घसोई मे सत्यनारायण बेरागी के मकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष ने दिलाया सहायता का भरोसा

======================
सुवासरा। गांव घसोई मे सत्यनारायण बेरागी के मकान में दोपहर करीब 3 बजे के आसपास अचानक आग लगने से कपड़े मुंगफली गेहूं खाने की सामग्री नगदि राशी अभी शादी हुई थी बालक की उसके दोनों जने के शादी के कपड़े रकम कुल मिलाकर कर तीन लाख रुपए के आसपास नुकसान हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने आगजनी की ख़बर पटवारी लाइनमैन सुपरवाइजर रुनीजा चोकी पर भी आगजनी के बारे में पीड़ित परिवार ने बता दिया। शाम को 7 बजे तक रविवार का अवकाश होने की वजह से कितना नुकसान हुआ उसका पंचनामा नहीं बन पाया पटवारी के छुट्टी पर होने की वजह से घटना स्थल पर नहीं पहुंचाने से पीड़ित परिवार का नुक़सान का अनुमान लग पाया । पीड़ित परिवार ने मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग मंडल अध्यक्ष भाजपा नेपाल सिंह ढोढर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार को भी आगजनी के बारे में पीड़ित परिवार ने बताया। मंत्री श्री डंग भोपाल होने की वजह से पीड़ित परिवार के वहां नहीं पहुंच सके। मंडल अध्यक्ष भाजपा नेपाल सिंह ढोढर व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार व दिलीप कुमावत पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी और सहायता राशि दिलवाने का भरोसा दिया।
आगजनी कि घटनास्थल पर रुनीजा चोकी से कोई आया था और कोई भी प्रशासनिक कर्मचारी जिम्मेदारों के नहीं पहुचने से पीड़ित परिवार का आगजनी का पंचनामा नहीं बना। पीड़ित परिवार ने मंत्री से नुकसान का पंचनामा बना कर राहत राशि की मांग की है।