भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री देवड़ा के नेतृत्व में नगर परिषद अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का मनाया जन्म दिवस

**********///////////////***************/////////-********
सीतामऊ ।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस पर भाजपा के कई पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं नेअलग अलग स्थानो पर जन्म दिन मनाया गया। किसी ने अस्पतालो में जाकर मरीजों को फल फ्रूट वितरण कर मनाया गया किसी ने पौधारोपण कर मनाया।
जन्म दिवस पर किया पौधरोपण –
मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म दिवस पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला के नेतृत्व में नगर परिषद के पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि द्वारा श्री चौहान के जन्म दिवस वाटिका परिसर में वृक्षारोपण कर जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला सभापति विवेक सोनगरा मुकेश चोरड़िया कन्हैयालाल परमार कांजी हरिश द्विवेदी छोटू लेखापाल भुवानीराम मालवीय हरीश जोशी इंजीनियर दलजीत सिंह अजीज नोडा सहित परिषद के कर्मचारी गण मोजूद थे ।
स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों फल वितरित कर मनाया जन्मदिन –
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे भाजपा पूर्व जिला मंत्री राजेश गिरोठिया पूर्व मंडल महामंत्री रमेश परमार विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर रोहित गुप्ता जनपद सदस्य कन्हैयालाल राठौर मंडल महामंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर, जितेंद्र बामनिया , प्रकाश लक्षकार विजय गिरोठिया, मंगलेश बामनिया, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में मरीजों को फल फ्रूट वितरण कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म दिवस मनाया गया।