल दिया है आपने कहा कि बगीचे की देखरेख के लिए जन सहयोग जरूरी है। स्थानीय लोग समिति बनाकर उद्यानों के देखरेख की जिम्मेदारी ले तो हमारे उद्यान भी हरे भरे हो सकते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के जन्म दिवस पर न तो होर्डिंग लगे हैं ना ही आतिशबाजी की जा रही है। सेवा कार्य कर जन्मदिवस भाजपा के कार्यकर्ता और उनके जनप्रतिनिधि बना रहे हैं।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए जो परिश्रम किया है वह अद्भुत है हम सभी उनसे प्रेरणा लें। अभिनंदन क्षेत्र सहित पटरी पार के नागरिकों की सुविधा के लिए अमृत 2 योजना में कार्य किए जाएंगे। इसके तहत दो पानी के टंकिया बनेगी तथा अन्य जो कार्य जरूरी है वह भी होंगे।
कार्यक्रम में नगर पालिका सभापति निलेश जैन, सभापति प्रतिनिधि अमन फरक्या, नरेंद्र बंधवार, पार्षदगण आशीष गौड़, नंदलाल गुजरिया, सुनीता भावसार, गरिमा हितेंद्र भाटी, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र मरच्या, बाबा पंचोली, रॉकी यादव, राजेश सेठिया, हितेश रामावत, महिला नेत्री निर्मला गुप्ता, विद्या कड़ोतिया, बिंदु चंद्रे, जेहरा पानवाला, लिखिता गोड़, सुनीता गुजरिया, क्षेत्रीय नागरिक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी, जयदेव सिंह जगावत, मीत गौड़, कमलेश रामचंदानी, अशोक विजयवर्गीय दीपक बैरागी अशोक रामावत प्रदीप शाक्लय, जुझारलाल गायरी, भानु प्रकाश जोशी, मनमोहन पोरवाल, रमेशचंद्र सोनी आदि ने भी पौधारोपण किया। संचालन पार्षद आशीष गौड़ ने किया व आभार नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला ने माना।
============================
 आज होगा मुशायरा, कवि सम्मेलन का आयोजन
मन्दसौर। आज दिनांक 6 मार्च सोमवार को रात्रि 8 बजे नाहर सैयद दरगाह परिसर में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन मुशायरा में कुंवर जावेद कोटा, अजीम शाकिरी एटा उ.प्र., वसीम राजपुरी राजपुर, शाहिस्ता सना कानपुर, नरेन्द्र नख्तरी,उज्जैन, इस्माइल नजर देवास, हाशिम फिरोजाबादी फिरोजाबाद, राणा तबस्सुम मुंबई, आदिल रशीद  दिल्ली अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे इस कार्यक्रम में अतिथिगण मियांजी सरकार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अजय सिंह चौहान, कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह अंजना, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री हिम्मत डांगी, रेडक्रॉस चेयरमैन प्रितेश चावला, भाजपा नेता गोपाल पटवा, पारस मावर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निर्मला गुप्ता, भाजयुमो जिला महामंत्री बंटी चौहान, नपा के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, शहजाद पटेल संजय मुरड़िया, विजय शर्मा पोपट, पुलकित पटवा, शिक्षाविद रमेशचंद्र चन्द्रे, वरिष्ठ अभिभाषक अनवर अहमद मंसूरी, नपा नेपा प्रतिपक्ष रफत पयामी, पूर्व पार्षद मीनू मंसूरी, होंगे। नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष  नम्रता प्रीतेश चावला, सभापति शाहिद मेव, समिति सदस्य खैरून बी, शहजाद पटेल, ईश्वर सिंह चौहान, दीपक गाजवा, बब्बन युसुफ गोरी, नगमा न्याज एहमद ने मेला में पधारने की अपील की है।
============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}